The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kangana Ranaut slams food delivery service Zomato for playing referee in feud between her and Diljit Dosanjh

कंगना दिलजीत को भूलकर ज़ोमैटो पर क्यों बिगड़ गईं?

कंगना ने जोमैटो से क्यों कहा- बहुत रेफरी बनते थे, कहीं सड़क पे न आ जाना.

Advertisement
Img The Lallantop
शुक्रवार को सुबह-सुबह ही कंगना रानौत ने जोमैटो की क्लास लगा दी.
pic
अमित
18 दिसंबर 2020 (Updated: 18 दिसंबर 2020, 06:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ का झगड़ा अभी आप भूले नहीं होंगे. वही वाला, जिसमें दिलजीत ने कंगना रनौत को ट्विटर पर ऐसे जवाब दिए कि उनकी ट्विटर पर वाह-वाह होने लगी. हालांकि बहुत से लोग कंगना के साथ भी खड़े दिखे. तबसे लेकर आज तक कंगना और दिलजीत ट्विटर पर भिड़ते नजर आ ही जाते हैं. लेकिन इस बार दिलजीत के बहाने कंगना ने निशाना जोमैटो पर लगाया है. आप कहेंगे कि कंगना और दिलजीत के बीच ये जोमैटो कैसे आ गया. आइए पूरा मामला समझाते हैं.
सबसे पहले आज की खबर जानिए
कंगना रनौत ने शुक्रवार को जोमैटो के बिजनेस को लेकर एक ट्वीट किया है. उनका कहना है
मैंने जोमैटो का ट्विटर हैंडल देखा है, ये मेरे और दिलजीत दोसांझ के बीच रेफरी बनते रहते हैं. इन्होंने मुझे खुलआम बुली किया. दिलजीत के चलाए कंगना रेप के ट्रेंड को सपोर्ट किया. हम (दिलजीत और कंगना) एक इंडस्ट्री में काम करते हैं, आज लड़ेंगे कल एक हो जाएंगे, तुम अपना देखो हमारे चक्कर में सड़क पे मत आ जाना भाई जोमैटो.

जोमैटो कब बना कंगना-दिलजीत के बीच रेफरी
असल में जब कंगना और दिलजीत के बीच ट्विटर पर महायुद्ध छिड़ा हुआ था. जोमैटो के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट हुआ, जो शायद कंगना को बुरा लग गया. चूंकि दिलजीत ने कंगना के ट्वीट का जवाब पंजाबी में दिया था. ऐसे में दिलजीत की तर्ज पर ही जोमैटो ने ट्वीट करके पूछ लिया - इक गल दस्सो, आज डिनर विच की खाओगे.' मतलब एक बात बताओ, आज डिनर में क्या खाओगे. हालांकि फिलहाल ये ट्वीट जोमैटो के ट्विटर हैंडल पर मौजूद नहीं है लेकिन ये ट्वीट तब काफी वायरल हुआ था.
Sale(674)
कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर चले महायुद्ध में जौमैटो ने भी ट्वीट का तड़का लगाने की कोशिश की थी.

कंगना और दिलजीत का क्या पंगा है
किसान आंदोलन को लेकर एक बुज़ुर्ग महिला पर किया गया कंगना का ट्वीट इस कदर वायरल हुआ था कि आम आदमी के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे थे. पहले हिमांशी खुराना, फिर प्रिंस नरूला और दिलजीत दोसांझ भी भड़क गए. दिलजीत ने कंगना को नसीहत दी कि ‘किसी को इतना अंधा नहीं होना चाहिए’. कंगना को उनकी इस बात का इतना बुरा लगा कि वो बिफर पड़ी. रिप्लाई करते हुए कंगना ने भाषा की मर्यादाओं को पार कर दिया. दिलजीत और कंगना की ये ज़ुबानी जंग इतनी बढ़ गई थी कि ट्विटर पर दोनों जमकर ट्रेंड होने लगे थे. अगर आपको पूरे पंगे के बारे में जनना है तो यहां क्लिक 
करके हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं.

Advertisement