The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kerala hospital used Morgan Fr...

हॉस्पिटल ने स्किन केयर के पोस्टर पर दिग्गज एक्टर मॉर्गन फ्रीमन की फोटो लगाकर ब्लंडर कर दिया

सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर हंगामा मचा, तब अस्पताल को होश आया.

Advertisement
Img The Lallantop
केरल के अस्पताल में लगी डर्मैटोलॉजी डिपार्टमेंट का बोर्ड. दूसरी तरफ एक फोटोशूट के दौरान मॉर्गन फ्रीमैन.
pic
श्वेतांक
2 फ़रवरी 2022 (Updated: 2 फ़रवरी 2022, 02:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
केरल के शहर कोझीकोड में एक अस्पताल है. वड़करा को-ऑपरेटिव हॉस्पिटल. इस हॉस्पिटल ने अपने स्किन ट्रीटमेंट फैसिलिटी के प्रमोशन में ऑस्कर विनिंग एक्टर मॉर्गन फ्रीमन की फोटो इस्तेमाल कर ली. हालांकि जब लोगों की तरफ से इस बात की शिकायत की गई, तो अस्पताल ने तत्काल प्रभाव से मॉर्गन की फोटो पोस्टर से हटा दी. उन्होंने एक माफीनामा भी जारी किया है.
वड़करा को-ऑपरेटिव हॉस्पिटल ने ये बताने के लिए एक पोस्टर लगवाया कि वो स्किन का भी इलाज करते हैं. इस पोस्टर पर 'द शॉशैंक रिडेंप्शन' समेत कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुके हॉलीवुड लेजेंड मॉर्गन फ्रीमन की फोटो लगा दी. मॉर्गन की तस्वीर के साथ इस पोस्टर पर लिखा-
‘Get your skin tags, DPNs, warts, milia, molluscum and comedones removed through simple procedures easily in a single visit.'
यानी हमारे अस्पताल में एक बार आकर आप अपनी तमाम त्वचा संबंधी बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं. किसी ने इस पोस्टर की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. लोगों ने ऑफेंस ले लिया. इस पोस्टर की वजह से हॉस्पिटल अथॉरिटी को रेसिस्ट और अज्ञानी समेत कई नेगेटिव विशेषणों से अपमानित किया गया. जैसे ही इन पोस्ट्स पर अस्पताल से जुड़े लोगों की नज़र गई, उन्होंने तत्काल प्रभाव से वो पोस्टर हटवा दिया. हालांकि तब तक काफी डैमेज हो चुका था. फिल्म क्रिटिक GP Ramachandran ने इस विषय पर बाकायदा एक फेसबुक पोस्ट लिखा. मलयालम में लिखे इस पोस्ट में रामचंद्रन लिखते हैं-
''वड़करा को-ऑपरेटिव हॉस्पिटल केरल के शानदार को-ऑपरेटिव सेक्टर के लिए बेइज्ज़ती और शर्मिंदगी का सबब है. ये केरलवासियों और वड़करा में रहने वाले लोगों के रेशियल अवेयरनेस और दुनिया को देखने के नज़रिए को भी अपमानित करने वाला है.''

मामले को तूल पकड़ता देख, वड़करा को-ऑपरेटिव हॉस्पिटल अथॉरिटी ने माफीनामा ज़ारी किया. इसमें वो लिखते हैं-
''वड़करा को-ऑपरेटिव हॉस्पिटल के डर्मैटोलॉजी डिपार्टमेंट में बिलबोर्ड पर लगी तस्वीर, अनजाने में हुई गलती है. उस बोर्ड को तुरंट हटवाया गया. नोटिस में आते ही हमने उन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया, जिन्होंने ये किया था. बिलबोर्ड पर लगी तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी विवाद हो रहा है. अगर इस तस्वीर से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो हम बिना किसी शर्त माफी मांगते हैं.''
क्लासिक फिल्म 'द शॉशैंक रिडेंप्शन' के एक सीन में टिम रॉबिंस के साथ मॉर्गन फ्रीमन.
ऑल टाइम क्लासिक 'द शॉशैंक रिडेंप्शन' के एक सीन में टिम रॉबिंस के साथ मॉर्गन फ्रीमन.


ये पहली बार नहीं है, जब मॉर्गन फ्रीमन किसी तरह के मिक्स-अप का शिकार हुए हैं. 2013 में तमिलनाडु के कोयंबटूर में नेल्सन मंडेला की जगह मॉर्गन की फोटो बिलबोर्ड पर लगवा दी गई थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 2009 में क्लींट ईस्टवुड डायरेक्टेड फिल्म 'इनविक्टस' में मॉर्गन ने साउथ अफ्रीकी प्रेज़िडेंट नेल्सन मंडेला का रोल किया था. गलती पकड़ में आते ही उस बिलबोर्ड से मॉर्गन फ्रीमन की फोटो हटाकर नेल्सन मंडेला की तस्वीर लगाई गई.
मॉर्गन फ्रीमन अपने 50 साल से ज़्यादा लंबे एक्टिंग करियर में 110 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसमें 'फॉरगिवन', 'आउटब्रेक', 'सेवन', 'मिलियन डॉलर बेबी' और 'ब्रूस अलमाइटी' जैसी फिल्में शामिल हैं. मॉर्गन फ्रीमन 84 साल के हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement