The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Khaby Lame Tik Tok star world biggest tiktoker detained by america

Tik Tok स्टार Khaby Lame को अमेरिका में क्यों हिरासत में लिया गया था?

US Immigration: Khaby Lame के TikTok पर 16.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं. 2020 में नौकरी गंवाने के बाद उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया था. 2022 में खाबी लेम सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले टिकटॉक स्टार बन गए.

Advertisement
Khaby Lame, Khaby Lame Tiktok, Biggest Tiktoker, Biggest Tiktok star
खाबी लेम टिकटॉक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले शख्स हैं. (Social Media)
pic
मौ. जिशान
10 जून 2025 (Updated: 10 जून 2025, 08:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Khaby Lame Detain in America: दुनिया के सबसे मशहूर टिक टॉक स्टार खाबी लेम को पिछले हफ्ते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. 25 साल के लेम को अमेरिका के इमिग्रेशन और कस्टम एनफोर्समेंट (ICE) ने लास वेगास से हिरासत में लिया था. लेम को वैध वीजा समयसीमा से ज्यादा समय तक अमेरिका में रुकने की वजह से इस कार्रवाई का सामना करना पड़ा.

सेनेगल मूल के इटैलियन इन्फ्लुएंसर खाबी लेम का असली नाम 'सेरिंगे खाबाने लेम' (Seringe Khabane Lame) है. उनके टिक टॉक पर 16.2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 6 जून को उन्हें अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी ICE ने लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिरासत में लिया.

दी न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी का कहना है कि 25 साल के लेम 30 अप्रैल को अस्थायी वीजा के तहत अमेरिका में आए थे. लेम पिछले महीने न्यूयॉर्क शहर में थे, जहां उन्होंने मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला में हिस्सा लिया था. वीजा लिमिट खत्म होने के बाद भी वे अमेरिका में ठहरे रहे.

ICE के बयान के मुताबिक वीजा की समयसीमा से ज्यादा रुकना इमिग्रेशन का उल्लंघन है. कुछ घंटों की पूछताछ के बाद अधिकारियों ने उन्हें 'वॉलंटरी डिपार्चर' का ऑप्शन दिया.

लेम 'वॉलंटरी डिपार्चर' के लिए राजी हो गए. यानी लंबी कानूनी लड़ाई की जगह वे खुद ही देश छोड़ सकते थे. इसलिए उसी शाम वे फ्लाइट लेकर इटली लौट गए. ICE ने साफ किया कि उन पर कोई आपराधिक मामला नहीं चलाया गया, सिर्फ इमिग्रेशन नियम लागू किए गए.

होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया,

"लेम को 6 जून को स्वैच्छिक प्रस्थान ('वॉलंटरी डिपार्चर') की इजाजत दी गई थी और उसके बाद से वे खुद अमेरिका छोड़कर चले गए."

खाबी लेम कोई साधारण क्रिएटर नहीं हैं. 2022 में उन्होंने चार्ली ड’एमेलियो को पछाड़कर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले टिक टॉकर का ताज पहना और अब तक 'नंबर वन' हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके 8 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

फॉर्ब्स की '30 अंडर 30' और फॉर्च्यून की '40 अंडर 40' लिस्ट्स में उनका नाम है. 2025 में UNICEF ने उन्हें गुडविल एंबेसडर बनाया. फॉर्ब्स के मुताबिक जून 2022 से सितंबर 2023 के बीच ब्रांड-डील से उन्होंने करीब 1.41 अरब रुपये कमाए.

लेम का सफर 2020 के कोरोना लॉकडाउन में तब शुरू हुआ, जब फैक्ट्री की नौकरी गंवाने के बाद उन्होंने बिना बोले चेहरे के दिलचस्प और पेचीदा हाव-भाव से 'लाइफ-हैक' वीडियो की खिल्ली उड़ाने वाले क्लिप बनाने शुरू किए.

उनकी सादगी और आसमान की तरफ हथेलियां करने वाला पॉज देखते-देखते वायरल हो गया. 2024 की हॉलीवुड फिल्म 'Bad Boys: Ride or Die' में उनका कैमियो था और 2023 में वे 'इटली गॉट टैलेंट' के जज भी बने.

Bo Loudon Khaby Lame
बो लॉडन का एक्स पोस्ट. (x.com/BoLoudon)

लेम की हिरासत की खबर सबसे पहले अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता बो लॉडन ने एक्स पर दी. उनका दावा है कि वीजा उल्लंघन और टैक्स चोरी की जानकारी उन्होंने ही ICE को दी. हालांकि, ICE ने केवल यही बताया कि वीजा लिमिट से ज्यादा रुकने की वजह से लेम ने स्वैच्छिक तौर पर अमेरिका छोड़ने की इजाजत दी गई थी.

वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: राजस्थान SI की भर्ती पर सवाल, भर्ती रद्द होने पर कैसे होगा इंसाफ?

Advertisement

Advertisement

()