The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kangana ranaut slapped cisf co...

Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान पर आई बड़ी जानकारी, पता है क्या हुआ है?

Kangana Ranaut को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने की आरोपी हैं CISF कॉन्सटेबल Kulwinder Kaur. घटना के बाद Kulwinder Kaur को सस्पेंड कर दिया गया था.

Advertisement
kangana ranaut slapped cisf constable kulwinder kaur transfer bengaluru suspension
Kangana Ranaut को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के बाद Kulwinder Kaur का एक वीडियो सामने आया था. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
मुरारी
3 जुलाई 2024 (Published: 05:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kangana Ranaut को थप्पड़ (Kangana Ranaut Slapped) मारने की आरोपी CISF कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर (CISF Constable Kulwinder Kaur) के बारे में कई सारी जानकारियां आई हैं. बताया जा रहा है कि कुलविंदर कौर का ट्रांसफर बेंगलुरु कर दिया गया है. ये भी जानकारी है कि वो अभी भी सस्पेंड चल रही हैं और उनके ऊपर विभागीय जांच चल रही है. न्यूज एजेंसी ANI ने CISF के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया,

"BJP सांसद कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्सटेबल अभी भी सस्पेंड हैं और उनके खिलाफ अभी भी विभागीय जांच चल रही है."

इधर, इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े जगदीप सिंह दीप की रिपोर्ट के मुताबिक कुलविंदर कौर का ट्रांसफर बेंगलुरु किया जा चुका है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कुलविंदर कौर अभी भी सस्पेंड ही हैं और उनका ट्रांसफर बेंगलुरु में CISF की रिजर्व बटालियन में किया गया है.

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान के बारे में एक-एक बात पता चल गई

इससे पहले, CISF ने 6 जून को कुलविंदर कौर को सस्पेंड किया था. इसके साथ ही कुलविंदर कौर के खिलाफ जांच भी शुरु हो गई थी. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में कुलविंदर कौर के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी.

Kangana Ranaut-Kulwinder Kaur थप्पड़ कांड

कुलविंदर कौर ने 6 जून को कथित तौर पर कंगना रनौत को तब थप्पड़ मारा था, जब वो दिल्ली की फ्लाइट में बैठने जा रही थीं. इसके बाद कुलविंदर कौर का एक बयान भी सामने आया था. उनका कहना था कि वो किसान आंदोलन पर दिए गए कंगना के बयान से आहत थीं. दरअसल, 2021 में किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने कहा था कि आंदोलन में शामिल महिलाएं 100-100 रुपये लेकर धरने पर बैठने आती हैं.

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली जवान गांधी परिवार से साथ दिखी? सच बहुतों को पचेगा नहीं

कुलविंदर ने कहा था कि आंदोलन में उनकी मां भी शामिल थीं और इसी वजह से उन्होंने कंगना को थप्पड़ मारा. कुलविंदर का एक वीडियो भी सामने आया था. इस वीडियो में वो कह रही थीं,

"कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपये लेकर महिलाएं वहां आंदोलन में बैठी थीं. क्या ये बैठेंगी वहां जाकर. मेरी मां बैठी थी वहां."

इधर, जानकारी आई थी कि इस घटना से पहले तक कुलविंदर कौर का सर्विस रिकॉर्ड अच्छा था. 15 साल की सर्विस में इस तरह का कोई मामला नहीं आया था. उनकी गिनती अच्छी महिला जवानों में की जाती रही थी. 

वीडियो: संसद में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के किस इंटरव्यू का जिक्र किया, सुनकर कंगना खड़ी हो गईं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement