The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kolkata trainee doctor mother ...

ममता के 'दुर्जा पूजा' वाले बयान पर भड़कीं ट्रेनी डॉक्टर की मां, बोलीं- 'उनके घर में ऐसी घटना होती...'

Kolkata Doctor Rape-Murder: ट्रेनी डॉक्टर की मां का आरोप है कि CM ममता बनर्जी उनकी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए चले रहे आंदोलन को 'दबाना' चाहती हैं.

Advertisement
 West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 9 सितंबर को राज्य सचिवालय में एक बैठक की. (फोटो: PTI)
pic
सुरभि गुप्ता
10 सितंबर 2024 (Published: 06:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता के RG Kar Medical College में जिस डॉक्टर का रेप और मर्डर हुआ, उनकी मां ने CM ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ट्रेनी डॉक्टर की मां का कहना है कि CM ममता उनकी बेटी के लिए चल रहे इंसाफ के आंदोलन को ‘दबाना’ चाहती हैं. ट्रेनी डॉक्टर की मां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस अपील की भी निंदा की है, जिसमें CM ने लोगों से 'उत्सवों की ओर लौटने' की बात कही. ट्रेनी डॉक्टर की मां ने CM ममता बनर्जी के बयान को अमानवीय बताया है. 

दरअसल, CM ममता बनर्जी ने सोमवार, 9 सितंबर को दुर्गा पूजा नजदीक होने पर 'उत्सवों की ओर लौटने' और CBI द्वारा जल्द से जल्द जांच पूरी करने की बात कही. ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान लोगों से अपील की,

"एक महीना हो गया है. मैं अनुरोध करती हूं कि आप उत्सवों की तरफ लौटें और मांग करती हूं कि CBI जल्द से जल्द जांच पूरी करे."

ट्रेनी डॉक्टर की मां ने CM ममता बनर्जी के 'उत्सवों की ओर लौटने' के इस बयान को असंवेदनशील बताया है. आजतक के अनुपम मिश्रा/दिपनीता दास की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनी डॉक्टर की मां ने कहा,

"मेरे घर में भी दुर्गा पूजा मनाई जाती थी, मेरी बेटी घर पर (पूजा) करती थी. लेकिन अब मेरे घर में कभी भी दुर्गा पूजा की रोशनी नहीं जलेगी. अगर मुख्यमंत्री के परिवार में ऐसी घटना होती तो क्या वे ऐसा कहतीं?"

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप मर्डर केस: SC ने CBI से मांगी 'फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट', FIR में देरी पर फिर से उठा सवाल

ट्रेनी डॉक्टर की मां ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग वाले आंदोलन को दबाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 

"ममता बनर्जी आंदोलन का गला घोंटना चाहती हैं, जैसे मेरी बेटी का गला घोंटा गया, सबूत नष्ट कर दिए गए."

वहीं CM ममता ने आरोप लगाया कि ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले पर जनता में उठे आक्रोश को लेकर केंद्र साजिश कर रहा है. उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता को पैसे की पेशकश करने के दावों से इनकार किया. CM ने कहा कि उन्होंने कभी भी ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता को पैसे की पेशकश नहीं की. उन्होंने इस बात को प्रोपेगेंडा बताया. वहीं ट्रेनी डॉक्टर की मां ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वो झूठ बोल रही हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: CJI किस बात पर भड़के? कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में अब क्या सामने आया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement