The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kbc winner sushil kumar who wo...

KBC में पांच करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार का बिहार में एक और कमाल!

12 साल पहले बिहार के सुशील कुमार ने कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड़ जीतकर सनसनी मचा दी थी. बाद में ऐसी भी ख़बरें आईं कि उन्होंने अपने सारे पैसे गलत इन्वेस्टमेंट में उड़ा दिए. अब सुशील कुमार फिर से चर्चा में हैं.

Advertisement
KBC sushil kumar teacher
सुशील कुमार बिहार के मोतिहारी के हनुमानगढ़ी के रहने वाले हैं. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
26 दिसंबर 2023 (Updated: 26 दिसंबर 2023, 08:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 12 साल पहले सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपए जीते थे. अब वो बिहार के बच्चों को स्कूल में मनोविज्ञान (Psychology) पढ़ाएंगे. सुशील का सिलेक्शन बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC में हुआ है. उनकी 119वीं रैंक आई है. वो 11वीं और 12वीं के बच्चों को पढ़ाएंगे.

सुशील कुमार मोतिहारी, बिहार के हनुमानगढ़ी के रहने वाले हैं. KBC की हॉट सीट पर वो साल 2011 में बैठे थे. तब उन्होंने 5 करोड़ रुपए जीत कर सनसनी मचा दी थी. आजतक से जुड़े सचिन पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक़ सुशील के पास दो-दो सरकारी नौकरियों के ऑफर हैं. उन्होंने BPSC में छठी से आठवीं क्लास के टीचर पद लिए एग्जाम दिया था. तब उन्होंने सोशल साइंस सब्जेक्ट सलेक्ट किया था. जिसमें उनकी रैंक 1692 है.

BPSC में 11वीं और 12वीं क्लास के टीचर्स के एग्जाम में उनकी 119 रैंक आई है. इसमें उन्होंने मनोविज्ञान सब्जेक्ट सलेक्ट किया था. उनके पास अभी तक जॉइनिंग लेटर नहीं आया है लेकिन BPSC ने हाल ही में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर BPSC TRE 2.O के रिजल्ट को जारी किया है. उसमें उनका नाम आया है. सुशील ने खुद ये जानकारी अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर की है.

ये भी पढ़ें: KBC में जीते थे 5 करोड़, गलत इनवेस्टमेंट कर सड़क पर आ गए सुशील कुमार?

आजतक से बातचीत करते हुए सुशील कुमार ने बताया कि वो आगे मनोविज्ञान और पर्यावरण के संबंधों में Phd करेंगे. KBC में पैसे जीतने के कुछ अरसे बाद ऐसी ख़बरें उड़ी थीं कि उन्होंने गलत इन्वेस्टमेंट में अपने सारे पैसे उड़ा दिए हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, 

“मेरे पैसे कहीं नहीं गए हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैंने अपने पैसे सुरक्षित जगह पर रखे हुए हैं. एक पॉलिसी जो जीवन में सबको माननी चाहिए वो है- ऑल इज़ वेल. अगर मेरे पैसे ख़त्म भी हो जाएंगे, तो भी मैं समाज़ की सेवा करता रहूंगा. मैं बिहार के शिक्षा क्षेत्र में कुछ बदलाव लाना चाहता हूं. जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग पढ़ सकें.”

5 करोड़ का सवाल

सुशील कुमार से केबीसी में आखिरी सवाल ये सवाल पूछा गया था-

8 अक्टूबर 1868 को किस औपनिवेशिक शक्ति ने निकोबार द्वीप समूह के अधिकार अंग्रेजों को बेचकर भारत में अपनी भागीदारी समाप्त कर दी?.

A- बेल्जियम
B -इटली
C -डेनमार्क
D -फ्रांस

सुशील ने इसका जवाब ऑप्‍शन-C डेनमार्क दिया था. जो कि सही जवाब था. 

ये भी पढ़ें: KBC की इस महिला की बातें तब सुनिए, जब बहुतै हंसना हो, अमिताभ बच्चन भी पानी मांग गए!

वीडियो: KBC की इस महिला की बातें सुन, अमिताभ बच्चन हंस-हंस कर लोट-पोट हुए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement