तो गोलू ने हैक किया था लालू का फेसबुक एकाउंट!
लालू प्रसाद यादव का फेसबुक एकाउंट हैक हो गया. पुलिस ने रपट मार कर पकड़ लिया 20 साल का एक लड़का. जो पटना में इंजीनियरिंग कर रहा है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
बिहार पुलिस ने एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट को अरेस्ट किया है. लालू प्रसाद यादव का फेसबुक एकाउंट हैक कर लिहिस था ये 20 साल का लड़का. दिव्यांशु कुमार नाम है. प्यार से गोलू कहते हैं लोग. पटना साहिब कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है गोलू. गोलू को तकनीक और सोशल नेटवर्किंग साइट्स का जबर ज्ञान है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक़ मामला ये है कि महीना भर पहले लालू प्रसाद यादव का फेसबुक एकाउंट हैक हो गया था. हैकर ने एकाउंट के साथ कुछ ऊल-जुलूल हरकत भी की थी. जिसका पता लगते ही पार्टी कार्यकर्ता चौकन्ने टाइप के हो गए थे. मार्च की 8 तारीख और 11 तारीख को दो बार हैकियाया गया था एकाउंट. पता लगते ही अगले दिन लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने FIR करा दी थी. तब से पुलिस सीरियसली जांच कर रही थी इसकी.
आख़िर पुलिस ने आरोपी को धर लिया. पुलिस वाले बताते हैं कि लड़के ने सारा कांड मोबाइल से ही कर डाला था. उस पर भी मोबाइल में जो सिम लगी थी वो विजय कुमार सिंह के नाम से है. जो खुद इस समय सऊदी अरब में हैं. पुलिस लड़के को जेल भेजने की तैयारी में है. 406, 419 और 420 जैसी धाराएं लगाईं गई हैं.