सीवान जर्नलिस्ट मर्डर केस में लड्डन मियां का सरेंडर
शहाबुद्दीन का करीबी और मर्डर केस का अगुआ बताया जा रहा है लड्डन मियां को.
Advertisement

फोटो - thelallantop
बिहार के सीवान में जर्नलिस्ट राजदेव रंजन के मर्डर केस में फरारी काट रहे लड्डन मियां ने सरेंडर कर दिया. गुरुवार सुबह वो कोर्ट में पहुंचा और कोर्ट में सरेंडर किया. लड्डन मियां को 14 रोज़ की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. ये नेता शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है और इस मामले में सबसे बड़ा हाथ इसी का बताया गया है.
https://twitter.com/ANI_news/status/738236731275644928
सीवान पत्रकार मर्डर केस: पांच पकड़ाए