लता मंगेशकर के निधन पर सिनेमा इंडस्ट्री के दिग्गज क्या बोले? करन जौहर की बात भावुक कर देगी
अक्षय, अजय, सनी, संजय दत्त, मनोज बाजपेयी, उर्मिला, शाहिद कपूर, अनुपम खेर, जेनेलिया, रवीना जैसे तमाम दिग्गज सदमे में हैं.

अक्षय कुमार ट्विटर पर लिखते हैं
"मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान है, गर याद रहे.... कोई इस आवाज़ को कैसे भूल सकता है? लता मंगेशकर जी के देहांत से बेहद दुखी हूँ. मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं. ओम शांति"
अजय देवगन ने भी ट्वीट कर शोक प्रकट किया. अजय लिखते हैं,Meri Awaaz Hi Pehchaan Hain, Gar Yaad Rahe…and how can one forget such a voice! Deeply saddened by the passing away of Lata Mangeshkar ji, my sincere condolences and prayers. Om Shanti
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 6, 2022
"वे हमेशा एक आइकन रहीं. मैं हमेशा उनके गीतों की विरासत सहेज कर रखूँगा. हम कितने भाग्यशाली थे कि लताजी के गीत सुनकर बड़े हुए. ओम शांति. मंगेशकर परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना"
An icon forever. I will always savour the legacy of her songs. How fortunate were we to have grown up listening to Lataji’s songs. Om Shanti. My deepest condolences to the Mangeshkar family — Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 6, 2022
गायक और गीतकार विशाल डडलानी ने लिखा,
"आशा करता हूँ कि ये खबर सच ना हो... अगर सच है, तो मेरे पास अपना दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. लता मंगेशकर जी की आवाज़ भारत की पहचान थी और हमेशा रहेगी."

संजय दत्त ने ट्वीट कर लिखा,
"हमने एक लेजंड को खो दिया है... लता मंगेशकर जी आपका संगीत, व्यक्तित्व, नम्रता हमेशा पीढ़ियों तक हमारे साथ रहेगी... परिवार के प्रति मेरी संवेदना"
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखते हैंWe lost a legend... Lata Mangeshkar ji your music, personality, humility will always stay with us for generations... My condolences to the family #LataMangeshkar
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) February 6, 2022
"संगीत की दुनिया का एक सुनहरा दौर सच में खत्म हो गया!! लता जी आप हम सभी और हमारे बाद आने वाली पीढ़ियों को बहुत याद आएंगी !!"
दिया मिर्ज़ा लिखती हैं,A golden era of music world has truly ended!! Lata Ji you will be missed by millions of us & the generations coming after us!! Rest in peace!! #RIPLATAJI
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) February 6, 2022
ॐ शान्ति
"लता मंगेशकर जी की आवाज़ हमेशा भारत की आवाज़ रहेगी. भारत की महान कोकिला. हमारी भारत रत्न. ओम शांति"
तमन्ना भाटिया लिखती हैं,Lata Mangeshkarji’s voice will always be India’s voice. Our glorious nightingale of India. Our Bharat Ratna.
Om Shanti pic.twitter.com/UIzLfDBSit
— Dia Mirza (@deespeak) February 6, 2022
"आज हमने एक लेजंड खो दिया. सच में एक युग का अंत हो गया. उनकी आत्मा को शांति मिले."
कबीर सिंह फ़ेम ऐक्टर शाहिद कपूर ने ट्वीट कर लिखा,We lost a legend today. Truly an end of an era. May her soul rest in peace and glory. #LataMangeshkar
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) February 6, 2022
pic.twitter.com/YK1TZ3oXXF
"एक आइकन ,एक लेजंड .. उनके लिए शब्द हमेशा कम पड़ेंगे. लता जी आपकी शानदार आवाज़ के लिए धन्यवाद. यह हमेशा दुनियाभर में आने वाली पीढ़ियों के लिए गूँजती रहेगी."
An icon a legend .. words will always fall short. Thank you for your glorious voice Lata ji. It will resonate worldwide for generations to come. RIP .
