The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kangana Ranaut Deleted post on...

कंगना रनौत ने PM मोदी को बताया 'अल्फा मेल्स का बाप', फिर किसी ने फोन करके पोस्ट डिलीट करवा दिया

कंगना बात तो कूटनीति की कर रही थीं, लेकिन कहना क्या चाह रही थीं, यह तो वही बता सकती हैं. क्योंकि उनका यह पोस्ट खुद बीजेपी ही हजम नहीं कर पाई.

Advertisement
Kangana Ranaut
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत. (India Today)
pic
सौरभ
15 मई 2025 (Published: 10:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में वो ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना कर रही थीं. लेकिन भाषा एक बार फिर आड़े आ गई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को कंगना को फोन करना पड़ गया. इस बात की जानकारी भी खुद कंगना ने दी. उन्होंने X पर बताया कि नड्डा ने उन्हें ट्रंप पर किए गए पोस्ट को हटाने के लिए कहा है. यह पहला मामला नहीं है जब कंगना के बयानों पर काबू पाने के लिए आलाकमान को आगे आना पड़ा.

कंगना रनौत के पोस्ट पर फिर बवाल

15 मई की दोपहर ट्रंप का एक बयान आया. जिसमें वह एप्पल के CEO टिम कुक को भारत में iPhone का प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर हड़का रहे थे. इस पर कंगना को कुछ ज्यादा ही गुस्सा आ गया. उन्होंने X पर लिखा,

"इस प्यार के खत्म होने की वजह क्या हो सकती है?

1. वो अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया का सबसे पसंदीदा नेता भारतीय प्रधानमंत्री हैं. 
2. ट्रंप का दूसरा टर्म है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री का तीसरा.
3. बिना शक ट्रंप एक 'अल्फा मेल' हैं, लेकिन हमारे पीएम तो सभी अल्फा मेल के बाप हैं.

आपको क्या लगता है? ये पर्सनल जलन है या कूटनीतिक असुरक्षा?"

Kangana
कंगना ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.

कंगना बात तो कूटनीति की कर रही थीं, लेकिन कहना क्या चाह रही थीं, यह तो वही बता सकती हैं. क्योंकि उनका यह पोस्ट खुद बीजेपी ही हजम नहीं कर पाई. इसका नतीजा, कुछ देर बाद कंगना एक और पोस्ट लिखा,

"राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं वह ट्वीट डिलीट कर दूं जिसमें मैंने कहा था कि ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में मैन्युफैक्चरिंग न करने को कहा था. मुझे खेद है कि मैंने अपनी एक निजी राय पोस्ट कर दी. निर्देश के अनुसार, मैंने तुरंत उसे इंस्टाग्राम से भी हटा दिया."

ट्रंप ने किस पर बयान पर भड़की थीं कंगना?

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक व्यापारिक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्होंने एप्पल के CEO टिम कुक से कहा है कि वह नहीं चाहते कि भारत में iPhone का प्रोडक्शन किया जाए. यह टिप्पणी एप्पल की विस्तार योजनाओं की चर्चा के दौरान आई, जिसे ट्रंप भारत से हटाकर कहीं और ले जाना चाहते दिखे.

उन्होंने कहा,

"मैंने (टिम कुक से) उनसे कहा, मेरे दोस्त, मैं तुम्हारा बहुत ख्याल रख रहा हूं. तुम 500 अरब डॉलर लेकर आ रहे हो, लेकिन अब सुन रहा हूं कि तुम भारत में हर जगह प्रोडक्शन कर रहे हो. मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में निर्माण करो. हां, अगर तुम भारत की मदद करना चाहते हो तो कर सकते हो, क्योंकि भारत दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है, और वहां कुछ बेचना बहुत मुश्किल है."

इसी बयान पर कंगना ने ट्रंप का मजाक उड़ाया था. जिसे उनकी ही पार्टी ने डिलीट करवा दिया.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Apple CEO टिम कुक को डोनाल्ड ट्रम्प की सलाह, कंगना रनौत को डिलीट करना पड़ गया ट्वीट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement