फ्लाईओवर गिरने से 25 की मौत, सामने आई CCTV फुटेज
कोलकाता: कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी बोले- ये भगवान की मर्जी है.
Advertisement

फोटो क्रेडिट: REUTERS
कोलकाता के गणेश टॉकीज इलाके में गुरुवार को अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाईओवर गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई. जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हैं. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है. गणेश टॉकीज के पास फ्लाईओवर गिरने के दौरान का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.https://www.youtube.com/watch?v=HwhG0Ti5Zz8
फ्लाईओवर गिरने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी IVRCL के एडमिन हेड पांडु रंग राव ने कहा- ये कुछ और नहीं, बस भगवान की मर्जी है. बता दें 3 महीने पहले ममता बनर्जी ने इस इलाके का दौरा कर कहा था कि मार्च 2016 को इस विवेकानंद फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगी.

फोटो क्रेडिट: REUTERS
ये विवेकानंद फ्लाईओवर 2009 से बन रहा था. बनकर तैयार होने पर ये कोलकाता का सबसे लंबा फ्लाईओवर होता. फ्लाईओवर बनाने का ठेका IVRCL को लेफ्ट की सरकार के दौरान दिया गया था.

फोटो क्रेडिट: REUTERS