कनाडा में लॉरेंस गैंग की दहशत, पंजाबी सिंगर के घर पर फायरिंग, भारतीय मूल के बिजनेसमैन की हत्या
Lawrence Bishnoi Gang के सदस्य Goldy Dhillon ने फेसबुक में पोस्ट करते हुए दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी ली है. साथ ही सिंगर सरदार खेरा के साथ काम न करने की धमकी भी दी है. इसके अलावा कथित तौर बिजनेसमैन को इसलिए मार दिया, क्योंकि उन्होंने गैंग को पैसा देने से मना कर दिया था.
.webp?width=210)
लारेंस बिश्नोई गैंग ने एक के बाद एक लगातार वारदातों को अंजाम देकर कनाडा में फिर से दहशत फैलाई है. गैंग ने भारतीय मूल के एक बिजनैसमैन की कनाडा में हत्या करने का दावा किया है. वहीं पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग करवाई है. लॉरेंस गैंग के मेम्बर गोल्डी ढिल्लों ने फेसबुक पोस्ट कर इन घटनाओं की जिम्मेदारी ली है.
चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें चन्नी के घर पर लगातार कई राउंड फायरंग करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि फायरिंग के समय कोई घर पर था कि नहीं. गोल्डी ढिल्लों ने एक पोस्ट में चन्नी नट्टन के घर फायरिंग का दावा करते हुए कहा कि वह सिंगर सरदार खेरा से नजदीकिया बढ़ा रहा है, इसलिए फायरिंग करवाई. गोल्डी ने पोस्ट में लिखा,
सत श्री अकाल! मैं गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) बोल रहा हूं. जो कल गायक चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग (गोलीबारी) हुई थी, उसका कारण सरदार खेहरा है. जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा. क्योंकि सरदार खेहरा को हम आगे भी जानी-मानी क्षति (नुकसान) पहुंचाएंगे. चन्नी नट्टन से हमारी कोई निजी दुश्मनी नहीं है.

वहीं लॉरेंस गैंग ने कनाडा में भारतीय मूल के कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है. दर्शन सिंह को कनाडा के अवोस्टफोर्ड में गोली मारी गई. लॉरेंस गैंग के मेम्बर गोल्डी ढिल्लों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा कि दर्शन सिंह नशे का बड़ा कारोबार करता था. हमने जब उससे पैसा मांगा तो उसन देने से मना कर दिया. हमारा नंबर ब्लॉक कर दिया, इसलिए उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें- कोर्ट में कंगना ने मांगी माफी, पंजाब की किसान मोहिंदर कौर बोलीं-लड़ाई सम्मान की है
आजतक से जुड़े गुरदीप सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक दर्शन सिंह मूल रूप से लुधियाना के राजगढ़ गांव के रहने वाले हैं. उनकी हत्या की खबर से उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई. गांव में दर्शन सिंह के भतीजे रहते हैं. परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए गांव के लोग उनके घर पहुंचे. दर्शन सिंह के परिवार ने आजतक को बताया कि उन्होंने बड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया था और अरबों-खरबों की कंपनी खड़ी की थी. राजगढ़ में भी दर्शन सिंह ने कैनेम नाम की कंपनी का एक ऑफिस खोला हुआ है, जहां से मैनेजमेंट का काम चलता है. उनके मैनेजर नितिन ने बातचीत में इस घटना पर गहरा दुख जताया और बताया कि उनके मालिक दर्शन सिंह ने कभी भी किसी की मदद करने से इनकार नहीं किया.
वीडियो: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर तीसरी बार फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकी?


