The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kerala wayanad landslide updat...

एक साल पहले बच्ची की लिखी कहानी हुई सच! वायनाड भूस्खलन में 300 से ज्यादा मौतें, 200 लापता

Wayanad Landslide: मरने वालों की संख्या 300 के पार. 200 लोग अभी भी लापता हैं. कई सेलेब्स और राजनेताओं ने वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए बनाए रिलीफ फंड में योगदान दिया है.

Advertisement
kerala wayanad landslide updates 300 dead many injured missing army rescue operation victims
वायनाड में 30 जुलाई को भारी बारिश के बाद तीन भूस्खलन हुए थे (फोटो- PTI)
pic
ज्योति जोशी
2 अगस्त 2024 (Updated: 2 अगस्त 2024, 10:35 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वायनाड में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के बाद मरने वालों का संख्या 300 के पार हो चुकी है (Wayanad Landslide). वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी भारतीय सेना ने करीब एक हजार लोगों को बचाया है. खबर है कि 200 लोग अभी भी लापता हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कहा कि बचाव अभियान के लिए कम से कम 1,500 सेना कर्मियों को तैनात किया गया है. फॉरेंसिक सर्जन भी तैनात हैं.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) के साथ कॉर्डिनेशन के लिए कोझिकोड में एक कमांड और कंट्रोल सेंटर सेट अप किया गया है. खबर है कि सेना ने वायनाड में बेली ब्रिज का निर्माण भी पूरा कर लिया है. पुल के जरिए भूस्खलन वाली जगह पर अर्थ मूवर्स समेत भारी वाहनों पहुंच सकेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री कहा कि हजारों लोग राहत शिविरों में हैं और मेंटल ट्रॉमा में हैं. बोलीं,

मैंने अस्पतालों और शिविरों का दौरा किया. हमारी प्राथमिकता उन्हें मनोवैज्ञानिक सहायता देना और संक्रामक रोगों को कंट्रोल करने पर फोकस करना है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कई सेलेब्स और राजनेताओं ने वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए बनाए रिलीफ फंड में योगदान दिया है. मलयालम एक्टर फहद फासिल, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नाजरिया नाजिम और उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये डोनेट किए. मलयालम सुपरस्टार ममूटी ने केरल के मंत्री पी राजीव को 20 लाख रुपये का चेक सौंपा है.

बच्ची की कहानी सच हुई!

इस बीच चूरलमाला शहर में वेल्लारमाला के सरकारी स्कूल GVHSS में पढ़ने वाली एक छात्रा की स्कूल पत्रिका में लिखी कहानी की चर्चा हो रही है. बच्ची ने पिछले साल एक लड़की की कहानी लिखी थी जो झरने में डूब जाती है और फिर एक चिड़िया बनकर वापस आती है. वो अपने गांव के लोगों को पानी के पास जाने के खतरे को लेकर चेतावनी देती है. कहती है,

बच्चों, गांव से भाग जाओ. आगे खतरा है.

कहानी में बच्चे भाग जाते हैं लेकिन जब वो पीछे मुड़ते हैं तो देखते हैं कि पहाड़ी से बारिश का पानी बहता हुआ दिख रहा है. फिर वो चिड़िया एक लड़की में बदल जाती है जो उन लोगों को चेतावनी देने के लिए वापस आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भूस्खलन में मरने वालों में बच्ची के पिता भी शामिल हैं. उसके स्कूल के 32 बच्चों की मौत हो चुकी है. वेल्लारमाला का ये स्कूल बुरी तरह डैमज हो गया है. पास में बहने वाली नदी स्कूल के ग्राउंड और क्लासों तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- मौत, डर और थ्रिल... वायनाड हादसे के बीच जिस 'डार्क टूरिज्म' की बात हो रही है, वो होता क्या है?

बता दें, वायनाड में 30 जुलाई को भारी बारिश के बाद एक के बाद तीन भूस्खलन हुए थे. भूस्खलन की वजह जिले के मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में वायनाड और कई अन्य जिलों में और बारिश की भविष्यवाणी की है. अमेरिका, रूस, चीन और ईरान समेत कई देशों ने भूस्खलन से हुई मौतों पर शोक जताया है.

वीडियो: केरल के वायनाड में भूस्खलन ने मचाई तबाही, 160 से ज़्यादा लोगों की मौत, ड्रोन से देखिए मंजर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement