The Lallantop
  • Home
  • News
  • lok sabha 2024 Amethi congress candidate kishori lal sharma reach temple bjp rahul gandhi narendra modi amit shah smriti irani

20 मई, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Lok Sabha Election 2024 News Live Update: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को संपन्न हुआ. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग हुई. अमेठी से Smriti Irani, रायबरेली से Rahul gandhi और लखनऊ से Rajnath Singh की किस्मत आज EVM में बंद हो गई. 8.95 करोड़ से ज्यादा वोटर, 695 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया है. इस बीच कुछ मतदान केंद्रों से शिकायतें भी आईं.

लल्लनटॉप
12:01 AM
मई 25 2024
कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने किया मंदिर में दर्शन
LIVE UPDATES
9:22 PM
मई 20, 2024

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान संपन्न, कुल 57.51% वोटिंग हुई

2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार, 20 मई को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. कुल 57.51% वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 73% और सबसे कम महाराष्ट्र में 49.01% मतदान हुआ है.

राज्यवार वोटिंग प्रतिशत-

पश्चिम बंगाल- 73%
लद्दाख- 67.15%
झारखंड- 63%
ओडिशा- 60.72%
उत्तर प्रदेश- 57.79%
जम्मू-कश्मीर- 54.67%
बिहार- 52.60%
महाराष्ट्र- 49.01%

5:42 PM
मई 20, 2024

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 49 सीटों पर मतदान, शाम 5 बजे तक कुल 56.68% वोटिंग

राज्यवार वोटिंग प्रतिशत-
बिहार- 52.35%
जम्मू-कश्मीर: 54.21%
झारखंड- 61.90%
लद्दाख- 67.15%
महाराष्ट्र- 48.66%
ओडिशा- 60.55%
उत्तर प्रदेश- 55.80%
पश्चिम बंगाल- 73.00%

4:19 PM
मई 20, 2024

पांचवें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 47.53 फीसदी मतदान

देश की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक कुल 47.53 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. राज्यवार वोटिंग प्रतिशत-

पश्चिम बंगाल- 62.72%
लद्दाख- 61.26%
झारखंड- 53.90%
ओडिशा - 48.95%
उत्तर प्रदेश- 47.55%
बिहार-  45.33%
जम्मू-कश्मीर- 44.90%
महाराष्ट्र- 38.77%

4:07 PM
मई 20, 2024

महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 38.77 फीसदी मतदान

महाराष्ट्र में पांचवें चरण के चुनाव में 13 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 38.77% मतदान दर्ज किया गया.

1:57 PM
मई 20, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: पांचवें चरण में अब तक 36.73% वोटिंग, बंगाल और लद्दाख वोटिंग में सबसे आगे

Lok Sabha Election 2024 News Live: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में दोपहर एक बजे तक 36.73% वोटिंग हुई है. लद्दाख में सबसे ज्यादा 52.02% वोटर टर्नआउट है. वहीं पश्चिम बंगाल में 48.41%, झारखंड में 41.89%, उत्तर प्रदेश में 39.55%, ओडिसा में 35.31% और बिहार में 34.62% वोटिंग हुई है.

 

 

 

1:02 PM
मई 20, 2024

राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेसन ने 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 8 लाख 66 हजार 270 बच्चों ने राजस्थान बोर्ड की 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की परीक्षा दी थी. राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

 

 

 

12:48 PM
मई 20, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने नए आपराधिक कानूनों को लागू करने पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी है

सोमवार, 20 मई, 2024 को, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय दंड संहिता (IPC), आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CRPC) को बदलने के लिए निर्धारित नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन को रोकने की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया.  याचिकाकर्ता ने तर्क दिया था कि इन कानूनों को अपेक्षित बहस के बिना संसद में पारित किया गया था, जिससे उनकी व्यावहारिकता का आकलन करने के एक विशेषज्ञ समिति के गठन की आवश्यकता हुई.

न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने याचिका को उचित अध्ययन के बिना दायर किए जाने के कारण खारिज कर दिया. कोर्ट के रुख को देखते हुए याचिकाकर्ता विशाल तिवारी ने याचिका वापस ले ली. सुनवाई के दौरान, अदालत ने कहा कि अगर याचिकाकर्ता ने मामले को आगे बढ़ाया होता, तो निरर्थक मुकदमेबाजी के लिए जुर्माना लगाया जा सकता था.

 

 

 

 

11:50 AM
मई 20, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: पांचवें चरण में 11 बजे तक 23.66 फीसदी दर्ज हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024 News Live: लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में 11 बजे तक 23.66 वोटिंग हुई है. अब तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 32.70 % वोटिंग दर्ज की गई है. इसके अलावा बिहार में 21.11%, जम्मू कश्मीर में 21.37 %, झारखंड में 26.18 % और बिहार में 21.11% वोटर टर्नआउट रहा है.

 

11:24 AM
मई 20, 2024

पुणे दुर्घटना के आरोपियों को मिली जमानत, लेकिन शर्त जानकर आप हैरान रह जाएंगे!

पुणे दुर्घटना के आरोपियों को जमानत मिल गई है. लेकिन यह जमानत उनको कुछ शर्तों पर मिली है. अदालत ने जमानत के लिए तीन शर्त रखी है.

1.आरोपी को पंद्रह दिन तक ट्रैफिक सिपाही के साथ ट्रैफिक पुलिस की मदद करनी होगी.

2.आरोपी को मनोचिकित्सक से इलाज कराना होगा.

3.अगर आरोपी भविष्य में कोई दुर्घटना देखता है तो उसे दुर्घटना पीड़ितों की मदद करनी होगी.

11:12 AM
मई 20, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: मुंबई में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे ने डाला वोट

Lok Sabha Election 2024 News Live: लोकसभा के पांचवें चरण की वोटिंग जारी है. मुंबई में मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र वोट देने पहुंचे हैं. 

 

मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे ने अपने परिवार के साथ वोट डाला है.

 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मुंबई की एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे हैं.

 

 

 

 

  • Home
  • News
  • lok sabha 2024 Amethi congress candidate kishori lal sharma reach temple bjp rahul gandhi narendra m

20 मई, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Lok Sabha Election 2024 News Live Update: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को संपन्न हुआ. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग हुई. अमेठी से Smriti Irani, रायबरेली से Rahul gandhi और लखनऊ से Rajnath Singh की किस्मत आज EVM में बंद हो गई. 8.95 करोड़ से ज्यादा वोटर, 695 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया है. इस बीच कुछ मतदान केंद्रों से शिकायतें भी आईं.

लल्लनटॉप
12:01 AM
मई 25 2024
कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने किया मंदिर में दर्शन
LIVE UPDATES

Advertisement