ऐसे शख्स के साथ दिखी तस्वीर, कि शर्मिंदा हुए नवाज शरीफ
लाहौर में गैंगरेप की एक घटना पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के लिए मुश्किल का सबब बन गई है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
दरअसल गैंगरेप का मुख्य आरोपी एक तस्वीर में नवाज शरीफ के साथ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं, अलग-अलग तस्वीरों में यह शख्स शरीफ की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (PML-N) के तमाम बड़े नेताओं के साथ दिख रहा है. इसे लेकर पड़ोसी देश में सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा दिख रहा है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को 15 साल की एक लड़की को अगवा किया गया और 6 लोगों ने मॉल रोड इलाके के एक गेस्ट हाउस में उससे गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपियों ने लड़की के परिवार को मैसेज किया कि वे मौके से उसे ले जाएं. बाद में लड़की को अस्पताल लाया गया. वह मुल्तान रोड की रहने वाली है और 8वीं में पढ़ती है.

राना मशूद के साथ. Source: Duniya TV
घटना के सभी 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मुख्य आरोपी अदनान सनुल्लाह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं, जिनमें वह कई सीनियर PML-N नेताओं के साथ नजर आ रहा है. इनमें नवाज शरीफ और राना मशूद भी शामिल हैं. हालांकि मशूद ने आरोपी से किसी तरह का रिश्ता होने से इनकार किया है.

Source: Duniya TV

Source: Duniya TV
मुख्य आरोपी अदनान घटना के काफी समय तक फरार रहा, बाद में उसने सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि वह नवाज शरीफ की पार्टी PML-N के यूथ विंग का एडिशनल सेक्रेटरी जनरल है.