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) February 6, 2022
बोमन ईरानी लिखते हैं,
"वो एक फ़रिश्ते की तरह थीं, और अब एक फरिश्ता बन गई हैं. लता दीदी आपकी आत्मा को शांति मिले. "
अभिनेता अर्जुन रामपाल लिखते हैं,She sounded like an angel and now she becomes one. Rest in peace Lata Didi. Everlasting Peace.#LataMangeshkar
— Boman Irani (@bomanirani) February 6, 2022
"एक लेजंड, एक आइकन, हम सभी कितने धन्य और भाग्यशाली हैं कि हमने अपनी प्यारी कोकिला लताजी को देखा और सुना है, आप हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगी. मंगेशकर परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति"
टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता लिखती हैं,A legend an icon, how blessed and fortunate we have all been to have witnessed and heard our dear nightingale Lataji, you will always live in our hearts you touched. My heart felt condolences to the Mangeshkar family. RIP Lataji. Om Shanti
— arjun rampal (@rampalarjun) February 6, 2022
"इस महान शख्सियत के बारे में बोलने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. बचपन में जब मैं गाना सीखती थी, मेरे पिता मुझे हमेशा आपकी राह पर चलने के लिए कहते थे. मैं धन्य हूँ कि आपकी और मेरे जन्मदिन की तारीख एक है."
Short of words and will always be while saying anything about this LEGEND Learning to sing early on in my childhood, I was always told to follow your path by my father. I am blessed and honoured to have shared my birthday with you ❤️
OM SHANTI #LataMangeshkar
pic.twitter.com/PbtKmSE2dN
— Munmun Dutta (@moonstar4u) February 6, 2022
फिल्म निर्देशक नीरज घ्यावन ने गुलज़ार साहब के लिखे गाने की कुछ पंक्तियां लिखकर लता जी को श्रद्धांजलि दी, वे लिखते हैं,
"हमने देखी है उन आँखों की, न ये बुझती है, न रुकती है, न ठहरी है कहीं, नूर की बूँद है सदियों से बहा करती है…
…सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो"
Gulzar saab’s lines from the song हमने देखी है उन आँखों की:
“न ये बुझती है, न रुकती है, न ठहरी है कहीं नूर की बूँद है सदियों से बहा करती है…
…सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो”
Lata Mangeshkar lives on! pic.twitter.com/b3GN9wNnNR
— Neeraj Ghaywan (@ghaywan) February 6, 2022
पटकथा लेखक कनिका ढिल्लों लिखती हैं,
"लता मंगेशकर जी ने संगीत की परिभाषा को रचा है. आपने लाखों लोगों को प्रेरित किया. एक कलाकार के रूप में मैं भी प्रेरित हुई और एक फिल्म (केदारनाथ) की कहानी लिखी. आपका गाना 'लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो ना हो..' बार-बार सुनती हूँ. आप हमारे आंसुओं, मुस्कान, सपनों, गीतों और हमारी प्रेरणा में हमेशा जीवित रहेंगी."
Voice o India #latamangeshkar
— Kanika Dhillon (@KanikaDhillon) February 6, 2022
Ji Defined music. An era.U’v inspired millions-as an artist I was inspired 2write an entire film(Kedarnath) listening 2ur voice,ur song, ‘lagja Gale ke phir ye haseen raat ho na ho..’U live on-in our tears,smiles,dreams,songs n our inspirations. RIP pic.twitter.com/IDqVcp7u8e
जेनेलिया देशमुख लिखती हैं,
"एक युग का अंत हो गया. आप हमेशा भारत की शान रहेगीं. आपकी आवाज़ हमारे जीवन और घरों का हिस्सा हमेशा-हमेशा के लिए रहेगी..."
फिल्म डायरेक्टर करन जौहर लिखते हैं,R.I.p #LataMangeshkar
— Genelia Deshmukh (@geneliad) February 6, 2022
ji You will always be India’s pride and your voice will always be part of our lives and homes forever and ever… End of an Era pic.twitter.com/Lnr10aEZIA
"आज सचमुच जन्नत को एक फरिश्ता मिल गया. मैं लता जी के गीत को सुनकर बड़ा हुआ हूं और आज उनके खोने का शोक मना रहा हूं- मैं पूरे विश्वास के साथ जानता हूं कि उनकी 'आवाज़ ही पहचान' है और उन्होंने आने वाली कई पीढ़ियों के लिए हमारी भारतीय संस्कृति पर एक अमिट छाप छोड़ी है."
Today heaven truly gained the voice of an angel. I grew up listening to Lata ji’s song and as I mourn her loss today - I know with absolute confidence that unki “awaaz hi pehchan” hai & she has left an indelible mark on our Indian culture for many generations to come. (1/2) pic.twitter.com/obFQsURvvj
— Karan Johar (@karanjohar) February 6, 2022
अनुपम खेर लिखते हैं,
"भारत रत्न लता मंगेशकर जी हमारे बीच से कहीं जा ही नहीं सकती. उनकी छवि और उनकी आवाज़़ हर भारतीय के दिल और आत्मा में हमेशा के लिए छाई रहेगी. पर शायद ऊपर देवी देवताओं को भी लता दीदी की आत्मीय आवाज़़ सुनने का दिल किया. सो बुला लिया. वैसे मैं आपके व्हाट्सएप मैसेज को बहुत मिस करूँगा!"
भारतरत्न #LataMangeshkar
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 6, 2022
जी हमारे बीच से कहीं जा ही नहीं सकती।उनकी छवि और उनकी आवाज़़ हर भारतीय के दिल और आत्मा में हमेशा के लिए छाई रहेगी।पर शायद ऊपर देवी देवताओं को भी #लतादीदी
की आत्मीय आवाज़़ सुनने का दिल किया।सो बुला लिया।वैसे मैं आपके Watsapp messages बहुत मिस करूँगा! pic.twitter.com/7UeZYUIutU
फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन लिखती हैं,
"आज देश को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. मैं उन कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक थी, जिसकी पहली फिल्म में उनका गाया गाना था.. आप हमारे दिल और आत्मा में हमेशा जीवित रहोगी. ओम शांति"
A monumental loss to the nation… I was one of those few lucky ones who had the honour of her singing for me for my first film.. you will live forever in our hearts and souls #latamangeshkarji
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 6, 2022
Om Shanti pic.twitter.com/EqzyZQbx8O
उर्मिला मातोंडकर ने कुछ लाइनें लिखकर लता जी को श्रद्धांजलि दी,
"रहें ना रहें हम, महका करेंगे, बनके कली, बनके सबा, बाग-ए-वफ़ा में"
फरहान अख्तर लिखते हैं,रहें ना रहें हम, महका करेंगे बनके कली, बनके सबा, बाग-ए-वफ़ा में pic.twitter.com/clRsOueXrm
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) February 6, 2022
"महान लोग हमेशा अमर रहते हैं. आपके गानों के लिए धन्यवाद"
सनी देओल लिखते हैं,Legends remain immortal.. #RIP
— TheFarahKhan (@TheFarahKhan) February 6, 2022
#LataMangeshkar
thank you for the songs pic.twitter.com/RWyZqT5vM1
"यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि लताजी अब नहीं रहीं, उन्हें बहुत याद कर रहा हूँ. एक युग का अंत हो गया! लताजी, भारत की कोकिला, जिनकी आवाज़ ने पीढ़ियों को गाना, नाचना और रोना सिखाया. आशाजी, परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना. देश उनको याद करेगा. शांति"
अदिति राव हैदरी लिखती हैं,So sad to hear that Lataji is no more, going to miss her so much.End of an Era!Lataji,Nightingale of India,whose voice hs made generations sing,dance & cry wil forever feed our emotion.Heartfelt condolences to Ashaji,family & friends.Nation wil miss her. Om Shanti#LataMangeshkar
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) February 6, 2022
pic.twitter.com/eIOUxydQYm
" लता जी आपकी आत्मा को शांति मिले. प्यार, उम्मीद, भक्ति, गम, सपनों की आवाज़ थीं आप."
माधवन लिखते हैं,Rest In Peace #LataMangeshkar
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) February 6, 2022
The voice of love, hope, Bhakti, heartbreak,dreams, the voice of romance will eternally be yours. The heavens got lucky today ❤️ pic.twitter.com/Hyk5EUueVV
"एक युग का अंत हो गया. एक लीजेंड स्वर्ग की राह चला गया. आपकी आवाज़ हमेशा हमारी आत्मा को समृद्ध करती रहेगी."
