The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lahore gang-rape case: Prime suspect photographed with PML-N leaders still at large

ऐसे शख्स के साथ दिखी तस्वीर, कि शर्मिंदा हुए नवाज शरीफ

लाहौर में गैंगरेप की एक घटना पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के लिए मुश्किल का सबब बन गई है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
कुलदीप
28 दिसंबर 2015 (Updated: 27 दिसंबर 2015, 03:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मोदी की शानदार अगवानी करने के लिए पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की भी पीठ ठोंकी गई. लेकिन ये सिलसिला ज्यादा वक्त नहीं चला. अगले ही दिन लाहौर में हुई गैंगरेप की एक घटना उनके लिए शर्मिंदगी का सबब बन गई.
दरअसल गैंगरेप का मुख्य आरोपी एक तस्वीर में नवाज शरीफ के साथ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं, अलग-अलग तस्वीरों में यह शख्स शरीफ की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (PML-N) के तमाम बड़े नेताओं के साथ दिख रहा है. इसे लेकर पड़ोसी देश में सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा दिख रहा है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को 15 साल की एक लड़की को अगवा किया गया और 6 लोगों ने मॉल रोड इलाके के एक गेस्ट हाउस में उससे गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपियों ने लड़की के परिवार को मैसेज किया कि वे मौके से उसे ले जाएं. बाद में लड़की को अस्पताल लाया गया. वह मुल्तान रोड की रहने वाली है और 8वीं में पढ़ती है.
राना मशूद के साथ.
राना मशूद के साथ. Source: Duniya TV


घटना के सभी 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मुख्य आरोपी अदनान सनुल्लाह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं, जिनमें वह कई सीनियर PML-N नेताओं के साथ नजर आ रहा है. इनमें नवाज शरीफ और राना मशूद भी शामिल हैं. हालांकि मशूद ने आरोपी से किसी तरह का रिश्ता होने से इनकार किया है.
26-12-2015-rape5
Source: Duniya TV

26-12-2015-rape
Source: Duniya TV

मुख्य आरोपी अदनान घटना के काफी समय तक फरार रहा, बाद में उसने सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि वह नवाज शरीफ की पार्टी PML-N के यूथ विंग का एडिशनल सेक्रेटरी जनरल है.

Advertisement