इस बार कंगना अपनी मिमिक्री करने वाली सलोनी पर गरमा गईं, फिर से ख़राब भाषा इस्तेमाल की
ऐसा क्या कर दिया था सलोनी ने?
Advertisement

सलोनी गौर कॉमिक आर्टिस्ट हैं और कंगना की मिमिक्री के लिए उनकी ख़ास पहचान है. लेकिन कंगना को अपनी मिमिक्री अच्छी नहीं लगी और वो सलोनी पर भड़क गई हैं. (फोटो- Social Media/PTI)
कंगना हिमाचल प्रदेश जैसे प्राकृतिक खूबसूरती वाले प्रदेश से आती हैं. लिहाजा मनुष्य की प्राकृतिक क्रियाओं का सहारा लेते हुए कंगना ने सलोनी के वीडियो पर कमेंट किया –Kangana Runout talks to Siri pic.twitter.com/x5bKQidnbp
— Saloni Gaur (@salonayyy) December 17, 2020
“बाज़ार में मेरे मलत्याग (Excretion का हिंदी अनुवाद) के लिए भी जगह है. मैम, मेरा मतलब आपके लुक से नहीं है. ये तो मेरे बारे में आपके विचार हैं, जो बासी हैं और सड़ांध मार रहे हैं. इस लिहाज से मैं इसे अपना मलत्याग ही कहूंगी. मेरे नाम से काम लेने और इसे बेचने के लिए मैं आपको पूरे नंबर देती हूं. लीजेंड्स की टट्टी भी बिकती है. (Legends shits also sells)”
धड़ाधड़ कमेंट आने लगे. एक यूज़र ने मजनू भाई का सहारा लिया. किसे ट्रोल करने के लिए, ये नहीं पता.There is a market for my excretion also, I don’t mean your looks ma’am, it is your perception of me rotting and stinking, in that aspect it qualifies to be my excretion, I give you full marks for successfully impersonating that and selling it also, LEGENDS shits also sells 👍
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 18, 2020
एक यूज़र ने लिखा कि साब जो असल लीजेंड होते हैं, वो ख़ुद को लीजेंड नहीं कहते.Alelelele.... Panaut ko bura laga?? 😏😏 pic.twitter.com/41qvvRa2Cu
— Sheldon young (@Sheldon36658471) December 18, 2020
कोई भी मुद्दा और कंगना का ट्वीट..@KanganaTeam But legends dont call themselves legends. Hence proved. You are no legend. @salonayyy is.
— khamakha (@silencekills_me) December 18, 2020
— Abhijot Singh (@Abhijot017) December 18, 2020बोले चूड़ियां, बोले 'कंगना'.. कंगना इधर लगातार सुर्खियों में हैं. पहले किसान आंदोलन में हिस्सा ले रही महिला के लिए बोल दिया वे पैसा लेकर आंदोलनों में जाती हैं. इस पर आंदोलन कर रहे किसानों और सिख सेलेब्रिटीज़ ने भी कंगना को आड़े हाथों लिया था. फिर कंगना का एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ से लंबा-चौड़ा ट्विटर वॉर चला. और अब वो सलोनी गौर से उलझ गई हैं.