एके फोट्टी सेवन ले के रोड पर 'टहिल' रहे हैं आतंकी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जिन दो आतंकियों ने हमला किया था, उनकी फोटो कैद हो गई है सीसीटीवी कैमरे में.
Advertisement

फोटो - thelallantop
टेरेरिस्टों को एके-47 लेकर दौड़ते हुए देखा है? जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जिन दो आतंकियों ने हमला किया था, उनकी फोटो कैद हो गई है सीसीटीवी कैमरे में.
खुफिया एजेंसियों ने एक हमलावर की पहचान खुदवानी के रहने वाले एक नौजवान के तौर पर की है. 18-19 साल का लड़का है. पिछले साल जून में घर छोड़कर वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ गया था. ये बातें खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने बताई हैं. रविवार को अनंतनाग बस स्टैंड पर दो पुलिस वालों की हत्या में वह शामिल था.
https://youtu.be/VqIrB_5J780?t=6s
तस्वीरों में दो नौजवान एके-47 राइफल लिए हुए खानाबल-पहलगाम रोड पर दिखाई दे रहे हैं. यह जगह श्रीनगर से 52 किलोमीटर दूर है. उनमें से एक कार के पास खड़ा है और दूसरा बैग लेकर कार तक आ रहा है.
अनंतनाग में बीते कई दिनों से आतंकियों की हरकतें बढ़ी हैं. दो दिनों में दो हमले हुए हैं और 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है. अनंतनाग में इसी महीने विधानसभा उपचुनाव होने हैं.