The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lata Mangeshkar, Pakistan mour...

लता मंगेशकर के निधन पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भावुक करने वाली प्रतिक्रियाएं आईं

पत्रकार, नेता, एक्टर्स, क्रिकेटर्स, गायक और आम जनता सबने पूरे सम्मान से याद किया है लता मंगेशकर को.

Advertisement
Img The Lallantop
लता जी की मृत्यु पर पाकिस्तानी फैंस ने भी जताया दुख. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
आयूष कुमार
6 फ़रवरी 2022 (Updated: 7 फ़रवरी 2022, 09:50 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
करोड़ों दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 6 फरवरी को मुंबई में आखिरी सांस ली. भारत ही नहीं दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस और प्रशांसक उनके जाने से दुखी हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) ने भी लता जी की मौत पर शोक व्यक्त किया. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी समेत वहाँ के टीवी चैनलों ने भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी.
फवाद चौधरी ने लता जी को श्रद्धांजलि देते हुए उर्दू में ट्विटर पर लिखा,
"लता मंगेशकर की मृत्यु से आज संगीत की दुनिया में एक युग का अंत हो गया. उन्होंने संगीत की दुनिया पर दशकों तक राज किया और उनकी आवाज़ का जादू हमेशा कायम रहेगा."
इसके साथ ही फवाद चौधरी ने इंग्लिश में ट्वीट करते हुए लिखा,
"एक महान शख्सियत नहीं रहीं. वो सुरों की मलिका और संगीत की साम्राज्ञी थीं. उनकी आवाज़ हमेशा लोगों के दिलों पर राज करेगी."  

 

पाकिस्तान के कई पत्रकार और टीवी चैनलों ने भी लता जी की मृत्यु पर शोक जाहिर किया. पाकिस्तानी पत्रकार हामिद लिखते हैं, 
"नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा, मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान है गर याद रहे. लता मंगेशकर हमेशा अपने गानों के माध्यम से जीती रहेंगी."

 


पत्रकार दुर्दाना नज़म लिखती हैं,
"संगीत की कोकिला लता मंगेशकर का देहांत हो गया. वे पाकिस्तान में उतनी ही प्रसिद्ध थीं, जितनी वह भारत में या अन्य जगहों पर थीं.  भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."
पाकिस्तानी सांसद और पत्रकार हिना परवेज़ लिखती हैं,
"महान गायिका लता मंगेशकर हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी. दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं. उनका आत्मा को शांति मिले." 
पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने भी लता मंगेशकर को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. बाबर ने लिखा,
"एक सुनहरे युग का अंत हो गया. उनकी जादुई आवाज और उनकी विरासत दुनियाभर के लाखों दिलों में जिंदा रहेगी. उनके जैसा कोई दूसरा नहीं था." 

 


मानव अधिकार के वकील अयाज़ लतीफ़ पलिजों लिखते हैं,
"लता जी, आप हमारी आवाज़ थीं, आप पूरे उप-महाद्वीप के दिलों पर राज करती थीं. पूरा पाकिस्तान आपकी मृत्यु से दुखी है." 
Lata ji, you were our voice, you were the heart of subcontinet. Entire Pakistan mourns on your departure.#LataMangeshkar
pic.twitter.com/J8vmEv9f23
— Ayaz Latif Palijo (@AyazLatifPalijo) February 6, 2022
पाकिस्तानी टीवी चैनलों ने भी लता जी को श्रद्धांजलि दी.
साभार: ट्विटर


 यही नहीं कई पाकिस्तानी गायकों ने भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. गायक अली ज़फ़र लिखते हैं,
"लता मंगेशकर जी जैसी शख्सियत को शब्द परिभाषित नहीं कर सकते. केवल संगीत ही शायद उनकी चिरस्थायी महानता को दर्ज कर सकता हाउ. संगीत ही उनकी महानता के बारे में थोड़ा-बहुत बता सकता है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे." 

 

गायिका मीशा शफी लिखती हैं,
"लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि. उनकी आवाज ने पूरी सदी पर राज किया." 

 

साथ ही पाकिस्तानी जनता ने भी लता जी के निधन पर दुख जताया है. ट्विटर पर मीर चखर खान लिखते हैं,
"लता जी पूरे उपमहाद्वीप की सबसे लोकप्रिय और महान गायिका थीं. लता जी आप हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगी. "
वहीं इमरान लिखते हैं,
"एक सुनहरे युग का अंत हो गया, आपकी खूबसूरत आवाज़ हमेशा ज़िंदा रहेंगी. पाकिस्तान से आपको प्यार"

 

    वहीं एक अन्य यूज़र लिखते हैं,
"एक महान शख्सियत इस दुनिया से चली गई. खूबसूरत आवाज़ हमेशा जिंदा रहती है."

 


Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement