The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lions have allegedly taken hos...

आमिर खान के लिए शेरों को बंधक बनाया गया? मामला कोर्ट तक पहुंच गया है

शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने गिर के जंगल गए थे आमिर खान

Advertisement
Img The Lallantop
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हाल में गुजरात के दौरे पर थे. इस दौरान उन पर नियम तोड़ने का आरोप लगा है. (तस्वीर: पीटीआई)
pic
आदित्य
30 दिसंबर 2020 (Updated: 30 दिसंबर 2020, 05:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हाल में शादी की 15वीं सालगिरह के दौरान गुजरात के गिर के जंगल में घूमने गए थे. उनके साथ पत्नी किरण राव भी थीं. इस दौरान आमिर शेरों पर नजर रखने वाले हाईटेक मॉनिटरिंग सेंटर भी गए. वहां मौजूद अधिकारियों से आमिर ने जाना कि शेरों की मॉनिटरिंग कैसे करते हैं. लेकिन इसी टूर को लेकर हाई कोर्ट को लिखी गई एक चिट्ठी से आमिर खान मुसीबत में आ सकते हैं. आइए बताते हैं, मामला क्या है.
किसकी चिट्ठी? चिट्ठी में क्या?
पोरबंदर जिला के वाइल्ड लाइफ वॉर्ड के सदस्य भानू ओडेदरा ने गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विक्रमनाथ को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि आमिर खान गिर के जंगल में दौरे के वक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में भी गए थे. कई बार ऐसा होता है कि एक ही रूट पर पर्यटक जाते हैं, तो उन्हें एक भी शेर देखने नहीं मिलता है. जबकि आमिर खान जिस ट्रैक पर गए, वहां 13 शेर टहलते हुए नजर आए. वो भी सुबह के वक्त, जैसा कभी नहीं होता.
Aamir Khan Gujarat Trip
आमिर पर आरोप है कि उनके काफिले में शामिल लोग जंगल के अंदर प्रतिबंधित क्षेत्र में गए थे. (तस्वीर: आजतक)


कोर्ट से कारवाई करने की गुहार
भानू ने लेटर में आरोप लगाया है कि आमिर के साथ करीब 50 लोगों का काफिला था. उनके काफिले में शामिल लोग जंगल के अंदर प्रतिबंधित क्षेत्र में गए थे. इस दौरान शेरों को बंदी बना लिया गया था. चिट्ठी में आरोप लगाया गया है कि आमिर खान के रूट पर 13 शेर और शेरनियों को रोकने के लिए रेडियो कॉलरों के जरिए बंधक बनाया गया था. लेटर में कहा गया है कि गिर में बड़ी संख्या में सेलिब्रेटी आते हैं, उनके ऐसे दौरे से वहां रहने वाले शेर परेशान होते हैं. कोर्ट से इस मामले को संज्ञान में लेकर कारवाई करने की मांग की गई है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement