कपिल शर्मा के कैफे पर हमला करने वाला बंधु मान सिंह सेखों कौन है?
इस साल जुलाई में कपिल शर्मा के कैफे का उद्घाटन हुआ. तब से अब तक तीन बार कैफे पर फायरिंग हो चुकी है.

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे के बाहर हुई फायरिंग केस के एक आरोपी को दिल्ली पुलिस ने 28 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया है. आजतक के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम बंधु मान सिंह सेखों है. अधिकारियों ने बताया कि सेखों का संबंध गोल्डी बराड़ से है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग नेटवर्क का हिस्सा है.
कनाडा में कपिल शर्मा ने कुछ महीने पहले एक कैफे खोला था. उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद उनके कैफे पर फायरिंग हो गई. कपिल के कैफे पर अब तक तीन बार हमला हो चुका है. कनाडा में कैफे पर हमले के बाद सेखों भारत भाग आया था. उसे हथियारों के साथ पकड़ा गया. केंद्रीय एजेंसियां अब उसकी गतिविधियों, संपर्कों और हमलों के पीछे की सप्लाई चेन की जांच कर रही हैं.
अधिकारियों के अनुसार, सेखों ने उन शूटरों के लिए हथियार और व्यवस्था की थीं, जिन्होंने कैप्स कैफे को निशाना बनाया. इन हमलों में किसी को चोट नहीं आई. गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया वीडियो में इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली थी. इंडिया टुडे टीवी को सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा एक हथियार नेटवर्क का भंडाफोड़ करने और 4 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद सेखों की पहचान हुई. सेखों ने स्वीकार किया कि उसने शूटरों को बंदूकें और कार उपलब्ध कराई थीं.
पुलिस अब यह जांच रही है कि सेखों ने विदेश में बैठे लोगों से कैसे तालमेल बनाया और क्या भारत या कनाडा में और भी लोग सक्रिय हैं. पूछताछ का मुख्य फोकस गोल्डी बराड़ के नेटवर्क और हमलों के पीछे के मकसद जानने पर होगा.
एक अधिकारी ने मीडिया को बताया,
“उसके पास से एक चीनी पिस्तौल और कारतूस मिले हैं. साजिश में उसकी भूमिका और विदेशियों से उसके संबंधों की आगे जांच की जा रही है.”
एक वीडियो में सेखों उच्च दर्जे के हथियारों के साथ पोज़ देता दिखता है. अधिकारियों ने कहा कि ऐसे हथियार अक्सर ड्रोन के ज़रिए या गुप्त रास्तों से भारत में लाए जाते हैं.
वीडियो: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर तीसरी बार फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकी?


