The Lallantop

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 LIVE Update: यूपी में फिर कमल करेगा कमाल, NDA को 64 से 67 सीटें

2024 Lok Sabha Chunav Exit Poll Result Updates: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के लिए वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. 4 जून को वोटों की गिनती होनी है. एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, NDA की बढ़त बनी हुई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान ऐसे राज्य हैं जहां INDIA गठबंधन की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है.

लल्लनटॉप
10:09 AM
जून 4 2024
4 जून को वोटों की गिनती होनी है.
LIVE UPDATES
11:01 PM
जून 1, 2024

Telangana Lok Sabha Exit Pole: तेलंगाना में भाजपा पार कर सकती है दहाई का आंकड़ा

Telangana Lok Sabha Exit Pole Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में NDA को 11-12 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 4-6 सीटें मिल सकती हैें.

वहीं BRS को 0-1 सीट मिल सकती है.

10:40 PM
जून 1, 2024

Andhra Pradesh Exit Poll: NDA को भारी बढ़त का अनुमान

Andhra Pradesh Exit Poll Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार आंध्र प्रदेश में NDA को भारी बढ़त का अनुमान है. एग्जिट पोल के अनुसार NDA 21-23 सीटें जीत सकती है. वहीं INDIA ब्लॉक का खाता भी नहीं खुलेगा. YSR कांग्रेस को भी नुकसान के आसार हैं. YSR कांग्रेस 2-4 सीट पर रह सकती है.

10:26 PM
जून 1, 2024

Tripura Lok Sabha Exit Poll: त्रिपुरा में भाजपा को बढ़त

Tripura Lok Sabha Exit Poll Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा की दोनों सीटें भाजपा जीत सकती है.

10:16 PM
जून 1, 2024

Orissa Exit Poll Lok Sabha: ओड़िसा में नहीं खुलेगा INDIA ब्लॉक का खाता; एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल

Orissa Lok Sabha Exit Poll Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार ओड़िसा में NDA को बढ़त मिल सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 18-20 सीटें मिल सकती हैं जबकि INDIA ब्लॉक के सामने खाता खोलने का भी संकट है. वोट शेयर की बात हो तो NDA को 51 प्रतिशत मत मिल सकता है.

10:10 PM
जून 1, 2024

Uttar Pradesh Exit Poll Results Live Update: उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन को 8 से 12 सीटें

Uttar Pradesh Election Exit Poll: एक्सिस माय इंडिया ने उत्तर प्रदेश के लिए एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इसके अनुसार, NDA गठबंधन को 64 से 67 सीटें और INDIA गठबंधन को 8 से 12 सीटें मिल सकती हैं. INDIA ब्लॉक में कांग्रेस को 1 से 3 और समाजवादी पार्टी को 7 से 9 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. वोट शेयर की बात करें तो NDA को 49 प्रतिशत और INDIA गठबंधन को 39 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

10:05 PM
जून 1, 2024

Lok Sabha Election 2024: पाटलीपुत्र सांसद और भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर हमला

Lok Sabha Election 2024: पाटलीपुत्र से वर्तमान सांसद और भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर हमला हुआ है. पाटलिपुत्र लोक सभा सीट के मसौढ़ी स्थित तनेरी इलाके में रामकृपाल यादव के काफिले को निशाना बनाया गया है. बीजेपी ने रामकृपाल यादव के काफिले पर हमले की पुष्टि की है. वहीं पटना एसएसपी ने भी इस मामले की पुष्टि की है. मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और छानबीन जारी है.


 

9:40 PM
जून 1, 2024

Manipur Lok Sabha Exit Poll: मणिपुर में नहीं खुलेगा NDA का खाता

Manipur Lok Sabha Exit Poll Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार मणिपुर की दो में से एक सीट कांग्रेस को जबकि एक सीट अन्य को जा सकती है. जबकि यहां NDA का खाता नहीं खुलने का अनुमान है.

9:27 PM
जून 1, 2024

Maharashtra Lok Sabha Exit Poll: महाराष्ट्र में NDA को सीट में बढ़त, लेकिन वोट प्रतिशत में नजदीकी मामला

Maharashtra Exit Poll 2024 Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र की 48 सीटों में से NDA को 28-32 सीटें जबकि INDIA ब्लॉक को 16-20 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर को देखा जाए तो एग्जिट पोल के अनुसार NDA के पक्ष में 46 फीसदी वोट डाले गए वहीं इंडिया गठबंधन के पक्ष में 43 फीसदी वोट डाले गए.

9:14 PM
जून 1, 2024

West Bengal Lok Sabha Exit Poll: बंगाल में बीजेपी को बढ़त, टीएमसी को हो सकता है 10 सीटों का नुकसान

West Bengal Exit Poll Lok Sabha Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बंगाल में NDA को 26-31 सीटें, INDIA गठबंधन को 0-2 सीटें और TMC को 11-14 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट प्रतिशत की बात हो तो NDA को 46 प्रतिशत, INDIA गठबंधन को 12 प्रतिशत और TMC को 40 प्रतिशत वोट मिल सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक, टीएमसी को करीब 10 सीटों का नुकसान हो सकता है.

9:04 PM
जून 1, 2024

Jammu & Kashmir Lok Sabha Exit Poll: BJP के हाथ से निकल सकता है लद्दाख, कश्मीर में NC को बढ़त

Jammu & Kashmir Lok Sabha Exit Poll Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख की 6 सीटों में से भाजपा को 2 सीटें, कांग्रेस को 1 सीट जबकि नेशनल कांफ्रेंस को 3 सीटें मिल सकती हैं.

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 LIVE Update: यूपी में फिर कमल करेगा कमाल, NDA को 64 से 67 सीटें

2024 Lok Sabha Chunav Exit Poll Result Updates: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के लिए वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. 4 जून को वोटों की गिनती होनी है. एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, NDA की बढ़त बनी हुई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान ऐसे राज्य हैं जहां INDIA गठबंधन की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है.

लल्लनटॉप
10:09 AM
जून 4 2024
4 जून को वोटों की गिनती होनी है.
LIVE UPDATES

Advertisement