Live: मैनपुरी से Dimple Yadav ने दाखिल किया नामांकन, BSP से टिकट कटते ही गुलशन शाक्य ने जॉइन की सपा
Lok Sabha Election 2024 Live News Update: आज यानी 16 अप्रैल की सारी बड़ी खबरों के अपडेट्स इस पेज पर पढ़ें. डिंपल यादव ने मैनपुरी से पर्चा दाखिल कर दिया है. PM नरेंद्र मोदी आज बिहार में कई रैली कर रहे हैं. UP के मुरादाबाद में भी उनकी रैली है. फिर वो असम भी जाएंगे. प्रियंका गांधी असम के जोरहाट में रोड शो करेंगी. सुप्रीम कोर्ट में EVM के वोटों और VVPAT पर्चियों की 100% क्रॉस-चेकिंग की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी. साथ Lok Sabha Election से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें भी यहां अपडेट होती रहेंगी.


पाकिस्तान से लेकर दुबई-ओमान तक बाढ़-बारिश से तबाही, सैकड़ों घर ढहे
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारी बारिश के कारण 16 अप्रैल को सड़कों और राजमार्गों पर पानी भर गया. दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बताया कि वो मौसम की स्थिति में सुधार होने तक एयरपोर्ट में आने वाली उड़ानों को डायवर्ट कर रहे हैं. उधर पाकिस्तान में भी पिछले 3 दिनों से बारिश-बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. बाढ़ की वजह से देश में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं.

समलैंगिक समुदाय के मुद्दों की जांच के लिए केंद्र ने 6 सदस्यीय पैनल गठित किया
सरकार ने समलैंगिक समुदाय से संबंधित विभिन्न मुद्दों की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता देने से इनकार करने और इस पर कानून बनाने के फैसले को संसद के पास भेजने के महीनों बाद ये फैसला लिया गया है.

Live News Update: पिछले 20 दिन में मारे गए 53 नक्सलवादी
BSF का कहना है कि छत्तीसगढ़ के कांकेड़ में 16 अप्रैल को कुल 29 नक्सलवादियों को मार गिराया गया है. पिछले 20 दिनों में 53 नक्सलवाली मारे गए हैं. वहीं पिछले तीन महीनों में 101 नक्सलवादियों को मारे जाने की जानकारी दी गई है.

Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: रणदीप सुरजेवाला पर लगा दो दिन का बैन
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला पर हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामले में दो दिन का बैन लग गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुरजेवाला दो दिन तक चुनावी रैलियां और सभाएं नहीं कर पाएंगे.

मैनपुरी से Dimple Yadav ने दाखिल किया नामांकन
मैनपुरी में डिंपल यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया, इस दौरान डिंपल के साथ उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे.
रामगोपाल यादव ने कहा,
'डिंपल यादव यहां से भारी मतों से चुनाव जीतेंगी, मुलायम सिंह की कर्मभूमि है अंतर 4 लाख का होगा. जयवीर सिंह की जमानत जब्त हो जाएगी. बसपा को 100 वोट मिलेंगे.’
टिकट कटा तो BSP के गुलशन शाक्य ने जॉइन की सपा
नामांकन स्थल पर पहुंचे टिकट कटने से नाराज बसपा के पूर्व प्रत्याशी गुलशन शाक्य ने सपा चीफ अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी जॉइन की है. बता दें कि आज सुबह ही BSP ने गुलशन शाक्य का टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को दे दिया.

आदित्य के पास कितना है कैश? जानें संपत्ति का पूरा ब्यौरा
बदायूं संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार आदित्य यादव ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर बदायूं के पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहे. सपा ने रविवार को बदायूं सीट पर सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव की जगह उनके पुत्र आदित्य यादव को उम्मीदवार घोषित किया था. इस बीच आदित्य यादव द्वारा दाखिल एफिडेविट सामने आया है.
आदित्य ने एफिडेविट में बताया है कि उनके पास 3 लाख 4 हजार 246 रुपये कैश हाथ में है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 1 लाख 65 हजार 425 रुपये नकदी है.
आदित्य के एफिडेविट से पता चला है कि उनके पास 3 लाख 85 हजार 630 रुपये के जेवर हैं. वहीं, उनकी पत्नी के पास 10 लाख 88 हजार और 640 रुपये के जेवर हैं. वहीं, आदित्य के पास 2 लाख 68 हजार रुपये की पिस्टल है. वहीं, उनके पास 56 हजार 400 रुपये का मोबाइल भी है.
आदित्य के एफिडेविट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में उनकी कुल आय 1954880 रुपये रही. वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 में 2625910 रुपये, वित्त वर्ष 2020-21 में 2332560 रुपये, वित्त वर्ष 2019-20 में 1308410 रुपये और वित्त वर्ष 2018-19 में 2689890 रुपये रही.

आदित्य के एफिडेविट के अनुसार, रेम्युनेरेशन, व्यापार और कंसल्टेंसी उनके आए के स्त्रोत हैं. वहीं, उनकी पत्नी राजलक्ष्मी का रेम्युनेरेशन और व्यापार आय का स्रोत है.

भाजपा ने देवरिया और फिरोजाबाद से उतारे अपने प्रत्याशी
BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में यूपी के दो प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. BJP ने देवरिया और फिरोजाबाद से उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. भगवा पार्टी ने देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी और फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वजीत सिंह को टिकट दिया है. हालांकि BJP ने अबतक बृजभूषण शरण सिंह की कैसरगंज सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.

BJP ने फिरोजाबाद और देवरिया से दोनों वर्तमान सांसदों का टिकट काट दिया है. फिरोजाबाद से BJP ने वर्तमान सांसद चंद्रसेन जादौन का टिकट काट दिया है. उन्होंने 2019 के चुनाव में सपा प्रत्याशी अक्षय यादव को हराया था. इस बार BJP ने ठाकुर विश्वजीत सिंह को टिकट दिया है. वहीं देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काटकर शशांक मणि त्रिपाठी को दिया गया है. रमापति राम त्रिपाठी ने 2019 के चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद कुमार जायसवाल को हराया था.

Lok Sabha Elections 2024 Live News Update: AAP ने 4 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से 4 और उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. फिरोजपुर से जगदीप सिंह काका बराड़, गुरदासपुर से अमनशेर सिंह, जालंधर से पवन कुमार टीनू और लुधियाना से अशोक पराशर पप्पी AAP के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

PM बोले- लालटेन से मोबाइल चार्ज नहीं हो सकता
पीएम मोदी की गया में सभा हुई. जहां उन्होंने आरजेडी, कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज का चेहरा आरजेडी है. चारा चोरी की है गरीबों को लूटा हैं, अदालत ने मुहर लगा दी है. आरजेडी ने दो ही चीजें दी-जंगलराज और भ्रष्टाचार. ये लालटेन के लोग आपको आधुनिक युग में नहीं जाने देंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोग और बिहार के युवा कभी जंगलराज के साथ नहीं जाएंगे. लालटेन से मोबाइल चार्ज हो सकता है क्या? आरजेडी का राज होता तो अपने मोबाइल की बैटरी भी चार्ज नहीं हो पाती थी. ये लालटेन के लोग आपको आधुनिक युग में नहीं जाने देंगे.

बसपा की नई लिस्ट में किस-किस को मिला टिकट
आपको बता दें कि बसपा ने यूपी में 11 और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. मैनपुरी में डिंपल यादव के खिलाफ उम्मीदवार का बदलाव कर शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया गया है. जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को भी टिकट मिला है. वहीं, पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा गया है.
