The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kangana Hits Out Saloni Gaur For Doing Her Mimicry, Says Even Legend Shits Also Sell

इस बार कंगना अपनी मिमिक्री करने वाली सलोनी पर गरमा गईं, फिर से ख़राब भाषा इस्तेमाल की

ऐसा क्या कर दिया था सलोनी ने?

Advertisement
Img The Lallantop
सलोनी गौर कॉमिक आर्टिस्ट हैं और कंगना की मिमिक्री के लिए उनकी ख़ास पहचान है. लेकिन कंगना को अपनी मिमिक्री अच्छी नहीं लगी और वो सलोनी पर भड़क गई हैं. (फोटो- Social Media/PTI)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
18 दिसंबर 2020 (Updated: 18 दिसंबर 2020, 07:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हां तो ख़बर ये है कि कंगना रनौत ने फिर ट्वीट किया है. इस बार दिलजीत को निशाने पर नहीं लिया. फिर किसे? सलोनी गौर को. कॉमिक आर्टिस्ट, जिनकी कंगना की मिमिक्री काफी पसंद की जाती है. 17 दिसंबर को सलोनी ने एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वो कंगना के गेटअप और एक्सेंट में हैं और ‘सिरी’ से पूछ रही हैं कि ‘बेस्ट एक्ट्रेस कौन?’ देखिए. कंगना हिमाचल प्रदेश जैसे प्राकृतिक खूबसूरती वाले प्रदेश से आती हैं. लिहाजा मनुष्य की प्राकृतिक क्रियाओं का सहारा लेते हुए कंगना ने सलोनी के वीडियो पर कमेंट किया –
“बाज़ार में मेरे मलत्याग (Excretion का हिंदी अनुवाद) के लिए भी जगह है. मैम, मेरा मतलब आपके लुक से नहीं है. ये तो मेरे बारे में आपके विचार हैं, जो बासी हैं और सड़ांध मार रहे हैं. इस लिहाज से मैं इसे अपना मलत्याग ही कहूंगी. मेरे नाम से काम लेने और इसे बेचने के लिए मैं आपको पूरे नंबर देती हूं. लीजेंड्स की टट्टी भी बिकती है. (Legends shits also sells)”
धड़ाधड़ कमेंट आने लगे. एक यूज़र ने मजनू भाई का सहारा लिया. किसे ट्रोल करने के लिए, ये नहीं पता. एक यूज़र ने लिखा कि साब जो असल लीजेंड होते हैं, वो ख़ुद को लीजेंड नहीं कहते. कोई भी मुद्दा और कंगना का ट्वीट.. बोले चूड़ियां, बोले 'कंगना'.. कंगना इधर लगातार सुर्खियों में हैं. पहले किसान आंदोलन में हिस्सा ले रही महिला के लिए बोल दिया वे पैसा लेकर आंदोलनों में जाती हैं. इस पर आंदोलन कर रहे किसानों और सिख सेलेब्रिटीज़ ने भी कंगना को आड़े हाथों लिया था. फिर कंगना का एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ से लंबा-चौड़ा ट्विटर वॉर चला. और अब वो सलोनी गौर से उलझ गई हैं.

Advertisement