कंगना को लीगल नोटिस: सात दिन में बिलकिस दादी से माफ़ी मांगो, वरना केस दर्ज होगा
कंगना ने ट्वीट में दादी को पैसे लेकर प्रोटेस्ट करने वाली कहा था.
Advertisement

कंगना के ट्वीट कर एक और बवाल खड़ा कर दिया. जिसके बाद उन्हें नोटिस भेजा. फोटो - ट्विटर
कंगना ने 'दादी' पर एक ट्वीट किया. जो कि फेक न्यूज़ की कैटेगरी में आता है. जिसके लिए ट्रोल भी हुईं. कंगना ने एक वृद्ध महिला की फोटो शेयर करते हुए कहा कि वो शाहीन बाग प्रोटेस्ट में शामिल होने वाली बिलकिस बानो ही है. दावा करते हुए ये तक कह डाला कि बानो 100 रुपए में प्रोटेस्ट में शामिल हो जाती हैं.
लोगों ने कंगना को बताया कि ये फेक न्यूज़ है. यहां तक कहा कि दादी से माफी मांगों. मजबूरन, कंगना को ट्वीट डिलीट करना पड़ा. पर कंगना के ट्वीट डिलीट करने तक ये बात ट्विटर से बाहर फैल चुकी थी. और फैली भी आग की तरह. इसी मुद्दे पर अब कंगना को लीगल नोटिस मिला है.

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर लॉयर हाकम सिंह. फोटो - फाइल
भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर लॉयर ने कंगना को लीगल नोटिस भेजा है. इनका नाम है हाकम सिंह. लॉयर होने के साथ-साथ ये सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. बताते हैं आपको कि नोटिस में क्या था. हाकिम लिखते हैं,
एजिटेशन करना हर व्यक्ति का संवैधानिक हक है. लेकिन अपने कमेन्ट के कारण आप ने ना सिर्फ दादी, बल्कि देश की बाकी महिलाओं का भी अपमान किया है. इसलिए आपको माफी मांगनी होगी.इस नोटिस के तहत कंगना को अगले सात दिनों में माफी मांगनी होगी. अगर ऐसा नहीं करती, तो उनपर डिफेमेशन का केस रजिस्टर होगा.
किसान आंदोलन के मद्देनजर कंगना कई लोगों से भीड़ चुकी है. ये बात छुपी नहीं है कि कैसे पंजाब म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के आर्टिस्टस आगे आकर किसान आंदोलन को सपोर्ट दे रहे हैं. इन्हीं में कुछ नाम जैसे जसबीर जस्सी, हिमांशी खुराना, सर्गुण मेहता ने भी कंगना को सोच समझकर बोलने की हिदायत दी है.A legal notice has been issued to actress Kangna Ranaut for defaming an old lady by fake tweet. Punjab and Haryana High court advocate Hakam Singh asked Kangna to apologize within 7 days. pic.twitter.com/afsTvfYNNj
— Sensitive Singh (@PunYaab) December 1, 2020