The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kp sharma oli nepal ex pm first appearance after resignation from pm post

9 दिन बाद दिखे केपी ओली, Gen Z प्रदर्शन के बाद दिया था इस्तीफा, पता है अब कहां रहेंगे?

प्रदर्शनकारियों ने केपी ओली के काठमांडू स्थित निजी आवास सहित झापा में उनके पैतृक निवास और दमक में स्थित उनके घर में आग लगा दी थी. उनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं बचा था. आर्मी की बैरक में उन्हें रहना पड़ा था. लेकिन अब उनका ये ठिकाना भी बदलने जा रहा है.

Advertisement
kp oli
नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली को विरोध प्रदर्शनों के बाद पद छोड़ना पड़ा था (PHOTO-Social Media)
pic
मानस राज
19 सितंबर 2025 (Published: 03:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेपाल के अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) पद छोड़ने के 10 दिनों के बाद सार्वजनिक रूप से फिर दिखाई दिए हैं. 18 सितंबर को उन्हें सेना (Nepal Army) के हेलीकॉप्टर से शिवपुरी सैन्य बैरक (Shivpuri Army Barracks) से भक्तपुर लाया गया, जहां उनके लिए एक घर किराए पर लेकर रखा गया है. 8 और 9 सितंबर के जेन-जी विरोध प्रदर्शनों (Nepal Gen-Z Protests) के बाद केपी ओली सेना के हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास से रवाना हुए थे. खबरें उड़ी थीं कि केपी ओली विदेश भाग गए हैं, लेकिन 10 दिनों बाद वो सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए हैं. उन्हें अब तक शिवपुरी के आर्मी बैरक में रखा गया था.

प्रदर्शनकारियों ने केपी ओली के काठमांडू स्थित निजी आवास सहित झापा में उनके पैतृक निवास और दमक में स्थित उनके घर में आग लगा दी थी. उनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं बचा था. इस कारण उनके लिए दूसरा किराए का घर ढूंढा गया. ओली के अपने नए किराए वाले घर में पहुंचने पर वहां मौजूद कुछ समर्थकों ने उनका अभिवादन किया था. 

इस्तीफा देने पर मिला हेलीकॉप्टर

नेपाल की समाचार एजेंसी उकेरा की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शन हिंसक होने के बाद केपी शर्मा ओली ने फौज से रेस्क्यू की मांग की. अगले दिन 9 सितंबर को काठमांडू समेत पूरे नेपाल में कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए गए. लेकिन भोर होते-होते Gen-Z प्रदर्शनकारी कर्फ्यू को तोड़ते हुए काठमांडू की सड़कों पर निकल आए. 

उकेरा ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि ज्यादातर प्रमुख नेताओं के घरों को भीड़ द्वारा घेरा जा रहा था. जब ओली को ये बताया गया तो उन्होंने इसे हल्के में लिया औ इसे सिर्फ ‘ठीक है’ कहकर टाल दिया. साथ ही उन्होंने आनन-फानन में सुरक्षा व्यवस्था को और टाइट करने का आदेश दिया. नतीजा ये हुआ कि सुरक्षाबलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग से गुस्साई भीड़ ने ‘चलो नेताओं के घरों को घेरते हैं’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद ही माओवादी नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा जैसे प्रमुख नेताओं के घरों को निशाना बनाया.

वीडियो: दुनियादारी: केपी ओली गए, नेपाल में सुशीला कार्की अब क्या करेंगी?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()