The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Latest box office collection o...

जिस 'मुक्काबाज़' को अनुराग की वापसी वाली फिल्म बताया गया, उसने कितना कमाया

क्या अनुराग कश्यप बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर पाए!

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'मुक्काबाज' के एक सीन में लीड एक्टर विनीत सिंह और डायरेक्टर अनुराग कश्यप (बाएं से दाएं)
pic
विशाल
15 जनवरी 2018 (Updated: 15 जनवरी 2018, 07:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

12 जनवरी को डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म रिलीज़ हुई 'मुक्काबाज़'. कश्यप की पहली फैमिली फिल्म. इसलिए नहीं कि ये फैमिली के बारे में है, बल्कि इसलिए कि इसे आप अपनी फैमिली के साथ देखने जा सकते हैं. 'रमन राघव 2.0' के पूरे 202 दिन बाद अनुराग कश्यप की वापसी हुई है. पर क्या अनुराग बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर पाए? आइए देखते हैं कि बॉलीवुड के मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श क्या बता रहे हैं.

12 जनवरी को तीन फिल्में रिलीज़ हुईं. अनुराग कश्यप और विनीत सिंह की 'मुक्काबाज़'. अक्षत वर्मा और सैफ अली खान की कालाकांडी. विक्रम भट्ट और ज़रीन खान की '1921'. अब जानिए किसने किस दिन कितना कमाया.


"attachment_107307" align="alignnone" width="600"फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' के एक सीन में सलमान खान
फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' के एक सीन में सलमान खान

तो आप भी 'मुक्काबाज़' और 'कालाकांडी' और 'टाइगर ज़िंदा है' देखना चाहते हैं, तो सिनेमा हॉल जाइए. और फिल्म देखने से पहले रिव्यू पढ़ना चाहते हैं, तो आप एकदम सटीक जगह आए हैं. नीचे देखिए...

अरे अपने नीचे नहीं यार!!! स्क्रीन पर नीचे. क्लिक करके पढ़ लेओ.

फ़िल्म रिव्यू - मुक्काबाज़

फ़िल्म रिव्यू : कालाकांडी

फ़िल्म रिव्यू : टाइगर जिंदा है




अरे मेरे राजा, 'मुक्काबाज़' की टीम का लल्लनटॉप इंटरव्यू तो चांपते जाओ:

 

 

 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement