2020 में हुए बॉलीवुड के 17 बड़े विवाद, जहां जनता सांस रोके नज़ारा देखती रही
सुशांत केस, सोनू का बयान, कंगना की लडाइयां.
Advertisement

साल 2020 कोरोना और लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड में भी बहुत सारा विवाद रहा. नीचे पढ़िए इस साल की कुछ बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज़.
''राह में उनसे मुलाकात हो गईजिससे डरते थे, वही बात हो गई...''
साल 1994 में जब कुमार सानू और अलका यागनिक ने ये गाना गाया होगा, तो उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा कि साल 2020 में इसका मतलब बिल्कुल बदल जाएगा. इसे लव एंथम नहीं बल्कि कोरोना एंथम की तरह से देखा जाएगा. जिस साल की शुरुआत में लोगों ने बहुत सारी उम्मीदें बांधी थीं, बहुत सारे सपने देखे थे, उसी साल के जाने का लोग बेसब्री से इंतज़ार करने लगे.
ये साल पूरी दुनिया के लिए मुसीबत लेकर आया. लोगों ने अपनों को मरते देखा. कितने ही लोग अपनों से बिछड़ गए. कहीं किसी देश में आंधी-तूफान का मंज़र दिखा. तो कहीं कोरोना महामारी ने पूरे परिवार को अलग-थलग कर दिया. कितनों की नौकरियां चली गईं. कितनों के रोज़गार का नुकसान हुआ. कुल मिलाकर खूब उठापटक रही. हमारी फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही.
बॉलीवुड में भी इस साल बहुत हलचल देखने को मिली. कई विवाद ऐसे हुए जो इंडस्ट्री के लिए इतिहास बन गए. साल के अंत में चलिए याद करते हैं कुछ ऐसे ही विवाद, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. किसी के लिए लोग सड़कों पर उतर आए, तो किसी के लिए सोशल मीडिया पर जमकर हैशटैग चले.
1. सुशांत की मौत

एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सुशांत सिंह की मौत को खुदकुशी करने का मामला बताया था.
तारीख 14 जून. जब टीवी पर, अखबारों में, हर जगह कोरोना से मरने वालों की संख्या लिखी जा रही थी, तब अचानक से सुशांत की मौत से पूरी इंडस्ट्री सकते में आ गई. सुशांत ने मुंबई में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की मौत के बाद उनकी फैमिली ने पटना में सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. उन पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा.
सुशांत की मौत इस साल की कॉन्ट्रोवर्सीज़ में सबसे बड़ी कही जा सकती है. सुशांत के मौत की सीबीआई जांच की मांग शुरु हो गई. ट्विटर पर जमकर बवाल कटा. सुशांत के फैंस के साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनके लिए न्याय की मांग की. केस सीबीआई को सौंपा गया और जांच चलती रही. बाद में सीबीआई ने कहा कि उनकी हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं. उनकी मौत आत्महत्या ही लग रही है.
2. बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन

दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह-फोटो इंस्टाग्राम
सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन मामला शुरू हुआ. सीबीआई ने जब छान-बीन शुरू की तो बताया कि रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के तार ड्रग्स से जुड़े. फिर इस मामले में एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी जांच शुरू कर दी. इसके बाद ड्रग केस में कई बड़े सितारों के नाम सामने आए. जिनका कथित तौर पर ड्रग्स कनेक्शन रहा. दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रिया चक्रवर्ती, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, भारती सिंह, अर्जुन रामपाल जैसे सितारों को एनसीबी ने समन भेजा. ड्रग्स लेने या किसी भी तरह से ड्रग्स रैकेट से जुड़े होने के लिए सितारों से पूछताछ शुरू हुई.
3. सोनू निगम और टी-सीरीज़

सोनू निगम, दिव्या खोसला कुमार और भूषण कुमार.
सुशांत की मौत के बाद जब बॉलीवुड में नेपोटिज़्म की बहस छिड़ी तो मैदान में सोनू निगम भी उतरे. एक वीडियो शेयर करते हुए सोनू ने म्यूज़िक इंडस्ट्री के लिए बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सुशांत की ही तरह कई सिंगर्स भी आत्महत्या करेंगे. कॉन्ट्रोवर्सी तब खड़ी हुई, जब सोनू निगम ने टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार पर कई आरोप लगाए. उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री का माफिया बताया. बाद में भूषण कुमार की वाइफ दिव्या खोसला कुमार ने सोनू निगम को एहसान फरामोश बताया. उन्होंने कहा कि सोनू को टी-सीरीज़ ने ही ब्रेक दिया और वो उन्हीं के खिलाफ ऐसा बयान दे रहे हैं. ये बिल्कुल ठीक नहीं है.
4. 'सड़क 2' ने रच दिया इतिहास

सड़क 2 फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब पर अभी तक का सबसे ज़्यादा डिसलाइक पाने वाला वीडियो बन गया है.
इस साल आलिया भट्ट और संजय दत्त की पिक्चर 'सड़क 2' को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. 'सड़क 2' के ट्रेलर को लोगों ने इतने डिसलाइक दिए कि वो यू-ट्यूब पर दुनिया का तीसरा सबसे ज़्यादा डिसलाइक वाला वीडियो बन गया. सिर्फ यू-ट्यूब पर ही नहीं, ट्विटर और फेसबुक पर भी आलिया भट्ट को लोगों ने नेपोटिज़्म को लेकर खूब ट्रोल किया. फिल्म इसी साल हॉटस्टार पर रिलीज़ की गई थी मगर लोगों ने इसे बिल्कुल भी पसंद नहीं किया.
5. 'लक्ष्मी' के नाम पर बवाल

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' का पोस्टर.
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' को लेकर भी इस साल खूब बवाल कटा. पहले इस मूवी का नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' रखा गया था. इसी नाम पर लोगों ने अक्षय और फिल्म के मेकर्स की इतनी ट्रोलिंग शुरू कर दी कि आखिरकार मूवी का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' रखा गया. लोगों का कहना था कि फिल्म में लव जिहाद के एंगल को दिखाया गया है. साथ ही फिल्म का नाम हिन्दू धर्म की देवी के नाम पर रखा गया है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. हिन्दू सेना ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजकर ये तक कह दिया कि अगर इसका नाम नहीं बदला गया तो इसे रिलीज़ नहीं होने देंगे.
6. जेएनयू में दीपिका

जेएनयू में छात्रों के साथ खड़ीं दीपिका पादुकोण.
इस साल दीपिका की एक फिल्म रिलीज़ हुई. नाम था 'छपाक'. इसके प्रमोशन के लिए दीपिका कई जगहों पर गईं. उसी दौरान उनका जेएनयू में जाना सुर्खियां बन गया. जेएनयू में पुलिस की बर्बरता के खिलाफ खड़े छात्रों का समर्थन करने दीपिका पादुकोण वहां पहुंची थीं. इसके बाद दीपिका पादुकोण को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. उनकी फिल्म 'छपाक' को बॉयकॉट करने की मांग होने लगी. उनका ये दौरा सिर्फ दस मिनट के लिए ही था. लेकिन ये विवाद काफी लंबे समय तक चला. लोगों ने इसे दीपिका का 'छपाक' के लिए प्रोमोशनल स्टंट बताया था.
7. 'गुंजन सक्सेना' फिल्म पर विवाद

गुंजन सक्सेना: दी कारगिल गर्ल मूवी में जान्हवी कपूर ने लीड रोल किया है.
इसी साल आयी जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना-दी कारगिल गर्ल' को लेकर भी विवाद हुआ. फिल्म में एयरफोर्स की गलत छवि दिखाने के खिलाफ धर्मा प्रोडक्शन पर केस हो गया. IAF ने दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ एक याचिका दर्ज कराई. आरोप लगा था कि मूवी में भारतीय वायुसेना की छवि को धूमिल किया गया है. इस फिल्म को थिएटर में रिलीज़़ करने से रोकने की भी मांग की गई. जिन पर ये फिल्म बनी थी उन रिटायर्ड फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना ने हाईकोर्ट में एक हलफनामा दायर किया. उसमें बताया कि एयरफोर्स ने कभी भी जेंडर के आधार पर उनके साथ भेदभाव नहीं किया है.
8. लाइक-डिसलाइक बवाल

'लक्ष्मी बम' साल 2011 में आई तमिल फिल्म ‘मुनी 2: कंचना’ का हिंदी रीमेक है. इस तमिल फिल्म की कहानी है एक ट्रांसजेंडर औरत की. 'लक्ष्मी बम' में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते दिखेंगे.
'सड़क 2' के ट्रेलर की हालत देखने के बाद बॉलीवुड में लाइक और डिसलाइक का दौर चला. कोई भी मेकर ये नहीं चाहता कि उसकी मूवी को लोग डिसलाइक करें. इसलिए 'सड़क 2' के बाद जितने भी टीज़र-ट्रेलर या गाने रिलीज़ किए गए, उनमें से ज़्यादातर से लाइक या डिसलाइक का ऑप्शन ही हटा दिया गया. मतलब यू-ट्यूब पर आप वीडियो को लाइक या डिसलाइक तो कर सकते थे, मगर उनके नंबर्स सिर्फ मेकर्स को ही पता चल पाते थे.
9. 'अ सूटेबल बॉय' और 'आश्रम' कॉन्ट्रोवर्सी

Netflix पर आई डायरेक्टर मीरा नायर की वेब सीरीज ‘A Suitable Boy’ को लेकर एमपी में केस दर्ज किया गया था.
फिल्मों के अलावा इस साल डिजीटल प्लेटफॉर्म भी खूब विवादों में रहे. इस साल रिलीज़ हुईं कुछ वेब सीरीज़ पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा. उनमें से एक प्रकाश झा और बॉबी देओल की एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई 'आश्रम चैप्टर 2' थी. जिस पर आरोप लगा कि इसमें हिंदू धर्म की आश्रम प्रथा को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. दूसरी सीरीज़ रही मीरा नायर की 'अ सूटेबल बॉय'. जिसके एक सीन को लेकर खूब बवाल हुआ. इस सीन में एक कपल को मंदिर के अंदर किस करते हुए दिखाया गया था.
10. 'पाताल लोक' से बढ़ी अनुष्का शर्मा की मुसीबत

पाताल लोक वेब सीरीज़ को लोगों ने खूब पसंद किया.
अनुष्का शर्मा की प्रोड्यूस की हुई वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' को लोगों ने खूब पसंद किया. मगर इसे लेकर विवाद भी कम नहीं रहा. अमेज़न प्राइम की इस वेब सीरीज़ को जहां लोगों ने खूब पसंद किया, वहीं अनुष्का शर्मा को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. बीजेपी के एक विधायक ने आपत्ति जताई कि इस सीरीज़ में उनकी फोटो को एक वॉन्टेंड माफिया के साथ लगाया गया है. साथ ही ये भी आरोप लगे कि इसमें गुर्जर समाज के ऊपर कई आपत्तिजनक बातें कही गई हैं. इस सीरीज़ पर जातीय भेदभाव और जातिसूचक शब्दों के माध्यम से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा. बाद में अनुष्का शर्मा को इसके लिए लीगल नोटिस भी भेजे गए. साल के अंत में 'पाताल लोक' को बेस्ट सीरीज़ ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया.
11. करन जौहर वर्सेस मधुर भंडारकर

