जॉनी डेप ने 'वाराणसी' में खाना खाकर 49 लाख रुपये की टिप दे दी!
'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फेम एक्टर जॉनी डेप इस इंडियन रेस्टोरेंट में महज 5 घंटे रुके

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) ने हाल ही में ‘वाराणसी’ (Varanasi) में 49 लाख रुपये का खाना खाया. इससे पहले कि आप ये सवाल करें कि जॉनी डेप वाराणसी कब आए, तो आपको बता दें कि हम यहां बर्मिंघम (Birmingham) के एक रेस्टोरेंट की बात कर रहे हैं, जिसका नाम वाराणसी है. ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ फेम एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) गिटारिस्ट जेफ़ बेक (Jeff Beck) के साथ हाल ही में बर्मिंघम के इस इंडियन रेस्टोरेंट में पहुंचे.
ऐसा बताया जा रहा है कि वहां उन्होंने लगभग 49 लाख रुपये खर्च किए. उस रेस्टोरेंट में दोनों ने करी का मजा लिया और जाते हुए वेटर्स के लिए एक बड़ी टिप दे गए. बर्मिंघम के इंडियन रेस्टोरेंट में जॉनी डेप और जेफ़ बेक ने करी के अलावा कई और भारतीय डिशेज के साथ कॉकटेल और रोज़ शैंपेन का लुत्फ उठाया. डेली मेल के मुताबिक उन्होंने इस दौरान 50 हजार पाउंड (लगभग 49 लाख रुपये) खर्च किए.
वाराणसी (Varanasi) रेस्टोरेंट ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जॉनी डेप और जेफ़ बेक के आने पर खुशी जताते हुए लिखा,
"इस ग्रह पर सबसे चर्चित शख्स अभी कल रात हमारे साथ डिनर के लिए आए! जॉनी डेप और जेफ़ बेक की मौजूदगी में हमें बड़ी खुशी हुई! क्या अद्भुत और बेहतरीन अनुभव रहा. केवल वाराणसी रेस्टोरेंट में!"
रेस्टोरेंट के ऑपरेशंस डायरेक्टर मो हुसैन ने आईटीवी न्यूज सेंट्रल को बताया कि जॉनी डेप और उनकी टीम को रेस्टोरेंट का खाना बहुत पसंद आया. हुसैन ने बताया कि इस बीच जॉनी डेप रेस्टोरेंट के स्टाफ और बाकी लोगों से भी मिले. उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और सबका अभिवादन किया.
बता दें कि जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी अम्बर हर्ड के बीच चल रहे मानहानि के केस पर हाल ही में फैसला आया है. जॉनी डेप ने साल 2018 में द वॉशिंगटन पोस्ट में पब्लिश हुए एक आर्टिकल को लेकर अम्बर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था. जॉनी डेप की पूर्व पत्नी अम्बर हर्ड ने साल 2018 के इस आर्टिकल में खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया था. इस केस में जॉनी डेप की जीत हुई है. इस समय जॉनी डेप एक म्यूजिकल टूर पर हैं. इस टूर के दौरान ही उन्हें यूके में जेफ़ बेक के साथ कई बार देखा गया है.
वीडियो- जॉनी डेप-ऐम्बर हर्ड मानहानि मामले में ऐम्बर हर्ड ने क्या कहा?