'दिलवाले' का सीक्रेट आउट, अजय देवगन ने किया काजोल का रोल!
जैकी श्रॉफ के लौंडे का भी मजाक उड़ा दिया.
Advertisement

फोटो - thelallantop
शाहरुख खान, काजोल की पिच्चर आई है 'दिलवाले'. करोड़ों कमा रही है. कुछ देखके खुश हो रहे हैं. कुछ फीलिंग एंग्री हो गए हैं. लेकिन 'शुद्ध देसी एंडिंग' वालों की अलग ही पिच्चर चल रही है. 'दिलवाले' फिल्म पर स्पूफ बना दिया. स्टंटवाले. वायरल हो रिया है. तो हमने भी लपक लिया, ओनली फॉर यू.
स्पूफ में 'दिलवाले' फिल्म के एक्टर वरुण धवन, कृति शेनन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी के भी मजे ले लिए हैं. यहां तक तो ठीक था. लेकिन कृति शेनन के पहले एक्टर जैकी श्रॉफ के लौंडे टाइगर को भी लपेट मारा है. मल्लब कह रहे हैं, 'अच्छा है वरुण की दाढ़ी है. हीरो-हीरोइन का आसानी से पता चल जाएगा.'
