दो दिन के हंगामे, ट्वीट-रिट्वीट्स के बाद आखिरकार श्याम रंगीला (Shyam Rangeela)वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने में कामयाब रहे. इसकी जानकारी खुदमिमिक्री आर्टिस्ट और कॉमेडियन श्याम रंगीला ने अपने X अकाउंट पर दी है. इससे पहलेश्याम रंगीला नॉमिनेशन फाइल क्यों नहीं कर पा रहे थे और 14 मई को पूरे दिन वो किसकारण ट्रेंड में रहे, ये बताते हैं. पहले बता दें कि वाराणसी में सातवें यानी अंतिमचरण में मतदान होगा. 14 मई को उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीखथी. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी 14 मई को अपना नामांकन दाखिल किया. देखें वीडियो.