बीवी को मार सात साल पुलिस को चमकाया, सेल्फी के स्यापे में पकड़ाया
हत्या कर फरार था. पुलिस मरा मान चुकी थी. पर एक दिन फेसबुक पर डाल दी सेल्फी. जाना पड़ा जेल.
Advertisement

फोटो - thelallantop
ऐसे तो सेल्फी के बहुत खतरे हैं. पर सेल्फी के चक्कर में एक आदमी जेल चला गया है. चलो भला काम हुआ. ये हुआ अरियालुर के मणि के साथ. अरियालुर तमिलनाडु में हैं.
2009 में मणि और उसकी पत्नी विदेश से लौटे थे. कुछ दिनों बाद मणि को अपनी पत्नी पर शक होने लगा. उसे लगा कि वो उसको धोखा दे रही है. ऐसे ही बात बढ़ती गई. अगस्त 2009 में एक दिन जब दोनों का झगड़ा हुआ और मणि ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी का गला काट दिया.
अपनी पत्नी की मौत के बाद मणि भाग गया था. पुलिस ने बहुत तलाश की पर मणि हाथ नहीं लगा. वो चेन्नई में छिपा हुआ था. जहां वो अपना नाम कंडास्वामी रखकर रेस्टोरेंट में वेटर की जॉब कर रहा था. मणि के परिवार वालों ने पुलिस को यकीन दिला दिया कि मणि केरल में मर चुका है जहां वो अक्सर काम करने के लिए जाया करता था.
हाल ही में उसके रिश्तेदारों को झटका तब लगा जब उन्होंने फेसबुक पर मणि की सेल्फी देखी. ये सेल्फी उसने वहां ली थी जहां वो काम करता था. उसके चार रिश्तेदारों ने जांच करने उसी रेस्टोरेंट में गए तो देखा कि वो वहीं रेस्टोरेंट में ही था. जहां वो वेटर का काम कर रहा था.
पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ने बताते हैं. जैसे ही मणि ने अपने रिश्तेदारों को होटल में देखा तुरंत उसने उनसे बचने की कोशिश शुरू कर दी. जिसने उनके शक को यकीन में बदल दिया. रिश्तेदारों ने तुरंत ही पुलिस को खबर की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बुद्धवार को उसे अरियालुर कोर्ट में पेस किया गया. अब वो त्रिची की सेन्ट्रल जेल में बंद है.