The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kangna Ranaut Slapped by cisf ...

Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान के बारे में एक-एक बात पता चल गई

Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली Kulwinder Kaur को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
Kangna Ranaut
कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान CISF में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थी. (PTI/India Today)
pic
कमलजीत संधू
font-size
Small
Medium
Large
6 जून 2024 (Updated: 7 जून 2024, 03:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF गार्ड ने थप्पड़ (Kangana Ranaut Slapped) मारा. जिस महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मारा उनका नाम कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) है. कुलविंदर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है. घटना के तुरंत बाद उन्हें हिरासत ले लिया गया था. उनसे पूछताछ की जा रही है. 

कौन है Kulwinder Kaur?

कुलविंदर CISF में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. उनकी ड्यूटी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थी. जहां आरोप है कि चेकिंग के दौरान उन्होंने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है.  इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना से पहले तक उनका सर्विस रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उनकी 15 साल की सर्विस में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है. उनकी गिनती अच्छी महिला जवानों में की जाती रही है. पिछले दो साल से वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ही तैनात थीं. 35 साल की कुलविंदर पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं. कुलविंदर कौर के पति भी CISF में हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. 

यह भी पढ़ें: 'यही औकात है...', CISF जवान का भाई बोला तो कंगना की बहन ने पूरे पंजाब को ही लपेट लिया

कंगना ने आरोप लगाया है कि है महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें किसान आंदोलन पर दिए उनके बयान की वजह से थप्पड़ मारा है.

इस घटना के बाद कुलविंदर कौर का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि वो कंगना के किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयान से आहत थीं. 2021 में किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने कहा था कि आंदोलन में शामिल महिलाएं 100-100 रुपये लेकर धरने पर बैठने आती हैं. 

कुलविंदर का कहना है कि उस दौरान उनकी मां भी किसान आंदोलन में शामिल थीं. इसी वजह से उन्होंने कंगना को थप्पड़ मारा. एयरपोर्ट से आए कुलविंदर के वीडियो में वो कह रही हैं,

“कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपये लेकर महिलाओं आंदोलन में बैठी थी. क्या ये बैठेंगी वहां जाकर. मेरी मां बैठी थी वहां”

इसके अलावा उनके बारे में एक और अहम जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि कुलविंदर के भाई किसान नेता हैं. वो किसान मजदूर संघर्ष कमेटी में संगठन सेक्रेटरी हैं. 

वीडियो: Mandi Election Results 2024: BJP की कंगना रनौत को मिली जीत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement