The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kolkata protest violent mob at...

कोलकाता रेप केस: पुलिस और प्रदर्शनकारियों पर पत्थरबाजी, तोड़-फोड़, अस्पताल में ये उपद्रवी कहां से आए?

Kolkata Protest Violence: पुलिस ने बताया कि लगभग 40 लोग प्रदर्शनकारी बनकर अस्पताल परिसर में घुसे. उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के बेड्स के साथ तोड़फोड़ की. खबर है कि घटना में शामिल उपद्रवी शॉर्ट्स और बनियान पहनकर आए थे. वो शुरुआती रैलियों का हिस्सा नहीं थे.

Advertisement
kolkata protest violent mob attacked protestors police emergency ward vehicles vandalised tear gas rape murder
कोलकाता में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा (फोटो- ANI)
pic
ज्योति जोशी
15 अगस्त 2024 (Updated: 15 अगस्त 2024, 12:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस (Kolkata Doctor Rape and Murder) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की खबर सामने आई. 14 और 15 अगस्त की दरमियानी रात को उपद्रवियों की भीड़ कथित तौर पर आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में घुसी और वहां जमकर तोड़फोड़ की. आरोप है कि उन लोगों ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया और पुलिस की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रिक्लेम द नाइट' अभियान के तहत पश्चिम बंगाल और देश भर में 14 अगस्त की रात को 11.55 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से हजारों महिलाएं पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतरीं. इसी दौरान आर जी कर अस्पताल के बाहर हिंसा शुरू हो गई. 

पुलिस ने बताया कि लगभग 40 लोग प्रदर्शनकारी बनकर अस्पताल परिसर में घुसे. उन्होंने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. मौके पर मौजूद एक पुलिस वाहन और कुछ दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. कुछ पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं.

अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों और छात्रों को वहां से जाना पड़ा क्योंकि भीड़ ने उनके बनाए अस्थायी ढांचों को भी तोड़ दिया. आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टर हसन मुश्ताक ने बताया,

हमें विरोध मार्च के लिए रात 11 बजे निकलना था. परिसर के बाहर लोगों का एक समूह था. वो हंगामा कर रहे थे. कुछ देर में भीड़ उग्र हो गई और वो परिसर में घुसने की कोशिश करने लगे. हमने महिला टीम को वहां से चले जाने के लिए कह दिया. भीड़ बैरिकेड तोड़कर अंदर घुस गई और हमें अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा. हम सब कुछ शांति से कर रहे हैं. वो लोग बाहर से आए थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के बेड्स के साथ भी तोड़फोड़ की गई. खबर है कि घटना में शामिल उपद्रवी शॉर्ट्स और बनियान पहनकर आए थे और वो शुरुआती रैलियों का हिस्सा नहीं थे.

कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा,

यहां जो कुछ हुआ है वो गलत मीडिया अभियान के चलते हुआ है. ये दुर्भावनापूर्ण है. कोलकाता पुलिस ने इस मामले में सब कुछ किया है. हमने परिवार को संतुष्ट करने की कोशिश की है लेकिन अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

तृणमूल कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी हिंसा को लेकर पोस्ट किया,

आर जी कर में गुंडागर्दी और बर्बरता सभी स्वीकार्य सीमाओं को पार कर गई है. मैंने अभी कोलकाता के पुलिस आयुक्त से बात की और उनसे ये सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि हिंसा के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति की पहचान की जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी संजय रॉय की सास ने बताई दामाद की हरकतें

BJP और पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि ये तोड़फोड़ ममता बनर्जी के भेजे गए ‘TMC गुंडों’ ने की है. उन्होंने लिखा,

ममता बनर्जी ने अपने TMC गुंडों को आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास अराजनीतिक विरोध रैली में भेजा है. वो सोचती हैं कि वो दुनिया की सबसे चतुर व्यक्ति हैं और लोग उनके गुंडों की चालाक योजना को समझ नहीं पाएंगे. 

इधर, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

वीडियो: कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस: RG Kar medical college में भीड़ घुस गई, फिर सबकुछ तोड़ डाला, ग्राउंड रिपोर्ट देखिए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement