25 मई, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Lok Sabha Election 2024 News Live : सुप्रीम कोर्ट ने बूथ-वार वोटिंग पर्सेंटेज डेटा जारी करने के मामले में सुनवाई करने से मना कर दिया. मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को बूथ-वार वोटर्स की कुल संख्या प्रकाशित करने और फॉर्म 17C के रिकॉर्ड को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश देने से मना कर दिया. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अवकाशकालीन पीठ (Vacation Bench) ने मामले की सुनवाई की. बेंच ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा नहीं डाली जा सकती.
वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी ने LG पर आरोप लगाए, EC से क्या गुहार की?
राजधानी दिल्ली में 25 मई को वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने LG वीके सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आतिशी ने कहा है कि LG ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है, ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से दिल्ली में सुचारू रूप से वोटिंग कराने की अपील की है.
रफाह में सैन्य ऑपरेशन बंद करे इजरायल, इंटरनेशनल कोर्ट का आदेश
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने इजरायल को आदेश दिया है कि वो रफाह में अपने सैन्य ऑपरेशन को बंद करे. दक्षिणी गाजा के रफाह शहर में इजरायल ने अपने ऑपरेशन को तेज किया था. वहां करीब 10 लाख फिलस्तीनी शरण ले रहे हैं. ICJ ने कहा कि मानवीय सहायता के लिए मिस्र के साथ लगने वाली सीमाओं को खोला जाए. ये भी कहा गया कि इजरायल एक महीने के भीतर रिपोर्ट जमा करे कि उसने आज के फैसले पर क्या कदम उठाए हैं.
स्वाति मालीवाल केस: बिभव कुमार को 28 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट करने के आरोपी बिभव कुमार को 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बिभव कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव रहे हैं. मारपीट के आरोपों के बाद 18 मई को उन्हें गिरफ्तार किया गया था. आज तीस हजारी कोर्ट में बिभव के वकील ने उनकी न्यायिक हिरासत की मांग का विरोध किया. हालांकि दोनों तरफ की दलीलों को सुनने के बाद उन्हें 28 मई तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया.
मंडी में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस ने हिमाचल की हर बेटी का अपमान किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में कहा कि कांग्रेस ने मंडी का नाम लेकर कंगना रनौत के लिए जो बातें कीं, वो हिमाचल की हर बेटी का अपमान है. 24 मई को पीएम मोदी मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के पुराने बयान को लेकर पूरी पार्टी को घेरा. कहा कि कंगना जी के लिए जो भद्दी बातें कही हैं, वो मंडी का अपमान है, छोटी काशी का अपमान है, हिमाचल के अपमान है, हिमाचल की हर बेटी का अपमान है.
दरअसल, मंडी से कंगना की उम्मीदवारी के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. 25 मार्च को उन्होंने कंगना की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था- "क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?" बाद में सुप्रिया ने सफाई दी थी कि उनके अकाउंट से किसी और व्यक्ति ने पोस्ट कर दिया था.
Lok Sabha Election 2024 Live : गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना
Lok Sabha Election 2024 Live : गिरिराज सिंह ने लालू यादव और राहुल गांधी समेत पूरे विपक्ष को घेरा है. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद लालू यादव नमाज़ पढ़ते नज़र आएंगे. उनका कहना है कि अब समय आ गया है, सनातनी एकजुट हो जाएं. सबको मुस्लिम आरक्षण का विरोध करना होगा. नहीं तो हमारा देश पाकिस्तान बन जाएगा.
Lok Sabha Election 2024 News Live : 'जिनकी जुबान 5 फीट...', स्वाति मालीवाल मामले में BJP ने केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए हैं
BJP ने स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) मामले में प्रेस कॉन्फ़्रेंस किया है. इसमें BJP ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. BJP ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा,
"BJP नेता जहां-जहां लोगों से संपर्क कर रहे हैं, वहां वहां लोग पूछ रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल कर क्या रहे हैं. मुख्यमंत्री का घर एक पिटाई घर बन गया है. ये वही अरविंद केजरीवाल हैं, जो हर किसी से सवाल पूछता थे, जिनकी ज़ुबान 5 फुट लंबी हो जाती थी. उनके मुंह में आज दही जम गया है."
Lok Sabha Election 2024 News Live: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को बूथ-वार वोटिंग पर्सेंटेज डेटा जारी करने का निर्देश देने से मना किया
Lok Sabha Election 2024 News Live : सुप्रीम कोर्ट ने बूथ-वार वोटिंग पर्सेंटेज डेटा जारी करने के मामले में सुनवाई करने से मना कर दिया. मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को बूथ-वार वोटर्स की कुल संख्या प्रकाशित करने और फॉर्म 17C के रिकॉर्ड को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश देने से मना कर दिया. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अवकाशकालीन पीठ (Vacation Bench) ने मामले की सुनवाई की. बेंच ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा नहीं डाली जा सकती.
Lok Sabha Election 2024 Live News : गुजरात में BJP के दो पार्षद अयोग्य घोषित, 3 बच्चे पैदा करने का आरोप
गुजरात में BJP को झटका लगा है. BJP के दो पार्षदों से पद छीनकर उन्हें अयोग्य करार दिया गया है. ये कार्रवाई अमरेली ज़िले के दामनगर नगर पालिका में हुई है. तीन बच्चे पैदा करने के आरोप में अमरेली के ज़िला कलेक्टर अजय दहिया ने ये कार्रवाई की है. दहिया ने एक आदेश जारी कर खीमा कसोतिया और मेघना बोखा को तत्काल प्रभाव से शहरी स्थानीय निकाय के पार्षद पद से अयोग्य घोषित कर दिया. पार्षदों पर गुजरात नगर पालिका अधिनियम, 1963 के उल्लंघन के आरोप हैं. हालांकि, पार्षदों की अयोग्यता से नगर निकाय पर BJP की पकड़ पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Lok Sabha Election 2024 Live News: राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सस्पेंड, रोहिणी के साथ घूमने का आरोप
Lok Sabha Election 2024 Live News: RJD उम्मीदवार और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जांच में पता चला है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड जितेंद्र सिंह चुनाव के दिन सारण में रोहिणी आचार्य के साथ थे. वीडियो फुटेज के आधार पर SSP राजीव मिश्रा ने जितेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. रोहिणी आचार्य पर अपनी मां राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड का ग़लत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है.
Lok Sabha Election 2024 News Live: 'देश बहुत तेज़ी से तानाशाही की तरफ़...', केजरीवाल ने जेल जाने के सवाल पर बड़ी बात बोल दी
Lok Sabha Election 2024 News Live : अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं. 1 जून को जमानत ख़त्म होने के बाद, उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा. जब उन्हें इस पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है और बहुत तेज़ी से तानाशाही की तरफ़ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ़ पीएम ही बता सकते हैं कि मुझे कब तक जेल में रखना चाहते हैं. अगर मैं CM पद से इस्तीफ़ा देता हूं, तो ममता और पिनराई की सरकारें गिराई जाएंगी.