शबाना आज़मी लिखती हैंEnd of an ERA. A Leagend ascends to the HEAVENS. RIP @mangeshkarlata
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) February 6, 2022
Ji. Your voice will forever be enriching our soul. pic.twitter.com/jJzMXq1HZ1
"लता जी के रूप में हमारे देश ने एक खज़ाना खो दिया. उनकी आवाज़ से हमारी ज़िंदगियों में रौनक आई थी. आपका धन्यवाद लता जी."
Lataji ..our national treasure no more ..her voice lit up our lives , gave us solace when we were sad , gave strength when we were low..Thank you Lataji and RIP pic.twitter.com/Z2yLedcNdw
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) February 6, 2022
गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,
"रंग दे बसंती फिल्म के समय की बात है, मुझे नहीं लगता कि अब बहुत से लोग जानते हैं कि उनको फोटोग्राफी का शौक था. उनके बारे में कहा जाता है कि उनके पास पेशेवर कैमरों का एक बहुत ही शानदार कलेक्शन था और इस विशेष दिन पर वह एक नए कैमरे को खरीदने के बारे में बात कर रही थीं."
ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लिखते हैं,That one time. Rang De Basanti. I dont think too many people know now that she loved photography. She’s said to have had a pretty fantastic collection of professional cameras and on this particular day she was talking about a new camera purchase too pic.twitter.com/wioGEaHoZ5
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) February 6, 2022
"वो जब तक ज़िंदा थीं सबके लिए एक ऐसी आइकन थीं, और अब वो आने वाली पीढ़ियों के लिए अपने गानों की विरासत छोड़ गई हैं."
An icon that will live on for generations to come further thru the legacy she has left behind thru all her songs. Om Shanti #LataMangeshkar
— siddharth malhotra (@sidpmalhotra) February 6, 2022
pic.twitter.com/gLGtqionOA
मिथुन लिखते हैं,
"दुनिया अब पहले जैसी नहीं रहेगी"
साउथ के एक्टर महेश बाबू लिखते हैं,The world will never be the same again. #Latajiforever
— Mithoon (@Mithoon11) February 6, 2022
"लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ. एक आवाज़ जिसने पीढ़ियों से भारतीय संगीत को परिभाषित किया... उनकी विरासत वास्तव में अद्वितीय है. परिवार, प्रियजनों और उनके सभी प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना. ओम शांति लता जी."
एस एस राजमौली लिखते हैं,Deeply saddened by Lata Mangeshkar ji's demise. A voice that defined Indian music for generations... Her legacy is truly unparalleled. Heartfelt condolences to the family, loved ones and all her admirers. Rest in peace Lata ji. There will never be another.
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) February 6, 2022
"लता जी का निधन एक बहुत बड़ी और अपूरणीय क्षति है. वह हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी. भारत की कोकिला को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. उनकी आत्मा को शांति मिले. इस कठिन समय में परिवार की शक्ति और आराम की कामना करता हूं."
धर्मेन्द्र लिखते हैं,Lata Ji's passing away is a huge and irreplaceable loss. She will live on in our hearts forever. My heartfelt tribute to the nightingale of India. May her soul rest in peace. Wishing the family strength and comfort in these difficult times.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) February 6, 2022
"सारी दुनियाँ दुखी है, विश्वास नहीं होता आप हमें छोड़कर चली गई!!! हम आपको याद करेंगे लता जी. आपकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ."
अभिनेत्री दिव्या दत्ता लिखती हैं,The whole world is sad , Can’t believe you have left us !!! We will miss you lata ji pray for your soul be in peace. pic.twitter.com/oWOob8pa3T
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 6, 2022
"महान शख्सियत की आत्मा को शांति मिले"
वहीं अनिल कपूर, कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड एक्टर्सने इंस्टाग्राम पर भी लता जी को श्रद्धांजलि दी.RIP legend.#Latamangeshkar
— Divya Dutta (@divyadutta25) February 6, 2022
pic.twitter.com/vPHvKNodEu

कंगना रनौत ने लता जी को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की.

लता मंगेशकर के निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. उनका पार्थिव शरीर आज उनके पेडर रोड स्थित आवास प्रभु कुंज में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रखा जाएगा. इसके बाद उन्हें 4.30 बजे शिवाजी पार्क लाया जाएगा. शिवाजी पार्क में आज शाम उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.