The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kanpur minor tortured for money another accused arrested who allegedly tied brick to private part

कानपुर में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट से ईंट बांधने वाला भी पकड़ा गया, आठवीं गिरफ्तारी

UP की Kanpur पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. उन्होंने कथित तौर पर नाबालिग के साथ मारपीट की, बुरी तरह टॉर्चर किया. घटना का वीडियो वायरल हुआ था.

Advertisement
kanpur minor tortured for money another accused arrested who allegedly tied brick to private part
12 लड़कों के खिलाफ केस दर्ज (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
11 मई 2024 (Updated: 11 मई 2024, 03:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ दिन पहले पैसों के लिए एक नाबालिग छात्र को टॉर्चर करने का मामला सामने आया था (Kanpur Minor Torture UP). पुलिस ने उस आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है जिसने कथित तौर पर पीड़ित के प्राइवेट पार्ट में ईंट बांधी थी. नाबालिग छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई थी. आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए थे. मामले में अब भी चार आरोपी फरार हैं.

आजतक से जुड़े रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में अरेस्ट हुए आठवें आरोपी का नाम अनुज वर्मा है. वो प्रतापगढ़ के सांगीपुर में छिपा था. DCP RS गौतम ने बताया कि बाकी चार आरोपी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छिपे हुए हैं और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जुटी हुई है.

एग्जाम की तैयारी करने आया था

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़का कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी करने इटावा से कानपुर कोचिंग क्लास जॉइन करने आया था. कोचिंग में वो कुछ सीनियर लड़कों से मिला जिन्होंने उसे ऑनलाइन बेटिंग खेलने के लिए 20 हजार रुपये दिए थे. 

बदले में दो लाख रुपये मांगे

पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने खेल में सारे पैसे गंवा दिए जिसके बाद आरोपी छात्र उससे 2 लाख रुपये मांगने लगे. जब नाबालिग पैसे नहीं लौटा सका तो उसे कमरे में बंद करके पीटा गया. घटना से जुड़े वीडियो में आरोपी पीड़ित को लात-घूसे मारते दिख रहे हैं. एक वीडियो में एक शख्स उसके बाल जलाते हुए दिख रहा है. नाबालिग को नंगा कर उसके प्राइवेट पार्ट में ईंट भी बांधी गई थी. आरोप है कि ये टॉर्चर कई दिनों तक चला.

बाद में पीड़ित ने अपने घरवालों को मामले की जानकारी दी. आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई. फिर 4 मई को घटना के वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एक्शन लिया. काकादेव थाने में FIR दर्ज हुई. 12 लड़कों के नाम शामिल किए गए. सबसे पहले अरेस्ट हुए छह आरोपियों में तनय चौरसिया, अभिषेक कुमार वर्मा, योगेश विश्वकर्मा, संजीव कुमार यादव, हरगोविंद तिवारी और शिवा त्रिपाठी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कार वर्कशॉप में नाबालिग के साथ टॉर्चर, प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर डाला, हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी गैंग बनाकर एक फ्लैट में रहते थे और भोले-भाले छात्रों को फंसाकर उन्हें धमकाते और ब्लैकमेल करते थे.

वीडियो: BJP से निलंबित सीमा पात्रा पर 8 साल तक घर में आदिवासी महिला को टॉर्चर करने का आरोप

Advertisement