पापा लालू और तेजप्रताप को मिलने से किसने रोका कि तेजू भईया धरने पर बैठ गए?
तेजप्रताप को मनाने के लिए लालू ने क्या किया?
Advertisement

लंबे वक्त के बाद लालू प्रसाद यावद पटना पहुंचे लेकिन उनकी वापसी एक हाई वोल्टेज ड्रामें में तब्दील हो गए. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव नाराज़ होकर धरने पर बैठ गए.
अब रविवार यानी 26 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए तेज प्रताप भी पहुंचे थे. लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अपने पापा से मिलने नहीं दिया गया. असल में तेज प्रताप चाहते थे कि लालू प्रसाद यादव एयरपोर्ट से सीधे उनके घर आएं. इसके बाद ही वो राबड़ी देवी के निवास पर जाएं. तेज प्रताप यादव ने एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले ही 'आजतक' से बातचीत में कहा था कि वह अपने पिता को एयरपोर्ट से पहले घर लेकर आएंगे. जब ऐसा नहीं हुआ तो तेज प्रताप यादव बिफर गए. उन्होंने इसके लिए राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार सिंह और तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव को दोषी ठहराया. तेज प्रताप यादव इतना नाराज हुए कि उन्होंने जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एजेंट तक कह दिया. उन्होंने कहा कि जब वो अपने पिता से मिलने पहुंचे तो जगदानंद सहित कई लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. इसके बाद तेज प्रताप यादव अपने बंगले के बाहर धरने पर ही बैठ गए.गीदड़ो से कह दो की आज जरा घर से बाहर ना निकले क्योंकी शेर आज वापस आ रहा है ! बिहार की जनता की आवाज जिसे बंद करने का प्रयास किया गया लेकिन सत्य प्रताड़ित किया जा सकता है पराजित नहीं! वंदे मातरम् pic.twitter.com/1bfyopjgXs
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 24, 2021
As @laluprasadrjd reaches #Patna from #Delhi, #TejPratapYadav says, "I am not in RJD and neither I have to do anything with the anyone." pic.twitter.com/NPUCQ1pvKf — Subodh Kumar (@kumarsubodh_) October 24, 2021धरना खत्म कराने पहुंचे लालू यादव एयरपोर्ट से निकलने के बाद लालू सीधा राबड़ी देवी के आवास पहुंचे. उन्हें खबर मिली कि तेज प्रताप गुस्सा हैं. अपने बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए है. तेज प्रताप ने कहा जब तक पिता मिलने नहीं आएंगे तब तक वह धरने पर से नहीं उठेंगे. इस दौरान तेज प्रताप की लालू और राबड़ी से फोन पर बात भी हुई. तेज प्रताप के धरने के चलते लालू और राबड़ी देवी उनसे मिलने उनके घर पहुंचे. तेज ने अपने घर पर लालू यादव के पैर धोए.
#WATCH | Patna: RJD leader Tej Pratap Yadav met his father Lalu Prasad Yadav at the latter's residence. Tej Pratap was protesting outside Lalu Prasad's residence alleging that he was stopped by "RSS agents" from meeting his father. pic.twitter.com/eXGbyJvNTO — ANI (@ANI) October 24, 2021कुछ देर रुकने के बाद लालू प्रयाद यादव वापस अपने घर आ गए. पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के आने से तेज प्रताप का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने अपना धरना समाप्त किया. इसके बाद देर रात तेज प्रताप लालू और राबड़ी से मुलाकात करने 10 सर्कुलर रोड पर पहुंचे. छोटा झगड़ा खतम. बड़ा झगड़ा तो चल ही रहा है.