The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • know everything about nilgai a...

गाय अगर माता है, तो नीलगाय शैतान की ख़ाला है

फसल की नास पीटने वाली नीलगाय में घरेलू गाय वाली कोई क्वालिटी नहीं होती. उसे सिर्फ नाम की वजह से फायदा मिलता है. लेकिन उसने केंद्र सरकार के दो मंत्रियों को लड़ा रखा है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
9 जून 2016 (Updated: 9 जून 2016, 12:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नीलगाय ने गजब बवाल मचा दिया है. ऐसा धान बोया है कि मोदी के दो मंत्री आपस में सींग भिड़ा दिए हैं. मेनका गांधी और प्रकाश जावड़ेकर. मेनका महिला और बाल विकास मंत्रालय संभालती हैं. पर्यावरण मंत्री हैं प्रकाश. बिहार में नीलगाय घेर घेर मारे जा रहे हैं इसलिए मेनका गांधी गुस्सा हैं. दरअसल हुआ ये कि पिछले 6 दिन बिहार के नीलगायों के लिए मैयत वाले हो गए. 200 नीलगायों को गोली मार दी गई. इसके लिए हैदराबाद से शूटर बुलाए गए. फसलों की बरबादी के लिए वहां मौसम नहीं नीलगाय जिम्मेदार होती हैं. इसलिए बिहार की रूलिंग पार्टी JDU के नेता नीरज कुमार ने लाइसेंस का जुगाड़ किया. नीलगायों के शिकार का. उनका अगला टारगेट होंगे जंगली सुअर. 10 जिलों से उनका सफाया करना है. लेकिन अब तो होइ चुकी है गड़बड़. मेनका गांधी जानवर प्रेमी हैं. किसी भी जानवर को बेदर्दी से मारना या उसके साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं. कुछ दिन पहले जब शक्तिमान घोड़ा चोटहिल होकर मर गया था. कथित तौर पर BJP नेता की मार से. तब भी कायदे से रगड़ा था मेनका ने. इस बार फिर बिहार सरकार और अपने साथी मंत्री की खूब ले दे करी है. दोनों के बयान पढ़ लो. मेनका गांधी:
पहली बार ये सब हो रहा है. एनवॉयर मिनिस्टर ने जोर लगाकर जानवर मरवाने का बीड़ा उठाया है. बाकायदा पूछ रहे हैं राज्यों से कि कौन कौन से जानवर मारने हैं. और ऑर्डर दिए हैं कि बंगाल में हाथी, गोआ में मूर, हिमांचल प्रदेश में बंदर मारे जाएं. हमने RTI से पता किया कि उनसे किसी स्टेट ने नहीं कहा जानवर मारने को. जिन गांवों में नुकसान होता है वहां के किसी सरपंच ने लिखकर नहीं दिया. स्टेट का अधिकार नहीं है जानवरों को मारने का. इसके लिए एनवॉयर मिनिस्ट्री की परमीशन लेनी पड़ती है.
प्रकाश जावड़ेकर:
किसने क्या कहा इसपर मैं कुछ नहीं कहूंगा. हम कानून के हिसाब से काम कर रहे हैं. किसानों की फसल को नुकसान होता है तो स्टेट गवर्नमेंट हमसे इजाजत मांगते हैं.
हर सींग पूंछ वाला जानवर गाय नहीं होती अगर गांव देहात में खेत खलिहान में रहे हो तो नीलगाय से पाला पड़ा होगा. फसल के लिए बहुत सत्यानाशी जानवर है. ये समझ लो कि अगर गाय माता है, तो ये खाता है. सारी फसल खा जाता है. खाते कम खौंदते ज्यादा हैं. इनसे फसल बचाने के लिए किसान कौनो जुगाड़ बचा के रखें ये हो नहीं सकता. कुत्ते लेकर खेत में सोते हैं. मचान बनाकर उस पर सोते हैं. घर का एक आदमी चउबिस घंटा खेत में बना रहता है. उसमें कंटीला तार बांधा जाता है. चमकीली पन्नी लगाई जाती है. गुलेल लेकर निशाना लगाया जाता है. इतना सब करने के बाद भी फसल चट जाती है. एक झुंड जाता है दूसरा आता है. रोड पर आ जाएं तो समझ लो एकाध कांड निश्चित है. अगर इनके आगे मोटर साइकिल आ गई तो इतना जोर से उछल कर मारती हैं कि गाड़ी वाला सीधे नाली में मिले जाकर. इतना सब बवाल करने के बाद भी वो आखिर है तो जानवर ही. उनसे फसल बचाने का कोई और तरीका निकालना चाहिए. उनकी जान लेना सही नहीं है. थोड़े में जान लो कि ये नीलगाय है क्या चीज. और कैसे ये गाय से अलग है. घोड़े के बराबर इनका जिस्म होता है. लेकिन भागते हैं ऐंचातानी. घोड़ा जैसा सिस्टम इनके अंदर नहीं होता. लेकिन ताकत बहुत होती है. नीलगाय इसको कहते हैं मारे कनफ्यूजन में. दरअसल नीला तो इनका सांड होता है. उनका कलर थोड़ा नीला होता है. मादा भूरी होती है. https://www.youtube.com/watch?v=_6RuIuO082o 1: इनकी सबसे बड़ी खासियत है सूंघने की क्षमता. कोसों दौड़कर डायरेक्ट हरे भरे खेत में कैसे कूद जाती हैं. कैसे इनको पता लगता है कि किस खेत में 'अच्छा माल' लगा है? इनकी नाक से. 2: एक क्वालिटी और है. नर और मादा दोनों अलग अलग झुंड में रहते हैं. एक झुंड में नर और मादा मिलते हैं सिर्फ सेक्स के टाइम. उसमें भी एक मादा के लिए ढेर सारे नर लड़ते हैं. उनमें से एक को मौका मिलता है. सब निपटाकर झुंड फिर अलग हो जाते हैं. 3: इनके झुंड की क्वालिटी देखो. जब इनको सुस्ताना होता है. तो खुले मैदान में आपस में पीठ टिकाकर बैठते हैं. पूरी तरह सतर्क होकर. पीठ ऐसे टिकाते हैं कि हर तरफ किसी न किसी की मुंडी रहे. जरा सा खतरा हो बस सब निपटने को तैयार. 4: जो बच्चे पैदा होते हैं वो पूरे झुंड की जिम्मेदारी होते हैं. किसी एक मम्मी पर उनका बोझ नहीं होता. जब भी भूख लगे किसी भी नीलगाय का दूध पी लेते हैं जाकर. हमारी घरेलू गायों में ऐसा हो सकता है भला? लात मार के मुंह तोड़ दें लेरुवे का. 5: नीलगाय भले कितनी सत्यानाशी हो. इसको फायदा मिलता है इसके साथ 'गाय' लगा होने का. अगर उसे माता मानते हैं तो इसको भी मौसी मान ही लेंगे. लेकिन दोनों में कोई मेल नहीं है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement