The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kangana Ranaut lands in troubl...

कंगना को लीगल नोटिस: सात दिन में बिलकिस दादी से माफ़ी मांगो, वरना केस दर्ज होगा

कंगना ने ट्वीट में दादी को पैसे लेकर प्रोटेस्ट करने वाली कहा था.

Advertisement
Img The Lallantop
कंगना के ट्वीट कर एक और बवाल खड़ा कर दिया. जिसके बाद उन्हें नोटिस भेजा. फोटो - ट्विटर
pic
यमन
2 दिसंबर 2020 (Updated: 2 दिसंबर 2020, 06:17 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कंगना और कंट्रोवर्सी का हाथ और दस्ताने जैसा साथ है. और इसमें ऊपर से ट्विटर भी जुड़ जाए, तो बवाल होना पक्का है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. दरअसल, देश में फार्मर्स प्रोटेस्ट चल रहे हैं. शाहीन बाग प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने वाली बिलकिस बानो भी यहां पहुंची. शाहीन बाग प्रोटेस्ट के दौरान ये 'दादी' नाम से काफी फेमस हुई थी. कंगना ने 'दादी' पर ही कुछ उल्टा-सीधा कह डाला.
कंगना ने 'दादी' पर एक ट्वीट किया. जो कि फेक न्यूज़ की कैटेगरी में आता है. जिसके लिए ट्रोल भी हुईं.  कंगना ने एक वृद्ध महिला की फोटो शेयर करते हुए कहा कि वो शाहीन बाग प्रोटेस्ट में शामिल होने वाली बिलकिस बानो ही है. दावा करते हुए ये तक कह डाला कि बानो 100 रुपए में प्रोटेस्ट में शामिल हो जाती हैं.
लोगों ने कंगना को बताया कि ये फेक न्यूज़ है. यहां तक कहा कि दादी से माफी मांगों. मजबूरन, कंगना को ट्वीट डिलीट करना पड़ा. पर कंगना के ट्वीट डिलीट करने तक ये बात ट्विटर से बाहर फैल चुकी थी. और फैली भी आग की तरह. इसी मुद्दे पर अब कंगना को लीगल नोटिस मिला है.
पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर लॉयर हाकम सिंह. फोटो - फाइल
पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर लॉयर हाकम सिंह. फोटो - फाइल

भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर लॉयर ने कंगना को लीगल नोटिस भेजा है. इनका नाम है हाकम सिंह. लॉयर होने के साथ-साथ ये सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. बताते हैं आपको कि नोटिस में क्या था. हाकिम लिखते हैं,
एजिटेशन करना हर व्यक्ति का संवैधानिक हक है. लेकिन अपने कमेन्ट के कारण आप ने ना सिर्फ दादी, बल्कि देश की बाकी महिलाओं का भी अपमान किया है. इसलिए आपको माफी मांगनी होगी.
इस नोटिस के तहत कंगना को अगले सात दिनों में माफी मांगनी होगी. अगर ऐसा नहीं करती, तो उनपर डिफेमेशन का केस रजिस्टर होगा. किसान आंदोलन के मद्देनजर कंगना कई लोगों से भीड़ चुकी है. ये बात छुपी नहीं है कि कैसे पंजाब म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के आर्टिस्टस आगे आकर किसान आंदोलन को सपोर्ट दे रहे हैं. इन्हीं में कुछ नाम जैसे जसबीर जस्सी, हिमांशी खुराना, सर्गुण मेहता ने भी कंगना को सोच समझकर बोलने की हिदायत दी है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement