The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kerala doctor's prescription g...

केरल के डॉक्टर की ये हैंडराइटिंग देख मरीज बिना दवाई के ही ठीक हो जाए!

इस डॉक्टर की हैंडराइटिंग के दीवाने हुए लोग!

Advertisement
Kerala Doctor prescription viral
केरल के डॉक्टर की पर्ची वायरल
pic
रवि पारीक
22 सितंबर 2022 (Updated: 23 सितंबर 2022, 10:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सामने वाले को अपनी बात समझाना एक कला है. दोस्त इशारों से समझाते हैं, मां आंखों से समझा देती है और पिता जी डंडे से. इतनी 'समझदारी' वाले जमाने में आज भी डॉक्टर की पर्ची एकमात्र है जो लिखने वाले और दवाई देने वाले के अलावा किसी को समझ नहीं आती. डॉक्टर की पर्ची मेडिकल वाले को ठीक वैसे ही समझ आती है जैसे सरकार की योजनाएं केवल सपोर्टर्स को समझ आती हैं. हालांकि इसके भी अपवाद हैं. इसी से जुड़ी एक डॉक्टर की पर्ची खासी वायरल (Viral) हो रही है. डॉक्टर (Doctor's Handwriting) ने इतनी खूबसूरत हैंडराइटिंग में प्रिस्क्रिप्शन की पर्ची लिखी है कि लोग वाहवाही करते नहीं थक रहे.

ये पर्ची केरल के एक डॉक्टर की है. डॉक्टर का नाम नितिन नारायणन है. बच्चों के डॉक्टर नितिन नारायणन पल्लकड़ जिले के नेनमारा सीएचसी में पोस्टेड हैं. वायरल हो रही पर्ची 20 सितंबर की है जिसमें डॉक्टर ने 4 साल की बच्ची अश्विका को दवाई लिखी है. उनकी हैंडराइटिंग इतनी साफ है कि लोगों को पसंद आ गई. जिस जमाने में देश के पीएम किसानों को कृषि बिलों के फायदे नहीं समझा पाए, उस जमाने में डॉक्टर की आसानी से समझने लायक पर्ची देख लोग खुश हो गए.  

नितिन इतने सुंदर अक्षरों में अपनी प्रिस्क्रिप्शन लिखते हैं कि देखने वाले देखते ही रह जाते हैं. मरीज डॉक्टर को दिखाने आते हैं और हैंडराइटिंग देखते रह जाते हैं. अपनी इस हैंडराइटिंग के बारे में नितिन ने बताया कि बचपन में मेरी बहन ने मुझे चार लाइन वाली कॉपी में लिखना सिखाया. मुझे लिखना पसंद है. इसीलिए मैं अपने प्रिस्क्रिप्शन एकदम साफ लिखता हूं. हो सकता है कि मैं इसलिए साफ लिखता हूं क्योंकि मुझे लिखना पसंद है और बाकी डॉक्टर इसलिए जल्दबाजी में लिखते हैं क्योंकि वे बिजी हैं.'

इससे पहले भी ऐसी ही प्रिस्किप्शन की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. एक में तो डॉक्टर ने हिंदी में ही प्रिस्किप्शन की पर्ची लिख दी थी. एक ने ऐसा लिखा जो अगर लिखने के बाद खुद डॉक्टर पढ़ ले तो वो भी ना समझ पाए. आप भी देख लीजिए कुछ ऐसे ही प्रिस्किप्शन. वैसे इस पूरे मसले पर आपका क्या मानना है? हमें कमेंट में बताइए और ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरीज के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें- पुलिस ने खोली डॉक्टर की पोल, खुद ही रची थी 'साजिश'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement