The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • lion attack kills famous busin...

नामीबिया में जंगल सफारी के दौरान कैंप में घुसा शेर, बिजनेसमैन को मार डाला

मृतक का नाम बर्न्ड केब्बेल था. उनकी उम्र 59 साल थी. वह एक मशहूर बिजनेसमैन और एडवेंचर प्रेमी थे.

Advertisement
lion attack kills famous businessman bernd kebbel in namibia safari
बर्न्ड केब्बेल एक मशहूर बिजनेसमैन और एडवेंचर प्रेमी थे. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
3 जून 2025 (Published: 12:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दक्षिणी अफ्रीका का देश नामीबिया. जंगल में अंधेरा छंटते हुए हल्का-हल्का उजाला हो रहा था. माहौल एकदम शांत. लेकिन तभी एक लग्जरी कैंप में अचानक चीख-पुकार मच गई. लोग वहां पहुंचे तो नजारा सन्न कर देने वाला था. एक विशाल शेर के पंजों में फंसा था मशहूर बिजनेसमैन. काफी मशक्कत के बाद सैलानी शेर को वहां से भगाने में कामयाब रहे. लेकिन तब तक बिजनेसमैन की जान जा चुकी थी. 

CBS की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक का नाम बर्न्ड केब्बेल था. उनकी उम्र 59 साल थी. वह एक मशहूर बिजनेसमैन और एडवेंचर प्रेमी थे. बर्न्ड केब्बेल अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ नामीबिया में जंगल सफारी करने पहुंचे थे. इस दौरान वो सेसफोंटेन के होअनिब स्केलेटन कोस्ट में रुके थे. यह जगह अपनी बेमिसाल प्राकृतिक सुंदरता और रोमांचक अनुभवों के लिए जानी जाती है. 

लेकिन इस यात्रा के दौरान केब्बेल की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. वो सुबह करीब 4 बजे अपने टेंट से टॉयलेट के लिए निकले थे. उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि आगे क्या होने वाला है. ठीक इसी वक्त उनके सामने एक शेर काल बनकर आ गया. उसने सीधा केब्बेल पर हमला किया. जब तक उनकी चीखने की आवाज सुनकर शेर को वहां से भगाया गया, तब तक केब्बेल की जान जा चुकी थी.

बर्न्ड केब्बेल ऑफ-रोड सेंटर नाम की एक कंपनी के मालिक थे. वो नामीबिया में वन्यजीव संरक्षण के सक्रिय समर्थक माने जाते थे. उनकी कंपनी सफारी वाहनों के पार्ट्स बनाती है. 

बता दें कि उत्तरी-पश्चिमी नामीबिया में शेरों की एक खास आबादी रहती है. ये आबादी रेगिस्तान में सर्वाइव कर सकती है. साल 2023 में इनकी अनुमानित संख्या लगभग 60 थी. इसमें एक दर्जन से अधिक बच्चे थे. लेकिन हाल के सालों में सूखा, भोजन की कमी और इंसानों से बढ़ते टकराव के चलते इनकी संख्या में कमी देखी गई.

इसको लेकर नामीबियाई सरकार विशेष ध्यान दे रही है. भोजन संकट से निपटने के लिए हाथियों समेत सैकड़ों जानवरों के शिकार की अनुमति दी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक यह अफ्रीका में बीते छह हफ्तों में किसी शेर का दूसरा जानलेवा हमला है. इससे पहले अप्रैल में केन्या की राजधानी नैरोबी में एक खेत में एक शेर ने 14 वर्षीय लड़की को मार डाला था.

वीडियो: पीएम मोदी ने नामीबिया से आए जिस चीता को कूनो में छोड़ा उसकी मौत कैसे हो गई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement