The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Katy Perry went into space! She returned to Earth in just 11 minutes – know how much her ticket cost?

केटी पेरी अंतरिक्ष में गई ! सिर्फ़ 11 मिनट में लौट आईं धरती पर – जानिए कितना पड़ा टिकट का दाम?

आख़िरी दफ़ा ऐसा 60 साल पहले हुआ था कि किसी अंतरिक्ष यान में केवल महिलाओं ने बैठ कर उड़ान भरी हो. इससे पहले ये 1963 में हुआ था, जब रूस की वेलेंटीना टेरेश्कोवा अकेली ही अंतरिक्ष पहुंच गई थीं.

Advertisement
Katy Perry in spacesuit during Blue Origin spaceflight – space tourism, NS-31 mission
स्पेससूट में केटी पेरी: ब्लू ओरिजिन की रॉकेट से 11 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा पर निकलीं कैटी, बनीं चर्चा का केंद्र. (फोटो: सोशल)
pic
अभिनव कुमार झा
17 अप्रैल 2025 (Updated: 18 अप्रैल 2025, 05:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर आपकी उम्र आपको भारत में वोट देने की इज़ाज़त देती हो. यानी आप अठारह बरस के हो चुके हों. साथ ही आपके बैंक अकाउंट में हो मोटा पैसा. काफ़ी मोटा पैसा. और अगर आपके अंदर भी  ‘ये जवानी है दीवानी’ का एक ‘बनी’ हो. जो इम्तियाज़ अली की फ़िल्में देख एक्टिवेट हो जाता हो. जो आपसे कहता है ‘तू कोई और है, बस जानता नहीं है तू’. और फिर अपने असली वर्ज़न को जानने के लिए अक्सर आप अपना बस्ता उठा कर निकल पड़ते हों घूमने. तो दोस्त इस वीकेंड ख़ुद को जानने के लिए आप शिमला की जगह स्पेस भी जा सकते हो. बस ब्लू ओरिजिन की वेबसाइट पर जाओ और अपने लिए एक सीट बुक करा लो. और यही किया केटी पेरी ने.

केटी पेरी जो 11 मिनट में अंतरिक्ष के बॉर्डर से घूम कर लौटी

फ़र्ज़ कीजिए कि आपसे कोई सवाल पूछे ‘अंतरिक्ष पहुंचने वाली पहली महिला का नाम बताओ? अब अगर आप उस पीढ़ी से आते हैं जिनके पापा ने कभी भी ट्रेन या बस यात्रा के दौरान उन्हें दस रूपये की सामान्य ज्ञान की क़िताब दिलवाई हो. वही क़िताब जिनके काले धूसर पन्नों में कहीं एक कॉलम छपा होता था ‘विश्व में प्रथम’. और इस कॉलम में एक फ़ेहरिस्त होती थी. उन तमाम लोगों कि जिन्होंने कोई बेहद मुश्किल काम दुनिया में पहली बार किया होता था. तो फिर शायद संभव है कि आप ये आसानी से बता देंगे कि वो महिला थी ‘वेलेंटीना टेरेश्कोवा’. और आपको मिलेंगे पूरे नंबर.

लेकिन, संभावना एक और बात की है. वो ये कि इस सवाल के पूछे जाने पर आपका जवाब हो ‘केटी पेरी’. पर ये संभावना तब बनेगी जब आप उस पीढ़ी से आते हो. जिनको बचपन में खाना खाने के लिए दादी-नानी की कहानी के बजाए यूट्यूब का साथ मिला हो. या फिर उस पीढ़ी से जिनके प्लेलिस्ट में रेडियो मिर्ची के बजाए बिलबोर्ड के चार्टबस्टर्स बजते हो. वो पीढ़ी जो बात-बात पर पॉप कल्चर के रेफरेंस फेंक कर मारती हो. या वो पीढ़ी जो धर्म और जाति की जगह Swifties और BTS's ARMY के ख़ेमों में बंटी हो.

ये भी पढ़ें : कैटी पेरी के साथ स्पेस में गई महिलाओं को जान लीजिए

पर अगर आप इन दोनों में किसी भी कैटेगरी में नहीं आते हैं. और आप ‘वेलेंटीना टेरेश्कोवा’ और ‘केटी पेरी’ दोनों में किसी से भी कभी मुख़ातिब नहीं हुए है. और इतनी लंबी भूमिका पढ़ कर आपके पल्ले कुछ नहीं पड़ रहा हो. आप मन ही मन कह रहे हो ‘बातों में टहलाओ न, सीधे पॉइंट पर आओ न’. तो हम आ जाते हैं.

