Lok Sabha Election 2024 Live News: शिवसेना उद्धव गुट की नेता का हेलिकॉप्टर क्रैश, सभी सुरक्षित
Lok Sabha Election 2024 Live News Update: Rahul Gandhi ने रायबरेली संसदीय सीट में नामांकन दाखिल कर दिया है. नॉमिनेशन फाइल करते समय राहुल गांधी के साथ उनकी मां Sonia Gandhi और बहन Priyanka Gandhi भी मौजूद थीं. रायबरेली में राहुल का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह हैं. जो कि 3 बार के MLC रहे हैं और यूपी की Yogi Adityanath सरकार में राज्यमंत्री हैं.
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर एक धमकी मिली है. जिसमें बदमाश ने लिखा कि राजनीति होती रहेगी, जान से मारा जाएगा. धमकी में कहा गया कि लोकसभा चुनाव के परिणाम तो बाद में आएंगे पहले तेरा परिणाम आने वाला है. केबिनेट मंत्री खराड़ी ने SP और कलेक्टर को फोन कर इसकी जानकारी दी है. कोटड़ा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान बोले, ‘सेना के लिए अब बस मेरी हत्या करना बाकी है’
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश की खराब स्थिति पर अफसोस जताया है. इमरान ने कहा है कि शक्तिशाली सैन्य नेतृत्व के लिए बस उनकी "हत्या" करना बचा है. उन्होंने एक अखबार में लिखा कि नकदी संकट से जूझ रहा देश ‘खतरनाक मोड़’ पर है और सरकार ‘हंसी का पात्र’ बनी हुई है.
तिहाड़ जेल में आपसी विवाद के बाद एक कैदी की हत्या
दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक कैदी की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दोपहर के वक्त उसका झगड़ा हुआ था. इसके बाद उस पर हमला किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जान गंवाने वाला कैदी जेल में सेवादार का काम करता था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
राहुल गांधी बोले, "रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था"
3 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से अपना नामांकन किया. नामांकन के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपना अनुभव साझा किया उन्होंने लिखा,
“मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है. अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं. मुझे ख़ुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे.”
आगरा में स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित फतेहाबाद में 3 मई भाषण के दौरान भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया. जूता उनके माइक पर जाकर लगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता ने जूता फेंका है. इससे पहले स्वामी प्रसाद के काफिले को भी रोकने की कोशिश की गई. उनके काफिले पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए.
पीएम मोदी 13 मई को वाराणसी में रोड शो करेंगे, 14 मई को नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे. हालांकि, वो नामांकन 14 मई को दाखिल करेंगे. 13 मई को पीएम मोदी वाराणसी में एक विशाल रोड शो पर निकलेंगे. 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में वोटिंग होनी है.
केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है’
दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े आरोपों को लेकर अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. उनकी गिरफ्तारी और रिमांड पर सुप्रीम कोर्ट में 3 मई को सुनवाई की. दो घंटे बहस का सिलसिला चला. जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच ने अपना फैसला सुनाया. बेंच ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है, ताकि वो चुनावी कैंपेन में हिस्सा ले सकें.
शिवसेना उद्धव गुट की नेता का हेलिकॉप्टर क्रैश, सभी सुरक्षित
महाराष्ट्र के महाड में 3 मई को शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. अंधारे बारामती में महिला मेले में शामिल होने जा रही थीं. सुषमा के हेलीकॉप्टर पर चढ़ने से पहले ही हेलीकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ गया और वो क्रैश हो गया. क्रैश में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस के मुताबिक क्रैश की वजह अभी साफ नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.
Lok Sabha Eection 2024 Live News: "राहुल गांधी को लॉन्च नहीं कर पा रहीं सोनिया गांधी" रायबरेली से नामांकन पर अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,
"सोनिया गांधी ने राहुल गांधी नाम के यान को 20 बार लॉन्च किया. लेकिन लॉन्चिंग सफल ही नहीं होती है. अब अमेठी से भागकर रायबरेली गए. लेकिन मैं रायबरेली का परिणाम बताता हूं. वो रायबरेली से भी हारेंगे."
Lok Sabha Election 2024 Live News: राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन किया
तमाम अटकलो के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रायबरेली से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए नामांकन कर दिया है. उनके साथ सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे. किशोरी लाल शर्मा ने भी अमेठी से नॉमिनेशन कर दिया है.