16 अप्रैल को UPSC का रिजल्ट आ गया. रिजल्ट आने के बाद लल्लनटॉप की टीम राजेंद्रनगर पहुंची. और यहां सुमित तावड़े से बातचीत की. जिन्होंने इस बार UPSC एग्जामक्रैक किया है. उनका 655 वां रैंक आया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पूरीयात्रा के बारे में बताया है. पूरी बातचीत सुनने के लिए वीडियो देखें.