The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kangna Ranaut threatens Karni Sena, says she is also a Rajput

कंगना रनौत ने करणी सेना के साथ 'जैसे को तैसा' किया है

आदत से लाचार करणी सेना ने कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' को धमकाया था. कंगना भी कम नहीं निकलीं.

Advertisement
Img The Lallantop
कंगना रनौत की फिल्म मर्णिकर्णिका को करणी सेना ने धमकी दी. जवाब में कंगना ने करणी सेना को धमकी दी.
pic
स्वाति
18 जनवरी 2019 (Updated: 18 जनवरी 2019, 08:48 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कंगना रनौत और करणी सेना, दोनों में कॉमन क्या है? नहीं, क अक्षर का मेरा नाम  नहीं. कॉमन है जाति. राजपूत. इस कॉमन कनेक्शन की डिस्कवरी खुद कंगना ने की है. उन्होंने कहा है कि करणी सेना को याद रखना चाहिए. कि वो यानी कंगना 'भी' राजपूत हैं. तो अगर करणी सेना उनसे टकराएगी, तो वो उसको बर्बाद कर देंगी. इस धमकी-जवाबी धमकी का बैकग्राउंड है मणिकर्णिका. कंगना की आने वाली फिल्म. ये सब हो रहा है क्योंकि मणिकर्णिका रिलीज हो रही है रोहित खिलनानी NDTV के एंटरनेटमेंट एडिटर हैं. उन्होंने ट्वीट किया है एक. इसी में कंगना का करणी सेना को दिया गया ये जवाब लिखा है. मणिकर्णिका जनवरी में रिलीज हो रही है. इस पीरियड फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई बनी हैं. करणी सेना को इस फिल्म से तकलीफ़ है. क्योंकि उन्होंने खुद से ही राजपूतों की मान-मर्यादा का ठेका उठाया हुआ है. पद्मावत के टाइम का उनका ड्रामा याद ही होगा सबको. सो उन्होंने मर्णिकर्णिका की टीम को चिट्ठी भेजी. लिखा कि अगर फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की छवि खराब की गई या उन्हें किसी अंग्रेज से प्यार करते हुए दिखाया गया, तो बुरा अंजाम भुगतना होगा. ध्यान दीजिए- अगर.  इसी आधार पर करणी सेना ने फिल्म की रिलीज़ के खिलाफ प्रदर्शन करने की धमकी दी है. इसी पर रोहित खिलनानी ने कंगना से प्रतिक्रिया मांगी. उन्होंने कहा-
चार इतिहासकारों ने मणिकर्णिका को सर्टिफाई किया है. हमारे पास सेंसर बोर्ड का भी सर्टिफिकेट है. करणी सेना को ये बता दिया गया है. फिर भी वो लोग मुझे तंग कर रहे हैं. अगर वो परेशान करते रहे, तो उन्हें याद रखना चाहिए. मैं भी राजपूत हूं. मैं उनमें से हर एक को बर्बाद कर दूंगी.
धमकी देने वाले ने और उससे निपटने वाले ने, दोनों ने राजपूतों के नाम की दुकान लगाई हुई है. मानो कोई राजपूत न हो, तो करणी सेना धमकाने और तंग करने के लिए फ्री होगी. बहन, स्टैंड लेने के लिए राजपूत होना ज़रूरी नहीं. यकीन मानो, जाति से कुछ नहीं होता. नीचे देखिए, हमारी टीम ने 'मणिकर्णिका' के ट्रेलर पर क्या रिव्यू दिया था.
साउथ की फिल्मों में हंसाने वाले ब्रह्मानंदन दिल की बीमारी से लड़ रहे हैं

Advertisement

Advertisement

()