मधुर भंडारकर ने बताया था कि उनके इस टाइटल का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
करन जौहर और मधुर भंडारकर के रिश्तों के बीच भी 2020 में दरार आ गई. मधुर भंडारकर ने करन जौहर पर अपने शो के टाइटल को चुराने का आरोप लगाया. मधुर ने करन को लीगल नोटिस भी भेज दिया. दरअसल 'द फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स' के नाम से करन जौहर का एक शो नेटफ्लिक्स पर आया था. जिसके नाम को लेकर विवाद खड़ा हुआ. मधुर ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने करन को ये अनुमति नहीं दी है कि वो उनके अगले प्रोजेक्ट, 'बॉलीवुड वाइफ्स' का नाम कॉपी करें. इसके बाद ट्विटर पर करन जौहर ने सभी के सामने अपनी सफाई दी और मधुर भंडारकर से माफी भी मांगी.
12. कंगना और शिवसेना विवाद

कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत का झगड़ा हाई कोर्ट भी पहुंचा था.
कंगना रनौत. इस साल बहुत से विवादों से घिरी रहीं. महाराष्ट्र की सरकार और शिवसेना के नेता संजय राउत से उन्होंने पंगा ले लिया. सुशांत की मौत के बाद से ही कंगना ने कई बड़े कलाकारों पर संगीन इल्ज़ाम लगाए. ड्रग्स मामले में उन्होंने ये तक कह दिया कि तमाम बड़े एक्टर्स का डोप टेस्ट करवाया जाए, तो पता चल जाएगा कि सब ड्रग्स लेते हैं. कंगना ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए. बाद में बीएमसी ने कंगना के मुंबई वाले ऑफिस पर जेसीबी चलवाई. बीएमसी के मुताबिक कंगना को अवैध निर्माण के लिए नोटिस भेजा गया था. इसके बाद उनके ऑफिस को ध्वस्त कर दिया गया. इसके बाद भी कंगना रुकी नहीं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि मुंबई अब पीओके जैसी लगने लगी है. ये ट्वीट भी काफी विवादों में रहा.
13. कंगना वर्सेस दिलजीत

कंगना ने कहा था कि दिलजीत गायब हो गए.
कंगना इस साल दिलजीत से भी भिड़ी. देश में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर उनकी बहस दिलजीत दोसांझ से हुई. लंबी ट्विटर वॉर छिड़ी. कंगना ने सारी भाषाई मर्यादाओं को लांघते हुए दिलजीत को जवाब दिया. दिलजीत भी कहां चुप बैठने वाले थे. उन्होंने भी पंजाबी भाषा में भर-भर कर कंगना को बहुत सारी बातें सुनाईं. कंगना ने आंदोलन में गईं एक वृद्ध महिला पर कमेंट किया. जिसके बाद दिलजीत ने उनको सलाह दे डाली. बात तब और बिगड़ गई, जब कंगना ने दिलजीत को करन जौहर का पालतू बता दिया. इसके बाद तो दोनों की लंबी बहस छिड़ी. सोशल मीडिया दिलजीत वर्सेस कंगना के हैशटैग से पट गया. इस लड़ाई में ज़्यादातर लोग दिलजीत के साथ खड़े नजर आए.
कंगना के साथ ज़ुबानी जंग में सिर्फ दिलजीत का ही नाम नहीं रहा. बल्कि इस साल कंगना ने उर्मिला, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू और स्टैंडअप कॉमेडियन कुनाल कामरा के लिए भी तीखे बयान दिए. तापसी पन्नू को उन्होंने बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहा, तो उर्मिला को सॉफ्ट पॉर्न एक्ट्रेस बता दिया.
14. कनिका कपूर को कोविड

