Lok Sabha Election Live News Update: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, आरक्षण पर बड़ा वादा
Lok Sabha Election Live News Update: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. 2024 के लोकसभा चुनावों जीत के लिए कांग्रेस ने 5 न्याय और 25 गारंटी का नारा दिया है. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) आज राजस्थान के चुरू में पीएम मोदी एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
Lok Sabha Election Live: कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी की प्रतिक्रिय, सुधांशु त्रिवेदी बोले- झूठे वादे हैं
Lok Sabha Election Live News Update: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर बड़ा हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस मेनिफेस्टो को झूठ का पुलिंदा बताया है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस राज में महंगाई 26% पर थी. पार्टी ने दावा किया कि मोदी सरकार में महंगाई ऑल टाइम सबसे कम है. बीजेपी ने ये भी दावा किया कि देश में बेरोजगारी भी आज सबसे कम है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि देश में आज सिर्फ मोदी की गारंटी पर ही चर्चा हो रही है.
Lok Sabha Election Live Update: कांग्रेस के घोषणापत्र पर पीएम मोदी का निशाना, बोले- आज सिर्फ 'मोदी की गारंटी' ही चर्चा में
Lok Sabha Election News Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे देश में सिर्फ मोदी की गारंटी ही चर्चा में है. प्रधानमंत्री का इशारा कांग्रेस घोषणापत्र में दी गई 25 गारंटियों की तरफ था. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी घोषणापत्र जारी करने में यकीन नहीं रखती. नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर नीयत सही हो तो नतीजे भी सही आते हैं.
Congress Menifesto Live Update: कांग्रेस ने आरक्षण पर किया बड़ा वादा, SC-ST के लिए और भी कई योजनाएं
Congress Menifesto Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. जातिगत आरक्षण के आधार पर आरक्षण लागू करने का वादा किया गया है. साथ ही आरक्षण की 50% सीमा को बढ़ाने का वादा भी किया गया है. इसके अलावा भी घोषणापत्र में कई वादे किये गए हैं.
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत का आरक्षण बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों और समुदायों के लिए लागू किया जाएगा
- एक साल के अंदर एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित पदों की सभी बैकलॉग रिक्तियों पर भर्ती
- कांग्रेस सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में नियमित नौकरियों की संविदा व्यवस्था को खत्म कर देगी
- घर-निर्माण, व्यवसाय शुरू करने और संपत्ति खरीदने के लिए एससी और एसटी को संस्थागत ऋण बढ़ाया जाएगा
- भूमि सीमा अधिनियम के तहत गरीबों को सरकारी भूमि और अधिशेष भूमि के वितरण की निगरानी के लिए एक प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी
- एससी और एसटी समुदायों से संबंधित ठेकेदारों को ज्यादा सार्वजनिक कार्य कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए पब्लिक खरीद पॉलिसी का दायरा बढ़ाया जाएगा
- ओबीसी, एससी और एसटी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की धनराशि दोगुनी की जाएगी, खासकर हाइयर एजुकेशन के लिए
- एससी और एसटी छात्रों को विदेश में पढ़ने में सहायता और उनके लिए पीएचडी करने के लिए स्कॉलरशिप की संख्या दोगुनी की जाएगी
Lok Sabha Election 2024 Live News: आप नेता आतिशी को चुनाव आयोग का नोटिस
Lok Sabha Election 2024 Live News Update: आप नेता आतिशी को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. ये नोटिस आतिशी के उस बयान पर जारी किया गया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी वाले उन्हें पार्टी जॉइन करने के लिए ऑफर दे रहे हैं. बीजेपी ने इस बयान की EC से शिकायत की थी. आयोग ने आतिशी ने सोमवार तक जवाब देने के लिए कहा है.
Sanjay Singh PC Live: संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- बीजेपी ने किया शराब घोटाला
Aap Leader Sanjay Singh PC Live News Update: आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने जेल से बाहर आने के बाद पहली बार मीडिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की है. संजय सिंह ने मीडिया से कहा अगर कोई शराब घोटाला हुआ है तो उसे बीजेपी वालों ने अंजाम दिया है. तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद अपनी पहली PC में संजय सिंह ने कहा कि वो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बड़ा खुलासा करेंगे. संजय सिंह ने कहा कि- ये शराब घोटाला बीजेपी ने किया है, इसमें बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व शामिल है.
Lok Sabha Election Live News Update: मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ से लिखा पत्र, बोले- 'जल्द ही जेल से बाहर आऊंगा'
Lok Sabha Election Live News Update: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जेल से पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए चिट्ठी भेजी है. अपनी चिट्ठी में सिसौदिया लिखते हैं:
आजादी की लड़ाई में सबने लड़ाई लड़ी, उसी तरह हम मुफ्त-अच्छी शिक्षा के लिए लड़ रहे हैं. अंग्रेज अहंकारी, तानाशाह थे, उन्होंने गांधी, नेल्सन मंडेला को गिरफ्तार कर लिया था. गांधी, मंडेला मेरी प्रेरणा थे. ग़ौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को कथिथ शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस मामले में जेल में बंद हैं.
Lok Sabha Election Live News Update: प्रधानमंत्री मोदी का चुनाव अभियान जारी, आज राजस्थान में करेंगे रैली को संबोधित
Lok Sabha Election Live News Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. इसी कड़ी में आज राजस्थान के चुरू में पीएम मोदी एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले गुरुवार 4 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की रैली में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि "यह भाजपा ही है जो यहां महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोक सकती है. पूरे देश ने देखा है कि कैसे टीएमसी सरकार ने संदेशखाली में आरोपियों को बचाने की पूरी कोशिश की. भाजपा ने संदेशखाली घटना के आरोपियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया है. उन्हें अपनी जिंदगी जेल में गुजारनी होगी."
Lok Sabha Election Live News Update: कांग्रेस का घोषणापत्र आज होगा जारी, पांच बातों पर होगा फोकस
Lok Sabha Election Live News Update: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी आज 11:30 बजे पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के चुरू में पीएम मोदी एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. मनीष सिसौदिया ने तिहाड़ से पत्र लिखकर दावा किया है कि वो जल्दी ही जेल से बाहर आएंगे.