ऊंट का सुने थे न? अब लो बाजार में गदही का दूध बिक रहा है!
50 रुपये में गधी का दूध बिक रहा है, कितना? एक चम्मच. और शहर है बेंगलुरु. पर पूरा मैटर तो जान लो.
Advertisement

फोटो - thelallantop
इस गधी का नाम लक्ष्मी है. कृष्णप्पा गली-गली गधी को साथ लेकर घूमते हैं. बिक इसलिए रहा है क्योंकि न्यू बोर्न बेबीज के लिए इसको बहुत अच्छा बताते हैं. उनका इम्यून सिस्टम इससे मजबूत होता है. वैसे सही ही है, गधे का दूध एंटी एजिंग होवे है. लीवर की समस्या हो इन्फेक्शन वाले रोग हों, बुखार हो, नाक से खून आए, जहर लगे जोड़ों का दर्द हो. गधी का दूध बहुत सही बताते हैं लोग. पॉप फ्रांसिस भी उनको बालपन में गधी का दूध पिआया गया था.प्राचीन ग्रीक में गधे के दूध का जिक्र होता था, फिर रोमन लोगों ने इसको अपनाया. तब इसे तनिक सुपाच्य बना दिया गया. और तो और ये मोइश्चराइजर का भी काम करता था. इजिप्ट वाली क्लेओपेट्रा इसी से नहाती थी. काहे के ये चेहरे के रिंकल्स दूर भगाता है. अभी तो मजे कृष्णप्पा के हैं. अस्थमा, ठंडी, खांसी से बचाने के नाम पर मस्त कमाई कर रहे हैं.