The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Liverpool Accident: A Car drov...

जीत का जश्न मना रहे थै फैन्स, एक सिरफिरे ने कार से कुचल दिया, 27 घायल

Liverpool Accident: 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें चार बच्चे शामिल हैं. एक बच्चे और एक एडल्ट की हालत गंभीर बनी हुई है. आरोपी ने लोगों पर गाड़ी कैसे चढ़ाई इसे लेकर जांच चल रही है. सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Liverpool Accident: A Car drove into a large crowd of fans celebrating the Premier League Title
विकट्री परेड के दौरान एक कार ने फैन्स की भीड़ को मारी थी टक्कर. (फोटो- रॉयटर्स/इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
27 मई 2025 (Updated: 27 मई 2025, 12:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ब्रिटेन (Britain) के लिवरपूल शहर में 26 मई को बड़ा हादसा (Liverpool Accident) हो गया. एक कार ने कई लोगों को कुचल दिया. हादसा उस समय हुआ जब लोग शहर के बीचों बीच इकट्ठा होकर प्रीमियर लीग की जीत का जश्न मना रहे थे. तभी एक तेज़ रफ्तार कार हज़ारों की भीड़ को कुचलती हुई निकल गई. हादसे में 27 लोगों के घायल होने की सूचना है. दो की हालत गंभीर है. पुलिस ने एक 53 साल के शख़्स को गिरफ्तार किया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मर्सीसाइड पुलिस ने कहा,

हम लोगों से अपील करेंगे कि वे लिवरपूल शहर के सेंटर में वाटर स्ट्रीट पर हुई घटना के आसपास की स्थिति पर अटकलें न लगाएं. हम पुष्टि कर सकते हैं कि गिरफ्तार किया गया शख़्स लिवरपूल इलाके का 53 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति है.

l
शहर के बीच में चल रही थी विक्ट्री परेड. (वीडियो ग्रैब)

एम्बुलेंस अधिकारियों ने बताया कि 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें चार बच्चे शामिल हैं. एक बच्चे और एक व्यस्क की हालत गंभीर बनी हुई है. डिप्टी चीफ कॉन्स्टेबल जेनी सिम्स ने बताया कि जब कार रुकी तो गुस्साए फैन्स ने उसे घेर लिया. गाड़ी की खिड़कियां तोड़ दीं. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को ड्राइवर तक पहुंचने नहीं दिया.

a
लाखों की संख्या में मौजूद थे लोग. (वीडियो ग्रैब)

कयास लगाए जा रहे थे कि घटना का आतंकवाद से लिंक हो सकता है. लेकिन डिप्टी चीफ कॉन्स्टेबल का कहना है कि यह एक हादसा मात्र है. हम इसके संबंध में किसी और की तलाश नहीं कर रहे हैं. इसे आतंकवाद के रूप में नहीं देखा जा रहा है.

kd
हादसे के बाद का सीन. (वीडियो ग्रैब)

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने लोगों पर गाड़ी कैसे चढ़ाई इसे लेकर जांच चल रही है. सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज़ रफ्तार कार को सड़क पर जश्न मना रहे फैन्स की बड़ी भीड़ रौंदते हुए गुज़रती है. 

d
घायलों को अस्पताल ले जाते इमरजेंसी सर्विस के लोग. (वीडियो ग्रैब)

प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इस घटना को “भयावह” बताया. उन्होंने ने सोशल मीडिया पर कहा,

लिवरपूल में घटी घटना भयावह हैं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो घायल या प्रभावित हुए हैं. मैं इस चौंकाने वाली घटना पर उनकी तुरंत और लगातार प्रतिक्रिया के लिए पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं.

k
प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का पोस्ट. (X)

टीम ने X (पूर्व ट्विटर) पर कहा कि वह इस घटना के बारे में पुलिस के सीधे संपर्क में है. लिवरपूल एफसी ने कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो इस गंभीर घटना से प्रभावित हुए हैं.

वीडियो: दुनियादारी: बांग्लादेश को 'कलादान प्रोजेक्ट' से जवाब देगा भारत, क्या है ये परियोजना?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement