The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kisan Aandolan : Varun and Priyanka Gandhi wrote a letter to PM Modi, raised issue of Lakhimpur violence

लखीमपुर हिंसा: वरुण गांधी और प्रियंका गांधी ने मोदी को लेटर लिख क्या मांग कर दी है?

दोनों नेताओं ने अलग-अलग लेटर लिखा है.

Advertisement
Img The Lallantop
वरुण गांधी और प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेटर लिख लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों को न्याय दिलाने की मांग की (साभार: ट्विटर)
pic
आयूष कुमार
20 नवंबर 2021 (Updated: 20 नवंबर 2021, 10:36 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi). दोनों ने पीएम मोदी को  चिठ्ठी लिखी है. दोनों नेताओं की चिठ्ठियों में एक बात कॉमन है. दोनों ने ही केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वरुण गांधी ने लिखा है कि इस हिंसा में लिप्त केंद्रीय मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं प्रियंका ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. दोनों नेताओं के लेटर में और क्या है? उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण ने पीएम मोदी को जो लेटर लिखा है उसे ट्विटर पर शेयर किया है. वरुण गांधी ने कृषि कानून (Farm Laws) वापस लेने पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. लिखा है,
आपने तीन कानूनों को रद्द करने की घोषणा की है, उसके लिए मैं आपको साधूवाद देता हूं. पिछले एक साल में 700 से ज्यादा किसान भाइयों की शहादत हो चुकी है.मेरा मानना है कि यह फैसला पहले ही हो जाता तो इतनी जनहानि नहीं होती. मेरी मांग है कि इन किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए. आंदोलन के दैरान दर्ज मुकदमें रद्द किए जाएं. तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा का मैं स्वागत करता हूँ। मेरा विनम्र निवेदन है कि एमएसपी पर कानून बनाने की मांग व अन्य मुद्दों पर भी अब तत्काल निर्णय होना चाहिए, जिससे किसान भाई आंदोलन समाप्त कर ससम्मान घर लौट जाएं।
लखीमपुर हिंसा पर क्या लिखा है? वरुण ने लिखा है,
तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में पांच किसान भाइयों की गाड़ियों से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. यह हृदय विदारक घटना हमारे लोकतंत्र पर काले धब्बे के समान है. मेरा आपसे निवेदन है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच और न्याय के लिए इसमें लिप्त एक केंद्रीय मंत्री पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
अपने पत्र में उन्‍होंने आगे लिखा है कि सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तत्‍काल फैसला लेना चाहिए ताक‍ि किसान अपने घर लौट सकें. वरुण ने कहा,
‘यह आंदोलन इस मांग के निस्तारण के बिना समाप्त नहीं होगा और किसानों में एक व्यापक रोष बना रहेगा, जो किसी न किसी रूप में सामने आता रहेगा. अतः किसानों को फसलों की एमएसपी की वैधानिक गारंटी मिलना अत्यंत आवश्यक है. सरकार को राष्ट्रहित में इस मांग को भी तत्काल मान लेना चाहिए.
प्रियंका ने की मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक तरफ केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है, वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर लखीमपुर खीरी कांड में पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है. प्रियंका ने लिखा है,
आज आप लखनऊ में होने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. लखीमपुर नरसंहार में किसानों के साथ हुई क्रूरता को पूरे देश ने देखा. आपको ये भी जानकारी होगी कि किसानों को कुचनले का मुख्य आरोपी आपकी सरकार के केंद्रीय गृहराज्य मंत्री का बेटा है. लेकिन केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी अभी भी आपके मंत्रिमंडल में बने हुए हैं. यदि आप इस कॉन्फ्रेंस में आरोपी के पिता के साथ मंच साझा करते हैं तो पीड़ित परिवारों को साफ संदेश जाएगा कि आप अब भी कातिलों का संरक्षण करने वालों के साथ हैं. यह 700 शहीद किसानों का घोर अपमान होगा
प्रियंका गांधी ने अपने लेटर में पीएम मोदी को अजय मिश्रा के साथ मंच साझा नहीं करने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है.

Advertisement