The Lallantop

11 जून, 2024: दिन की सभी बड़ी अपडेट्स यहां जानें

Lok Sabha Election News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में बनी नई सरकार के लिए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) से तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद PM मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं. वहीं लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मंगलवार, 11 जून को रायबरेली पहुंचे. राहुल गांधी ने कहा कि अगर वाराणसी में प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ा होता, तो PM मोदी 2-3 लाख वोटों से चुनाव हार जाते.

लल्लनटॉप
11:51 PM
जून 11 2024
जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला. (तस्वीर साभार: आजतक)
LIVE UPDATES
11:26 PM
जून 11, 2024

नोएडा सेक्टर 37 के पेट्रोल पंप और आसपास की दुकानों में भीषण आग

नोएडा के सेक्टर 37 में एक पेट्रोल पंप और उसके आसपास बनी दुकानों में भीषण आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. खबर लिखे जाने तक किसी की मौत की जानकारी नहीं आई.

10:23 PM
जून 11, 2024

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने की फायरिंग, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंगलवार, 11 जून को एक आतंकी हमला होने की खबर है. बताया जा रहा है कि कठुआ के सैयदा सुखल गांव में आतंकियों ने फायरिंग की और फिर जंगल में भाग गए. ये हमला शाम 7.45 बजे हुआ. इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और एक आतंकी को मार गिराया है.

जम्मू जोन के ADGP के आधिकारिक X अकाउंट पर बताया गया है कि सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है.

उधमपुर से सांसद और केंद्र में मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने X पर जानकारी दी कि वो लगातार उस घर के मालिक के संपर्क में हैं, जहां फायरिंग हुई. उन्होंने लिखा,

"मैं इंटरनेशनल बॉर्डर के पास हीरानगर सेक्टर के सैयदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर DC कठुआ राकेश मिन्हास के साथ लगातार ऑनलाइन संपर्क में हूं. मैं SSP कठुआ अनायत अली चौधरी के भी संपर्क में हूं, जो मौके पर मौजूद हैं."

जितेंद्र सिंह ने आगे लिखा, 

“जिस घर पर हमला हुआ था उसका मालिक (नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा) भी मोबाइल फोन पर संपर्क में हैं. पुलिस और अर्धसैनिक बलों का संयुक्त अभियान चल रहा है. अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है.”

जितेंद्र सिंह ने बताया कि वो और उनके ऑफिस की ओर से घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

7:17 PM
जून 11, 2024

मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा का प्लेन क्रैश में निधन

अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा की प्लेन क्रैश में मौत हो गई. मलावी के राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा ने मंगलवार, 11 जून को इसकी पुष्टि की है. उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा ले जा रहे विमान से सोमवार, 10 जून को संपर्क टूट गया था. प्लेन के लोकेशन की जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इस प्लेन में 9 अन्य यात्री भी सवार थे. मलावी के राष्ट्रपति ने कहा है कि 24 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद उपराष्ट्रपति के विमान का मलबा मिला है और विमान में सवार सभी यात्री मारे गए हैं.

6:40 PM
जून 11, 2024

रायबरेली में राहुल गांधी की आभार सभा, कहा- 'देश को समझ आ गया...'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और किशोरी लाल शर्मा मंगलवार, 11 जून को रायबरेली में आभार सभा के लिए पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस को जिताने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा,

"देश को समझ आ गया कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी हिंदुस्तान के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. जो हिंदुस्तान की नींव है, उससे वो खिलवाड़ कर रहे हैं. इसीलिए पूरा देश एकसाथ खड़ा हो गया."

12:48 PM
जून 11, 2024

कन्नड़ अभिनेता दर्शन हत्या के आरोप में गिरफ्तार

कन्नड़ अभिनेता दर्शन को कथित हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. बेंगलुरु में कामाक्षीपाल्या पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आयुक्त ने हत्या की पुष्टि की है. चित्रदुर्ग की रहने वाली रेणुका स्वामी सुमनहल्ली ब्रिज पर मृत पाई गई थीं.

10:14 AM
जून 11, 2024

मोदी सरकार के मंत्रियों ने संभाला कार्यभार

PM मोदी 3.0 सरकार के मंत्रियों ने अब अपने विभाग का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है. केंद्रीय रेल मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के तौर पर अश्विनी वैष्णव, गिरिराज सिंह ने कपड़ा मंत्रालय और सुरेश गोपी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है.

9:51 AM
जून 11, 2024

Lalu Yadav Birthday Celebration: लालू यादव ने अपना 77वां जन्मदिन मनाया

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने अपना 77वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने अपने पटना स्थित आवास पर रात को केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. लालू यादव के साथ तेज प्रताप यादव, रोहिणी आचार्य और राबड़ी देवी भी मौजूद थीं.

Lalu Yadav Birthday Celebration
लालू यादव ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.
9:44 AM
जून 11, 2024

PM Modi Varanasi Tour: चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहला वाराणसी दौरा

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 18 जून को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, PM का दौरा एक दिवसीय होगा और वो एक किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. PM काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. साथ ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शामिल होंगे.

8:59 AM
जून 11, 2024

कांग्रेस नेता आलमगीर आलम का झारखंड सरकार से इस्तीफा

कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. आलम झारखंड कैश कांड व टेंडर कमीशन घोटाले मामले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. उन्होंने जेल से अपना इस्तीफा CM चंपाई सोरेन, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी को भेजा है. आलम के विभाग अब झारखंड के CM चंपाई सोरेन के पास होगा.

8:52 AM
जून 11, 2024

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इजरायल-हमास युद्धविराम का समर्थन किया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 10 जून को गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रस्ताव का समर्थन किया है. और फिलिस्तीन के साथ आठ महीने से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से इस समझौते को स्वीकार करने का आग्रह किया है. हमास ने भी अमेरिका द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने का स्वागत किया है. और एक बयान में कहा है कि वो योजना के सिद्धांतों को लागू करने में सहयोग के लिए तैयार हैं.

11 जून, 2024: दिन की सभी बड़ी अपडेट्स यहां जानें

Lok Sabha Election News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में बनी नई सरकार के लिए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) से तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद PM मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं. वहीं लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मंगलवार, 11 जून को रायबरेली पहुंचे. राहुल गांधी ने कहा कि अगर वाराणसी में प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ा होता, तो PM मोदी 2-3 लाख वोटों से चुनाव हार जाते.

लल्लनटॉप
11:51 PM
जून 11 2024
जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला. (तस्वीर साभार: आजतक)
LIVE UPDATES

Advertisement