दो अलग मौकों पर सिंगर कनिका कपूर.
ये कोविड फैलने के बिल्कुल शुरुआती दौर की बात है. जब अचानक खबर आई की सिंगर कनिका कपूर को भी कोरोना हो गया है. कनिका कपूर को कोरोना होने के बाद जहां वो क्वारंटीन थीं, तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे थे. दरअसल उस समय तक सेल्फ क्वांरटीन को लेकर कोई गाइडलाइंस और नियम नहीं बने थे. कनिका लंदन से आकर लखनऊ की एक पार्टी अटेंड करने गई थीं. इसी के बाद कनिका को कोरोना होने की बात सामने आई थी. लोगों का गुस्सा इसलिए भी था कि इस महामारी के दौर में लंदन से भारत वापिस आकर वो अपने घर पर ही क्यों नहीं रुकीं.
15. जया बच्चन और रवि किशन की बयानबाज़ी

जया बच्चन 15 सितंबर के दिन संसद में बोलते हुए. (फोटो- PTI)
बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन की चर्चा सड़क से उठ कर संसद तक पहुंची. बीजेपी के सांसद और एक्टर रवि किशन ने एनसीबी की तारीफ करते हुए इंडस्ट्री के लोगों पर बयान दिया. जिसके बाद समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने इंडस्ट्री का साथ दिया. रवि किशन को इशारों-इशारों में खूब खरी-खोटी सुना दी. जया ने संसद में कहा कि ''मुझे दुख है कि इंडस्ट्री के ही एक व्यक्ति ने इंडस्ट्री के खिलाफ बोला. सिर्फ कुछ लोगों के कारण पूरी इंडस्ट्री का नाम नहीं खराब किया जा सकता है. ये लोग जिस थाली में खाते हैं, उस थाली में ही छेद कर देते हैं.'' जया के इस बयान के बाद कई बॉलीवुड सितारे उनके सपोर्ट में आए, तो कईयों ने उनके खिलाफ भी बोला.
16. ओटीटी वर्सेस थिएटर विवाद
कोरोना के आने और देश भर में लॉकडाउन लगने के बाद ओटीटी वर्सेस थिएटर की बहस भी शुरू हो गई. कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कई सारे मेकर्स ने कहा कि छोटे बजट की फिल्मों को ओटीटी पर ही रिलीज़ करना चाहिए. इससे सिनेमाघरों में बड़ी फिल्मों को ज्यादा दिनों का समय मिल पाएगा और दर्शकों के पास भी फैसला लेने का मौका होगा. वहीं कुछ लोग ऐसे भी रहे, जो ओटीटी पर फिल्म रिलीज़ करने से कतराते रहे. उन्होंने फिल्मों की रिलीज़ डेट इसलिए टाली ताकि सब कुछ नॉर्मल होने के बाद वो थिएटर में ही फिल्में रिलीज़ कर सकें. इसमें सबसे बड़ा उदाहरण रहा अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की फिल्म '83' का.17. प्रोडक्शन हाउस पहुंचे कोर्ट
इसी साल बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउसेस ने कुछ मीडिया संस्थानों पर दुष्प्रचार फैलाने और बदनाम करने का आरोप लगाते हुए बड़ा कदम उठाया. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में दो टीवी चैनलों और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ याचिका दाखिल की. ऐसा पहली बार हुआ जब 34 प्रोडक्शन हाउस और 4 फिल्मी संस्थाएं मीडिया रिपोर्टिंग को लेकर एकसाथ अदालत पहुंचे थे. इनमें बॉलीवुड के बड़े नाम सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, अनिल कपूर के साथ 34 प्रोडक्शन हाउस शामिल हैं. याचिका में कहा गया कि चैनलों को कथित गैरज़िम्मेदाराना रिपोर्टिंग और अपमानजनक टिप्पणी करने से रोकने का आदेश जारी किया जाए. बॉलीवुड हस्तियों का मीडिया ट्रायल करने से रोका जाए. न्यूज़ चैनलों से प्रोग्राम कोड का पालन करते हुए छवि खराब करने वाले कंटेंट को हटाने का निर्देश दिया जाए.तो ये थीं साल 2020 के बड़ी बॉलीवुड विवाद. उम्मीद करते हैं आने वाले साल में इनकी संख्या कुछ कम होगी.