दरअसल 14 अप्रैल को भारतीय समय के अनुसार शाम के सात बजे एक अंतरिक्ष यान अमेरिका के वेस्ट टेक्सास  से रवाना हुआ. इसमें सवार थी छह महिलाएं. और इन्हीं में एक थी केटी पेरी. इस मिशन का नाम था NS-31. और इस विमान को अंतरिक्ष पहुंचाने की ज़िम्मेदारी उसी कंपनी के हाथों में थी जो कंपनी हमारे दरवाजे पर सिलबट्टे से लेकर बने-बनाए घर तक सब कुछ की ऑनलाइन डिलीवरी करती है. हम बात कर रहे हैं ऐमज़ॉन की. शायद ऐमज़ॉन के मालिक जेफ बेजोस लोगों के घरों तक सामान पहुंचा कर ऊब चुके थे. इसलिए उन्होंने एक रोज़ तय किया कि वो अब लोगों को अंतरिक्ष पहुंचाएंगे. और साल 2000 में उन्होंने ब्लू ओरिजिन की स्थापना की. और इसी ब्लू ओरिजिन की एक विमान न्यू शेफर्ड रॉकेट (New Shepard rocket) पर सवार हो कर कैटी पेरी पहुंची स्पेस. साथ में उनके थी पांच और महिलाएं. आख़िरी दफ़ा ऐसा क़रीबन 60 साल पहले हुआ था कि किसी अंतरिक्ष यान में केवल महिलाओं ने बैठ कर उड़ान भरी हो. इससे पहले ये 1963 में हुआ था, जब रूस की वेलेंटीना टेरेश्कोवा अकेली ही अंतरिक्ष पहुंच गई थी. और इस तरह वो अंतरिक्ष पहुंचने वाली विश्व की पहली महिला बनी थी. अब बात करते हैं केटी पेरी की.

कौन है केटी पेरी?

केटी पेरी का परिचय ये है कि वो अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर, म्यूजिशियन और स्टेज परफॉर्मर हैं. जब महज़ 9 साल की थीं तब से उन्होंने सिंगिग शुरू कर दी थी. इंस्टाग्राम पर 204 मिलियन लोग इन्हें फॉलो करते हैं. इनके कई गानों बेहद चर्चित रहे हैं. पॉप आइकॉन माइकल जैक्सन के साथ-साथ इनके नाम भी एक रिकॉर्ड है. वो ये कि इनके एक ही एल्बम के पांच गानों ने बिलबोर्ड के टॉप सांग में अपनी जगह बनाई थी. बिलबोर्ड एक अमरीकी मैगज़ीन है जो टॉप हॉलीवुड गानों की लिस्ट निकालती है. और ये गानों के पॉपुलैरिटी का एक स्थापित मानक है.

केटी थोड़ी अजीब भी हैं. एक बार एक शो में बताया कि वो अपने बैग में अपनी समकलीन सिंगर्स के बालों के गुच्छे रखती है. उन्होंने बताया- 

“मैं जब पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए गई थी, तो माइली साइरस और टेलर स्विफ्ट के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था. मैंने उन दोनों से कहा कि अपने थोड़े से बाल काटकर मुझे दे दो. मैंने उन दोनों के बालों को अपने पर्स में संभालकर रखा है. अभी तक.”

