The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • jugaad video for Welding viral Instagram reel

खाली डिब्बे से करके दिखा दी वेल्डिंग, मोबाइल कैमरे का ऐसा यूज देख कंपनी माथा पकड़ लेगी!

गजब दिमाग लगाया है

Advertisement
mobile jugaad viral
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
pic
रवि पारीक
25 अप्रैल 2023 (Updated: 25 अप्रैल 2023, 02:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ये दुनिया अजब-गजब लोगों से भरी हुई है. सबका काम करने का अपना-अपना तरीका होता है. कोई काम को सीधे तरीके से करता है तो कोई अपना जुगाड़ू दिमाग लगाकर (Indian Jugaad Videos Viral On Internet) कर लेता है. इससे जुड़े कई सारे वीडियोज सामने आते रहते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज (Social Media Viral Videos) काफी देखे जाते हैं.  अब ऐसा ही एक और वीडियो बंपर वायरल हो रहा है. इसमें एक बंदे ने अजब दिमाग लगाकर गजब का जुगाड़ किया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक रील काफी देखी जा रही है. इस बंदे ने वेल्डिंग करने के लिए जो दिमाग लगाया है, उसे देख हर कोई भौंचक्का रह गया है. बंदे ने कागज का एक खाली डिब्बा लिया. उसके बीच में अपना मोबाइल इस तरह से सेट किया कि वेल्डिंग भी हो जाए और लाइट आंखों में भी ना पड़े. अब वो बिना काला चश्मा लगाए वेल्डिंग भी कर लेता है और आंखों को भी नुकसान नहीं पहुंचता. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

वीडियो काफी देखा जा रहा है. लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि जुगाड़ तो ठीक है लेकिन इससे मोबाइल का कैमरा लेंस खराब हो जाएगा.' किसी ने लिखा कि इससे बढ़िया तो एक चश्मा ही खरीद लेता.' इससे पहले एक किसान का ऐसा ही जुगाड़ वायरल हुआ था. उसने बीयर की खाली बोतल से जानवर भगाने का मस्त जुगाड़ कर लिया था. जुगाड़ का वीडियो काफी देखा गया था. अगर आपने मिस कर दिया हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. कुल मिलाकर लोगों को तो वेल्डिंग का ये जुगाड़ गजब लगा. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: महिलाओं ने बेंगलुरु साड़ी सेल में किया झगड़ा, सोशल मीडिया ने नफ़रत दिखा डाली

Advertisement

Advertisement

()