The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Little Girl Breaks Internet As She Danced With Her Little Sister viral

बारात देखकर छोटी बच्ची नाचने लगी, ये वीडियो आपका दिन बना देगा

छोटी बहन ने भी साथ दिया है

Advertisement
Viral Kid Dance Video
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
pic
रवि पारीक
23 दिसंबर 2022 (Updated: 23 दिसंबर 2022, 12:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो (Social Media Viral Videos) चलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें दो छोटे बच्चे बैंड की धुन पर नाच रहे हैं. केवल नाच नहीं रहे बल्कि जबरदस्त डांस स्टेप्स कर रहे हैं. पास में कोई शादी है, बैंड पर भांगड़ा चल रहा है. धुन सुनकर एक बच्ची खड़ी होती है और नाचने लगती है. थोड़ी देर बाद पास में बैठी दूसरी लड़की को भी उठाती है. इसके बाद दूसरी लड़की भी झूमने (Little Girl Breaks Internet As She Danced With Her Little Sister) लगती है. 

दोनों के इस डांस का वीडियो काफी चल रहा है. वीडियो इतना वायरल है कि इसे करोड़ों बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं, करीब 50 लाख लोगों ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाइक किया और 50 हजार ने इस पर कॉमेंट किया है. वीडियो अखलाद खान नाम के इंस्टा यूजर ने 6 दिसंबर को पोस्ट किया था. इसके बाद से ये कई सारे प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि बड़े से बड़ा डांसर और कोरियग्राफर भी इस तरह के मूव्ज नहीं कर सकता. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए… 

वीडियो कहां का और कब का है. इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन जिस इंस्टाग्राम यूजर ने इसे शेयर किया है, उसने दोनों के कई और वीडियो शेयर किए हैं. कॉमेंट्स से पता लगा कि दोनों बच्चियां बहनें हैं. कई बड़े सेलेब्स ने भी बच्चों को वीडियो पर कॉमेंट किया है. लोगों को तो ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. देखिए दोनों के और कुछ वीडियोज… 

वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

सौरव जोशी व्लॉग में माफ़ी मांग बोले- ग़लतफ़हमी हुई, मेरा वो मतलब नहीं था!

Advertisement