ब्लू ओरिजिन ने मानो ये तय किया कि वो उन सभी लोगों के सपने पूरे करेगी जिसने बचपन में अपने किसी रिश्तेदार या टीचर से कहा होता है “मैं बड़े होकर एस्ट्रॉनॉट बनूंगा या बनूंगी”. लेकिन, जैसे-जैसे वो बड़े हुए उन्हें समझ आया कि चाहत और क़ाबिलियत में बड़ा फ़ासला होता है. और तब उन सभी लोगों ने अपने बचपन के इस चाहत से समझौता कर लिया. पर ब्लू ओरिजिन ने उन सभी लोगों से कहा, ‘हम करते हैं प्रबंध, आप चिंता मत कीजिए’. आपके पास भले अंतरिक्ष यात्री बनने  के लिए ज़रूरी क़िताबी ज्ञान न हो. या फिर आपने सालों मेहनत करके ख़ुद को शारीरिक रूप से भी तैयार न किया हो. पर अगर चाहत है कि एक रोज़ आप वहां पहुंचे जहां ग्रैविटी भी आप से कहे कि तुम अब मेरे बस से बाहर हो. तो बस ब्लू ओरिजिन की वेबसाइट पर जाकर आप अपना टिकट कटा सकते हैं. टिकट कटाने के लिए इस वेबसाइट के रेज़र्वेशन सेक्शन में जाइए. अपना बेसिक डिटेल भरिए. जैसे नाम, पता, उम्र आदि. साथ में 500 शब्दों में अपने बारे बताइए. और फिर दीजिए पैसे.

कितने पैसे? मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ रेज़र्वेशन बुक करने की क़ीमत है 150,000 डॉलर यांनी क़रीबन 1 करोड़ 30 लाख रूपये. हालांकि ये सिर्फ़ रेज़र्वेशन कराने की क़ीमत है. पूरे सफर में कितना खर्च होगा. इसका खुलासा ब्लू ओरिजिन ने अभी तक अपनी और से नहीं किया है.

ये सिर्फ़ आर्डर बुक करने का ख़र्च है. हालांकि, अगर किसी कारणवश आप मन बदल लेते हैं. तो ये पैसा आपको वापस हो जाएगा. यानी ये सौ फ़ीसदी रिफंडेबल है. मिंट की यही रिपोर्ट न्यू यॉर्क टाइम्स के हवाले से बताती है कि 2021 में ब्लू ओरिजिन ने जब पहला टूरिस्ट यान अंतरिक्ष में भेजा था तो एक टिकट 28 मिलियन डॉलर यानी 239 करोड़ में बेचा था.

ब्लू ओरिजिन का ये अंतरिक्ष मिशन जिससे केटी पेरी अंतरिक्ष घूम कर लौटी, ख़ूब चर्चा में रहा. इसके कारण कई रहे. कुछ अच्छे, कुछ बुरे.

पहले बात अच्छे कारणों की करते हैं. इसमें जो भी क्रू मेंबर्स गई, वे सभी महिलाएं थी. इसमें केटी पेरी के अलावा जो अन्य पांच महिलाएं थी. वो थी लॉरेन सांचेज, जो जानी-मानी लेखिका हैं. उनके साथ थी गेल किंग जो पत्रकार हैं. अमांडा गुयेन सिविल राइट एक्टिविस्ट हैं. आइशा बोवे एयरोस्पेस इंजीनियर हैं और केरियन फ्लिन जो कि फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं. ये सभी वेस्ट टेक्सास से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई. और 11 मिनट में कारमान लाइन जिसे कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धरती के वायुमंडल और अंतरिक्ष के बीच का बॉर्डर माना गया है. उसे टक से छू कर वापस आ गई.

Katy Perry with all-female Blue Origin crew, spaceflight highlights star singer among notable women
केटी के साथ इस सफ़र में थीं लॉरेन सांचेज,गेल किंग,अमांडा गुयेन,आइशा बोवे और केरियन फ्लिन. (फोटो: सोशल)

अब आते उन कारणों पर जिस वजह से इस पूरे तामझाम की आलोचना हुई. दरअसल, ये पूरा कार्यक्रम बेहद कम समय के लिए था. और इस यात्रा से विज्ञान को भी कुछ ख़ास हासिल नहीं होने वाला था. इसी वजह से सोशल मीडिया जनता ने इस ट्रिप के ख़ूब मज़े लिए. एक यूजर ने लिखा केटी पेरी ने दस मिनट में इतना कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) रिलीज़ कर दिया जितना अरबों लोग धरती पर जीवन भर में करते हैं.

ख़ैर, कहते हैं पैसों से ख़ुशी नहीं ख़रीदी जा सकती. लेकिन, आप अंतरिक्ष जाने का टिकट अब ख़रीद सकते हैं. और वही किया केटी पेरी ने.

वीडियो: हैरी पॉटर सीरीज़ में 'स्नेप' का रोल एक अश्वेत एक्टर को मिला तो बवाल कट गया

Advertisement

Advertisement

()