The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • lashkar terrorist caught in ja...

जम्मू में पकड़े गए आतंकी के BJP कनेक्शन पर बोली पार्टी- 18 दिन में दे दिया था इस्तीफा

जम्मू बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे के IT सेल का हेड था आतंकी तालिब. साथी के साथ मिलकर अमरनाथ यात्रा पर हमले की साजिश रच रहा था.

Advertisement
lashkar terrorist
आतंकी तालिब हुसैन शाह (साभार- ट्विटर)
pic
उदय भटनागर
3 जुलाई 2022 (Updated: 3 जुलाई 2022, 07:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले से पकड़े गए लश्कर के दो आतंकियों में से एक के बीजेपी के साथ संबंधों की बात सामने आई है. इंडिया टुडे से जुड़े सुनील भट्ट की रिपोर्ट के मुताबिक तालिब हुसैन एक समय बीजेपी में शामिल था. उसे जम्मू प्रांत के अल्पसंख्यक मोर्चे के आईटी और सोशल मीडिया सेल का प्रभारी भी बनाया गया था. इस मामले में बीजेपी ने सफाई दी है कि तालिब हुसैन केवल 18 दिनों के लिए पार्टी का सदस्य था. 

मामले पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि तालिब हुसैन शाह इसी साल 9 मई को भाजपा में शामिल हुआ और 27 मई को ही इस्तीफा दे दिया. उन्होंने तालिब हुसैन के बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर सफाई देते हुए कहा, 

‘ऑनलाइन मेम्बरशिप लेने का ये एक नुकसान है कि आप किसी का बैकग्राउंड चैक नहीं कर सकते. इस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद ये एक बड़ा मुद्दा बना है. बीजेपी में आतंकियों की घुसपैठ कराने का यह नया तरीका है. इसके तहत कोई भी बीजेपी में शामिल होता है, पार्टी के अंदर अपनी पैठ बढ़ाता है और रेकी करता है. इस तरह से ही आतंकी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मारने की साजिश रचते हैं. जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना जरूर आतंकवादियों के रडार पर रहे होंगे. ये राहत की बात है कि पुलिस ने इन्हें किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले पकड़ लिया.’

विपक्ष ने बीजेपी को घेरा!

बीजेपी अब तालिब हुसैन शाह के पार्टी के साथ संबंधों को लेकर सफाई दे रही है, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे को लेकर उसे घेर रहा है. मामले को लेकर कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 

'क्या पाकिस्तानी आतंकवादी से BJP की सांठगांट चल रही है ? जम्मू से पकड़े गए दो आरोपियों में से एक बीजेपी का आतंकवादी था. कन्हैयालाल के मामले में भी एक आरोपी बीजेपी में शामिल था. इस सबसे यह साफ है कि सांप्रदायिक तनाव को कौन भड़काने की कोशिश कर रहा है.' 

वहीं भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता सीताराम येचुरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

'यह एक बहुत ही गंभीर मामला है और इसका जवाब सत्ताधारी बीजेपी की ओर से नहीं मिल सकता है. इसे लेकर राज्य निष्पक्ष कार्रवाई करें और बीजेपी के आतंकवादी संबंधों की जांच करें. चाहे वह जम्मू-कश्मीर में हो या राजस्थान में.'

 

इससे पहले उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों में से भी एक की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें आई थीं. जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने बीजेपी को घेरा था. 

वीडियो: उदयपुर मर्डर केस के आरोपियों की कोर्ट में पेशी के दौरान पिटाई का वीडियो वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement